iPhone16 Series: कैमरे को सीधा करने के अलावा भी बहुत से नए फीचर्स के साथ एप्पल ने लोगों को दिया तोहफा

iPhone16 Series
iPhone16 Series, image via: Apple Official

iPhone16 Series: 9 सितंबर सोमवार को Apple ने iPhone 16 सीरीज को Its Glowtime इवेंट में लॉन्च कर दिया है। इसके फीचर में कई सारे बदलाव के साथ नए फीचर्स को भी जोड़ा गया है। इस सीरीज में सबसे महंगे और कम कीमत वाले फोन दोनों ही शामिल हैं। तो जानते है इस नई सीरीज के बारे में और इसके फीचर क्या हैं।

भारत में हुआ लॉन्च

Apple कंपनी ने अपने लेटेस्ट सीरीज को भारत में लॉन्च किया है और यह सीरीज के प्री ऑर्डर 13 सितंबर से शुरू होंगे। जो 20 सितंबर से आपके लिए उपलब्ध रहेगा। इस नए iPhone 16 सीरीज में Apple Intelligence फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है। यह नए सीरीज के 4 मॉडल हैं –

  • iPhone 16
  • iPhone 16 Plus
  • iPhone 16 Pro
  • iPhone 16 Pro Max

इस सीरीज में किये गए हैं लेटेस्ट अपडेट

इस iPhone16 Series में लेटेस्ट अपडेट किए हैं जिसमें इसकी काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। इस सीरीज के आईफोन को लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 अपडेट के साथ लॉन्च किया गया है जिससे OS भी मिलेगा और इसके साथ ही कंपनी ने लेटेस्ट A18 सीरीज चिपसेट को सेट किया गया है। यह OpenAI से आसानी से ChatGPT तक पहुँचने की सुविधा के साथ प्रस्तुत है।

यह भी पढें:- इन 3 कंपनियों का खुलने वाला है आईपीओ, जानिए पूरी जानकारी

iPhone16 Series कलर ऑप्शन

इस iPhone 16 सीरीज के मॉडल में आपको 4 कलर ऑप्शन मिलेगा –

  • iPhone 16 – अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, व्हाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट.
  • iPhone 16 Pro – डेजर्ट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम और ब्लैक टाइटेनियम.
iPhone16 Series
iPhone16 Series, image via: Apple Official

iPhone16 Series के फीचर्स

इस मॉडल में आप Dynamic Island का फीचर देख पाएंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस iPhone16 Series में शानदार फ्रंट कैमरे भी मिल रहे हैं और साथ ही इसकी बैटरी लंबे समय तक चलने वाली होगी जिसमें आपको 4,676mAh की बैटरी मिलेगी।

इस iPhone 16 सीरीज के आईफोन में कैमरा के फीचर्स के बारें मे बताए तो इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें यूज़र्स पाएंगे की यह डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जा रहा है जिसमें  12 मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस लगा हुआ है।

डिस्प्ले फीचर्स

इस iPhone 16 सीरीज के में नए फीचर्स देखने को मिलते है जो आपको एक अलग एक्सपीरियंस देंगे। इस सीरीज के 4 आईफोन के डिस्प्ले फीचर्स के बारें में –

  • iPhone 16 –  6.1 इंच डिस्प्ले
  • iPhone 16 Plus – 6.7 इंच डिस्प्ले
  • iPhone 16 Pro –  6.3 इंच डिस्प्ले
  • iPhone 16 Pro Max – 6.9 इंच डिस्प्ले
iPhone16 Series
iPhone16 Series, image via: Apple Official

कीमत और स्टोरेज ऑप्शन

इस iPhone16 Series की कीमत और स्टोरेज ऑप्शन की बात की जाए तो इसकी कीमत और स्टोरेज ऑप्शन भारत में –

1. iPhone 16 – 

  • iPhone 16 –  128GB – 79,900
  • iPhone 16 – 256GB – 89,900
  • iPhone 16 –  512GB – 1,09,900

2. iPhone 16 Plus – 

  • iPhone 16 Plus – 128GB – 89,900
  • iPhone 16 Plus –  256GB – 99,900
  • iPhone 16 Plus  – 512GB – 1,19,900

यह भी पढें:- 7 महीने के बच्चे के पेट से निकला 800 ग्राम का भ्रूण, डॉक्टर भी हुए हैरान

3. iPhone 16 Pro – 

  • iPhone 16 Pro – 128GB – 1,19,900
  • iPhone 16 Pro –  256GB –  1,29,900
  • iPhone 16 Pro- 512GB – 1,49,900
  • iPhone 16 Pro –  1TB – 1,69,900

4. iPhone 16 Pro Max – 

  • iPhone 16 Pro Max – 256GB –1,44,900
  • iPhone 16 Pro Max – 512GB –1,64,900
  • iPhone 16 Pro Max – 1TB –1,84,900
poranika image
Poranika Singh

Scroll to Top