PN Gadgil Jewelers IPO GMP: इन 3 कंपनियों का खुलने वाला है आईपीओ, जानिए पूरी जानकारी

PN Gadgil Jewelers IPO GMP
PN Gadgil Jewelers IPO GMP, image via: Freepik

PN Gadgil Jewelers IPO GMP: PN Gadgil Jewelers Ltd ने कारोबार सत्र के दूसरे दिन अर्थात मंगलवार, 10 सितंबर को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को सब्सक्रिप्शन के लिए खोल दिया है। इस PN Gadgil Jewelers IPO GMP की अंतिम तिथि 12 सितंबर है अर्थात निवेशक इसमे 10 सितंबर से लेकर 12 सितंबर तक बोली लगा सकते हैं। इस IPO के माध्यम से कंपनी का लक्ष्य 1,100 करोड़ रुपये जुटाना है। आइए इस कंपनी और इनके इस IPO के बारे में और अधिक जानकारी जानें।

1832 से चली आ रही है विरासत

PN गाडगिल ज्वैलर्स कंपनी महाराष्ट्र में आभूषण क्षेत्र में एक लीडिंग कंपनी है, जो BIS-रजिस्टर्ड आभूषण दुकानों के लिए भारत के सबसे बड़े बाजारों में से एक है। कंपनी सोने, चांदी, प्लेटिनम और हीरे के आभूषणों की एक डिटेल्ड सीरीज पेश करती है, जो अलग-अलग मूल्य सीरीज और अवसरों के लिए उपयुक्त है। यह कंपनी ऐतिहासिक ‘PN गाडगिल’ ब्रांड का विस्तार है, जिसकी विरासत 1832 से चली आ रही है।

केवल 1 नहीं तीन कंपनियों के खुलने जा रहे हैं IPO

यह सत्र कुछ निवेशकों के लिए काफी अच्छा जाने वाला है व यह सत्र मानिए निवेशकों के लिए IPO की बाढ़ लाने वाला है क्योंकि इस बार केवल एक ही सत्र में एक या दो नहीं बल्कि तीन-तीन कंपनियों के IPO खुलने जा रहे हैं जिसमें PN Gadgil Jewelers, SPP Polymers और Trafiksol ITS Technologies Limited के IPO शामिल हैं। इनमें PN Gadgil Jewellers मेन बोर्ड का IPO है, जबकि दोनों SPP Polymers और Trafiksol ITS Technologies Limited SMI बोर्ड के IPO हैं।

यह भी पढें- डाइमेंसिटी के नए चिपसेट के साथ Realme इस दिन दुनिया में लॉन्च करने जा रहा है नया मोबाईल 

कंपनी यहाँ से जुटाएगी राशि

कंपनी PN Gadgil Jewelers IPO GMP से ताजा पूंजी और प्रमोटरों और अन्य विक्रय शेयरधारकों के द्वितीयक शेयरों की बिक्री के संयोजन के माध्यम से 1,100 करोड़ रुपये की राशि जुटाएगी जिसका उपयोग कंपनी बहीखातों पर कुछ कर्ज का अग्रिम भुगतान करना और अन्य सामान्य विस्तार पहल करने में करेगी। कंपनी का लक्ष्य 1100 करोड़ रुपये से अधिक जुटाना है और इस फंड का इस्तेमाल पूरे महाराष्ट्र में फुटप्रिंट बढ़ाने और नए स्टोर खोलने के लिए किए जाने की उम्मीद है।

PN Gadgil Jewelers IPO GMP: कितना है प्राइस बैंड?

कंपनी 17,708,334 शेयरों का नया निर्गम और 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 5,208,333 शेयरों की बिक्री की पेशकश करेगी। घोषणा करते हुए कंपनी ने बताया की उन्होंने सोमवार 9 सितंबर, 2024 को संपन्न बोली से एंकर निवेशकों से पहले ही 330.00 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। PN Gadgil Jewelers का पब्लिक इश्यू 31 शेयरों के लॉट साइज के साथ 456-480 रुपये के प्राइस बैंड पर उपलब्ध हैं।

इन कंपनियों ने लिया हिस्सा

एंकर निवेशकों में ICICI Prudential Life Insurance Company, Mirae Asset Mutual Fund, TATA Mutual Fund, Société Générale, Axis Mutual Fund, Goldman Sachs (Singapore) और HDFC Mutual Fund जैसे कई कंपनियों ने हिस्सा लिया है। इन एंकर निवेशकों को कंपनी ने 6,874,999 इक्विटी शेयर अर्थात 28.93 प्रतिशत हिस्सा अलॉट किया हैं।

यह भी पढें- चेक करें अपने स्टेटस को और जानिए कितना होगा IPO GMP?

कितने की है उम्मीद?

कंपनी ने इस IPO में 50% शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) को, 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) को और 35 फीसदी शेयर खुदरा निवेशकों को आवंटित किया है। PN Gadgil Jewelers का IPO ग्रे मार्केट में भी काफी जोरदार एक्शन में है तथा इनके शेयर ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 240 रुपये के आसपास हैं। फिलहाल इनके शेयरों 480 रुपये के ऊपरी प्राइसबैंड से करीब 50% अधिक है अर्थात ग्रे मार्केट इस समय में इस IPO के करीब 50 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ लिस्टिंग की उम्मीद कर रहा है।

कितना करना होगा निवेश?

अगर किसी निवेशक को PN Gadgil Jewelers IPO GMP में निवेश करना है तो खुदरा निवेशकों को 31 शेयरों के एक लॉट के लिए न्यूनतम 14,880 रुपये निवेश करने होंगे। छोटे गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए, न्यूनतम निवेश आकार 14 लॉट (434 शेयर) के लिए 2.08 लाख रुपये हैं, जबकि बड़े गैर-संस्थागत निवेशकों को 68 लॉट (2,108 शेयर) के लिए 10.12 लाख रुपये की आवश्यकता होगी। कंपनी का वित्त वर्ष 2023 में कुल प्रॉफिट 23.7 करोड़ रुपये था, जो पिछले साल के मुकाबले 34.8 फीसदी ज्यादा था।

IPO सें जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां:- 

  • कंपनी ने IPO को सब्सक्रिप्शन के लिए 10 सितंबर को खोल दिया है।
  • इस IPO के लिए सब्सक्रिप्शन 12 सितंबर तक रहेगा अर्थात इसकी अंतिम तिथि 12 सितंबर है।
  • इस IPO के माध्यम से कंपनी 1,100 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।
  • कंपनी का पब्लिक इश्यू 31 शेयरों के लॉट साइज के साथ 456-480 रुपये के प्राइस बैंड पर उपलब्ध है।
  • कंपनी ने 9 सितंबर, 2024 को संपन्न बोली से एंकर निवेशकों से पहले ही 330.00 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।
  • कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)  मे 240 रुपये के आस- पास हैं।

यह भी पढें- Cardiac Arrest: जानें युवाओं में क्यों बढ़ रहा है हार्ट अटैक का खतरा

indiahugenews.com

Scroll to Top