Fastag Scam: सोशल मीडिया पर एक खबर जोरों-शोरों से रफ्तार पकड़ रही है जिसमे बताया जा रहा है फास्टैग से जुड़ा काफी हैरान करने वाला मामला, जहां एक व्यक्ति घर पर ही बैठा रहा और उसके फास्टैग से पैसे कट गए (Fastag Scam)। इस खबर से सभी हैरान है लेकिन अभी इस बात का पता लगाना मुश्किल है की इस खबर मे कितनी सच्चाई है। इस खबर को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स में जमकर बहस हो रही है।
सोशल मीडिया एक ऐसी दुनिया है जिसमें कभी मनोरंजन, कभी कुछ अहम बाते, कभी किसी की बुराई या भलाई या तो कुछ ना कुछ चीजों की बहस चलती ही रही है। इन बहस का मुख्य कारण खबरे होती हैं लेकिन हम उपयोगकर्ताओ को इस बात मे चयन करने में परेशानी होती है की कौन सी खबर सही है और कौन सी खबर जूठी है वहीं ये खबर को लेकर अब सभी चिंतित है व इस खबर को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बहस भी हो रही है।
यह भी पढें: चेक करें अपने स्टेटस को और जानिए कितना होगा IPO GMP?
कैसे काम करता है Fastag?
भारत में टोल टैक्स चुकाने के लिए प्रणाली में काफी बदलाव किए गए है जिसमे इस बदलाव का एक हिस्सा Fastag भी है। यह एक ऐसी सुविधा है जिसमे कही भी आपको रुक कर, घंटों लाइन मे लगकर टोल टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा बस वाहन के एक सामने वाले कांच पर एक बारकोर्ड की पर्ची चिपकी होती है जिससे स्कैन किया जाता है और जो भी राशि होती है टोल टैक्स के बारकोर्ड द्वारा बैंक से काट ली जाती है।
Fastag Scam: क्या है मामला?
Fastag Scam खबर के अनुसार एक शख्स अपने घर में आराम कर रहा था तभी उसके फोन पर एक मैसेज आया की उसके बैंक से टोल टैक्स द्वारा पैसे कट दिए गए है। जिस क्षेत्र से शख्स का टैक्स कटा है, उसके अनुसार तो शख्स बहुत दिनों से उस मार्ग पर गया ही नहीं है। शख्स यह मैसेज देख कर काफी हैरान रह गया। क्योंकि वह घर पर बैठा था, ऐसे में फास्टैग से पैसे कैसे कट सकते हैं।
यह भी पढें: OnePlus ने लॉन्च की स्टाइलिश Buds और Watch, जानें इसके और भी फीचर्स के बारे में
सोशल मीडिया के प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा…
इस Fastag Scam घटना का शिकार हुए शख्स का नाम सुंदर दीप है तथा उन्होंने जानकारी देते हुए सोशल मीडिया के प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा की ”हाय! @FASTag_NETC जब मैं घर पर आराम कर रहा हूँ और इस महीने उस रास्ते से यात्रा भी नहीं की है, तो पैसे कैसे कट गए. ये क्या हो रहा है?” यह पोस्ट उन्होंने अपने एक्स अकाउंट @volklub से ट्वीट करते हुए फास्टैग को टैग करके जानकारी दी है।
इस खबर से सोशल मीडिया के यूजर्स में बहस
Fastag Scam की यह खबर ऐसी है की इसमे यकीन करना थोड़ा मुश्किल सा लग रहा है लेकिन आज के डिजिटल युग मे जहां बड़े बड़े स्कैम हो सकते हो तो यह तो फिर हो ही सकता है और यही बात सभी यूजर्स को अपने तरफ आकर्षित कर रही है। इस खबर से सोशल मीडिया के यूजर्स इसलिए बहस कर रहे है क्योंकि कुछ यूजर को यह सही घटना लग रही है जिसके चलते वे उस शख्स को सद्भावना दे रहे है वही कुछ यूजर्स इसे सोशल मीडिया मे फेमस होने की ट्रिक भी बता रहे है। पर सच्चाई कया है इसका अभी कुछ पता नहीं चला है।
यह भी पढें: जाने कैसे छतीसगढ़ के इस यूट्यूबर की हुई दर्दनाक मौत