4 साल बाद 5 जुलाई 2024 को मिर्जापुर सीजन 3 आया और फेंस का इंतजार खत्म हुआ, लेकिन ये सीजन लोगों को खुश करने मे नाकामयाब रहा। 

सीजन 3 में दर्शकों ने पहले और दूसरे सीजन के हिसाब से कमी महसूस की है तथा इस सीरीज के किरदारों ने अपनी भूमिका उस तरह नहीं निभाई जितनी दर्शकों ने उम्मीद की थी।  

'मिर्जापुर 3' के निर्माताओं ने प्राइम वीडियो पर शो के प्रीमियर के दो महीने बाद शुक्रवार, 30 अगस्त को शो का बोनस एपिसोड रिलीज़ किया।

इस एपिसोड को दिव्येंदु शर्मा द्वारा निभाए गए मुन्ना भैया की वापसी के रूप में प्रचारित किया गया है, यह तीसरे सीज़न से हटाए गए दृश्यों का एक संग्रह निकला।

मिर्जापुर 3 को मिले ठंडे रिस्पॉन्स के बाद फैन्स ने अगले पार्ट को लेकर अपनी-अपनी थ्योरी शेयर करनी शुरू कर दी थी, हर किसी की थ्योरी मुन्ना त्रिपाठी पर आकर रुक जा रही थी।  

एपिसोड की शुरुआत मुन्ना त्रिपाठी से होती है, जो शो में उन्हें वापस लाने के लिए प्रशंसकों की बार-बार की गई मांगों को संबोधित करते हैं।

मुन्ना भैया पर हमला हो जाने के कारण उनकी मृत्यु हो गई थी, लेकिन इस बोनस एपिसोड के जरिए सभी को लगा की शायद तक सीजन-4 मे मुन्ना भैया की वापसी होगी।

इस शो का सीज़न 4 उम्मीद से पहले आने वाला है, जिससे दर्शकों के दिलों से सीजन 3 का खराब रिव्यू बाहर निकल सके।

बोनस एपिसोड के लास्ट होते होते मुन्ना भईया ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे सभी दर्शकों का दिल टूट गया और मुन्ना भैया के आने की उम्मीद भी खत्म हो गई।   

मुन्ना भईया ने कहा की “चलिए चलते हैं, हमारा टाइम हो गया है. घबराइए मत लौटते रहेंगे..शर्त सिर्फ एक है…मिर्जापुर के लिए प्यार बना रहना चाहिए।”

गली बॉय से फ़ेम सिद्धांत की नई फिल्म का ट्रेलर हुआ लॉन्च