NTPC Green Energy IPO: NTPC Green Energy ने की IPO की घोषणा, शेयरों में आई तेजी

NTPC Green Energy IPO
NTPC Green Energy IPO, image via: Freepik and official site

NTPC Green Energy IPO: साल की सबसे ताकतवर और प्रभावशाली IPO लाने का दावा करते हुए कंपनी NTPC Green Energy के शेयर ने अपनी तेजी शेयर बाजार में दिखाई वो भी IPO की घोषणा के कुछ ही घंटों के बाद। इस कंपनी के शेयरों ने बुधवार को 3.45 फीसदी की बढ़त के साथ 428.45 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार किया। ऐसी बढ़त को देख कर कहा जा सकता है की अभी केवल कंपनी ने IPO की सूचना दी है लेकिन जब इसका सब्सक्रिप्शन होगा तो यह कितना प्रभावशाली होगा? अनुमान है की नवंबर के पहले हफ्ते में इसका IPO खुल सकता है।

NTPC Green Energy IPO: शेयर बाजार का चला जादू

18 सितंबर को बाजार बंद होने के बाद NTPC ने घोषणा की थी की उसकी सब्सिडियरी कंपनी NTPC Green Energy IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर फाइल किया है। इस सूचना के बाद कंपनी के शेयर एक्शन में दिखे जिसके बाद इनके शेयरों ने तो शेयर बाजार पर अपना जादू सा ही बना लिया। किसी और शेयर को अपने से आगे नहीं बढ़ने दिया हालांकि कुछ समय के लिए यह थोड़ा सपाट भी नज़र आया लेकिन कारोबारी दिन के समाप्त होते-होते यह इंट्रा डे हाई के करीब पहुच गया।

यह भी पढें: 59.41 गुना ओवरसब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुए शेयर, जाँच करें अपने शेयर की आवंटन स्थिति

क्या है NTPC का लक्ष्य?

सन 1975 में स्थापित, NTPC का लक्ष्य दुनिया की सबसे बड़ी और सर्वश्रेष्ठ विद्युत कंपनी बनना है। NTPC के पास व्यापक पुनर्वास और पुनर्स्थापन और CSR नीतियां हैं जो विद्युत परियोजनाओं की स्थापना और विद्युत उत्पादन के मुख्य व्यवसाय के साथ भली-भांति एकीकृत है। कंपनी के 84.5% शेयर पूंजी भारत सरकार के पास है, इसलिए NTPC कंपनी एक सरकारी कंपनी है। NTPC की मुख्य गतिविधियां बिजली संयंत्रों की स्थापना और कोयला आधरित तथा गैस आधारित बिजली संयंत्रों के माध्यम से बिजली उत्पादन हैं।

पहले नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन के नाम से जाना जाता है इस कंपनी को

NTPC कंपनी ने बिजली व्यापार और बिजली वितरण के अलावा जल विद्युत संयंत्रों के निर्माण और जल विद्युत उत्पादन में भी विविधता लाई है। इस कंपनी को पहले नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन के नाम से जाना जाता था। भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के स्वामित्व में एक भारतीय केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (PSU) है, जो बिजली उत्पादन और अन्य गतिविधियों में लगा हुआ है। PSU का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।

इतने करोड़ का किया ड्राफ्ट दाखिल

NTPC की सहायक कंपनी NTPC Green Energy ने बुधवार 18 सितंबर को 10,000 करोड़ रुपये के IPO (NTPC Green Energy IPO) के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट दाखिल किया। इनके अनुसार कंपनी केवल नए शेयर जारी करेगी और मौजूदा शेयर धारक कोई हिस्सेदारी नहीं बेचेंगे। यह फाइलिंग ऐसे समय में हुई है जब बिजली उत्पादक कंपनियां ग्रीन एनर्जी पर बड़ा दांव लगा रहे हैं। सबसे बड़ी बिजली उत्पादन करने वाली कंपनी NTPC की क्षमता लगभग 53,651 मेगावाट है तथा इसका मुख्यालय नई दिल्ली ने हैं।

यह भी पढें: बिड़ला ने खरीदे कर्ज में डूबी VI के शेयर, जानें कितने की ली हिस्सेदारी

इतने रुपये जुटाएगी यह कंपनी

ड्राफ्ट पेपर के अनुसार, NTPC Green Energy IPO के माध्यम से कंपनी कम से कम 10,000 करोड़ रुपये जुटाएगी। इन 10,000 करोड़ रुपये में से 7500 करोड़ रुपये के जरिए कंपनी बकाये कर्ज का भुगतान करेगी तथा वित्त वर्ष 2024-25 में 4000 करोड़ रुपये और 2025-26 में 3500 करोड़ रुपये बकाया कर्ज चुकाया जाएगा। बाकी बचे रकम को कंपनी जनरल कॉरपोरेट पर्पस और विस्तार पर खर्च करेगी। इन सभी उद्देश्यों के साथ ही कंपनी अपना IPO आरंभ करेगी।

कैसा है कंपनी का स्तर

कंपनी के शेयर तो बहुत अच्छे स्तर पर चल रहे हैं वही राजस्व की बात करें तो फाइनेंशियल वर्ष 2024 में, NTPC ग्रीन एनर्जी ने ₹1,962.6 करोड़ के राजस्व पर ₹ 344.7 करोड़ का निवल लाभ अर्जित किया, जो स्थिर फाइनेंशियल परफॉर्मेंस को दर्शाता है। वित्तीय वर्ष 2025 की पहली तिमाही के लिए, कंपनी ने ₹138.6 करोड़ का निवल लाभ और ₹578.4 करोड़ का राजस्व रिपोर्ट किया, जो इसकी निरंतर विकास गति को दर्शाता है जिससे कहा जा सकता है की कंपनी एक अच्छे स्तर को बनाए रखने में कायम है।

यह भी पढें: अनिल अंबानी को मिली राहत, NCLAT ने दूसरी याचिका की खारिज

poranika image
Poranika Singh

Scroll to Top