सोशल मीडिया की दुनिया में एक प्रमुख नाम व मशहूर इन्फ्लुएंसर इंशा घई कालरा एक जानी मानी हस्ती हैं।

 मशहूर इन्फ्लुएंसर इंशा घई कालरा और उनके पति अंकित कालरा इंस्टाग्राम पर अपनी मजेदार कपल रील्स के लिए मशहूर हैं।

 कपल इंस्टाग्राम पर अपनी आकर्षक और मजेदार जोड़ी रीलों के लिए जाने जाते थे तथा इसी के कारण उनके काफी फॉलोवर्स भी हैं। 

इंशा घई के इंस्ट्रगरम में 726K फॉलोवर्स हैं तथा सोशल मीडिया में लोग इन्हे काफी हद तक पसंद करते हैं।

कॉमेडी रील्स के लिए जाने जाने वाले कपल अंकित और इंशा ने फरवरी 2023 में शादी की थी। 

 इंशा घई कालरा के पति अंकित कालरा का 19 अगस्त 2024 को 29 साल की उम्र में निधन हो गया है।

 दोस्त, रिश्तेदार और फैंस 29 वर्षीय अंकित कालरा के निधन की खबर पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि वो अब इस दुनिया में नहीं हैं।

पत्नी इंशा घई ने अभी मौत की वजह का कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन सभी फैंस ने यह आशंका जताई है की अंकित को साइलेंट हार्ट अटैक आया है।

 इंशा घई ने 20 अगस्त 2024 को रक्षा बंधन के एक दिन बाद इंस्टाग्राम पर इस दुखद खबर की जानकारी पोस्ट द्वारा दी।

 इंशा ने पोस्ट में बताया कि अंकित का जन्म 24-3-1995 को हुआ था और वह 19-8-2024 को इस दुनिया को छोड़कर चले गए। 

जाने इमीटेशन ज्वेलरी प्रसंदीदा महिलाओ के लिए उन्हे रखने के लिए कुछ छोटे-छोटे उपाय।