दर्शन थुगुदीप, जिन्हें दर्शन के नाम से जाना जाता है, एक भारतीय कन्नड़ अभिनेता हैं।

ऐसी अफवाह है की दर्शन थुगुदीप की गर्लफ्रेंड पवित्रा गौड़ा है लेकिन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते के बारे मे कुछ नहीं बताया है।

पवित्रा गौड़ा पेशे से कन्नड़ फिल्म एक्ट्रेस है, वे अपने इंस्टाग्राम पर वह खुद को मॉडल, फैशन डिजाइनर और बुटीक की मैनेजिंग डायरेक्टर भी बताती हैं। 

दर्शन थुगुदीप की इन अफवाहों के बीच बता दे की दर्शन की शादी हो चुकी है व उनकी पत्नी विजया लक्ष्मी दर्शन है।  

दर्शन को उनके फैन रहे रेणुकास्वामी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था जो की उन्ही का बहुत बड़ा फैन था।

रेणुकास्वामी ने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा को आपत्तिजनक मैसेज भेजे थे, इसके बाद एक गैंग ने दर्शन के कहने पर उसका अपहरण करके उसकी हत्या कर दी।

इस गैंग हत्या के मामले मे पुलिस ने दर्शन और पवित्रा गौड़ा समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया था। 

इस गिरफ़्तारी के बाद एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें दर्शन को जेल में ‘VIP सुविधा’ मिल रही है 

इस तस्वीर मे कुछ अन्य कैदियों के साथ दर्शन एक हाथ मे कॉफी और दूसरे हाथ से सिगरेट पीते नज़र आए है। 

कर्नाटक सरकार ने इस मामले में जांच पुलिस को सौंपी थी, इसके बाद बेंगलुरू के परप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल के 7 जेल अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

आखिर किस कारण से डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने विराट को दी फिल्मों में ना आने की सलाह?