Bengaluru Mahalakshmi Murder Case: हत्यारे ने की आत्माहत्या, सुसाइड नोट और डायरी से हुये कई खुलासे

Bengaluru Mahalakshmi Murder Case
Bengaluru Mahalakshmi Murder Case, image via: Social Media

Bengaluru Mahalakshmi Murder Case: बेंगलुरू महालक्ष्मी मर्डर केस में एक बड़ा खुलासा होने की खबर आ रही है जिसमें महालक्ष्मी के साथ कातिल का आखिर क्या रिश्ता था व इस कारणों से उसने महालक्ष्मी का खून कर दिया है और अब उसने किस कारण से आत्महत्या कर ली? शादी का प्रस्ताव, तीखी नोकझोंकझों, कई अफेयर और गुस्से के कारण कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में महालक्ष्मी की नृशंस हत्या हुई। महालक्ष्मी की हत्या बहुत बेदर्दी से हुई थी जिसके बाद कातिल ने उसके मृत शव के कुल 59 टुकड़े किए थे।

हत्या कर किये थे 59 टुकड़े

दरअसल यह Bengaluru Mahalakshmi Murder Case का मामला एक 29 वर्षीय महिला महालक्ष्मी दास का है जिसकी हत्या कर उसके 59 टुकड़े कर दिए गए और उसे फ्रिज में रख दिया गया यह टुकड़े इतनी बुरी तरह सड़ चुके थे की इन शवों के टुकड़ों से कीड़े निकल रहे थे। जानकारी के अनुसार युवती की हत्या 15 दिन पहले ही कर दी गयी थी और उसके टुकड़े कर फ्रिज में रख दिए गए थे। यह मामला तब सामने आया, जब पीड़िता के पड़ोसियों ने दुर्गंध आने की शिकायत की तथा यह मामला 3-4 सितंबर का हैं।

यह भी पढें: ED ने किया चीन के नापाक इरादों का पर्दाफाश, भारत द्वारा चाइना पहुचाए जा रहे थे करोड़ों रुपए

Bengaluru Mahalakshmi Murder Case: कौन है खून का आरोपी

महालक्ष्मी के खून का आरोपित मुक्तिरंजन राय असल में एक मॉल में महालक्ष्मी का बॉस था और एक झगड़े के बाद उसने अपनी प्रेमिका की हत्या करके उसके शव को महिला के बाथरूम में ही धारदार ब्लेड से काटकर फ्रिज में रखा था। पुलिस को जब Bengaluru Mahalakshmi Murder Case के कातिल का पता लगा तो वो उसे गिरफ्तार करने दूसरे राज्य पहुंची लेकिन जैसे ही पुलिस कातिल तक पहुंची, तो उन्हें उसकी लाश मिली कातिल ने खुद भी हत्या करने के पश्चात कुछ दिनों बाद आत्महत्या कर लिया था।

आरोपी के पास पुलिस को मिला डायरी और डेथ नोट

पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला की हत्या के बाद कातिल ने खुद अपने भाई को महालक्ष्मी के हत्या की बात बताई थी जिसके बाद पुलिस ने अपनी तलाश तेज की। तलाश के दौरान पुलिस को सूचना मिली की कातिल मुक्तिरंजन ओडिसा में है। 25 सितंबर को पुलिस को भद्रक शहर में मुक्ति रंजन रॉय का शव मिला, मुक्ति ने सुसाइड कर लिया था। आरोपी के पास पुलिस को एक डायरी और डेथ नोट मिला। इन सभी चीज को देख कर पुलिस खुद ही अचंभित थी। 

दुशिरी थाने में मामला दर्ज

आत्महत्या के एक दिन पहले ही Bengaluru Mahalakshmi Murder Case में कातिल मुक्तिरंजन अपने ओडिशा के फंडी गांव मे आया था जिसके बाद 24 सितंबर को रात को वह बैक से कलही चला गया व उसके दूसरे ही दिन यानि 25 सितंबर को अगले दिन उसका शव कुलेपाड़ा नामक कब्रिस्तान में लटका हुआ मिला। बता दें की कातिल अपने घर से लैपटॉप लेकर गया था। शव को देखने के पश्चात पुलिस ने  मुक्ति रंजन रॉय की आत्महत्या को लेकर दुशिरी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया हैं।

यह भी पढें: Jayasurya पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप, किसने लगाया यह आरोप?

सुसाइड नोट में क्या लिखा था?

Bengaluru Mahalakshmi Murder Case में कातिल मुक्तिरंजन ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था की “मैंने 3 सितंबर को महालक्ष्मी की हत्या कर दी थी।  उस दिन मैं महालक्ष्मी के घर गया था। हमारी निजी जिंदगी की बात पर बहस हुई तब महालक्ष्मी ने मुझपर हमला कर दिया। यह बात मुझे पसंद नहीं आई और गुस्से में मैंने उसे मार डाला। फिर मैंने उसकी लाश के 59 टुकड़े किए और उन्हें फ्रिज में डालकर वहां से भाग गया। मैंने कमरा साफ करने की कोशिश भी की थी ताकि लोगों को बदबू न आए।”

बेंगलुरु पुलिस ने सुलझाया महालक्ष्मी हत्याकांड की गुत्थी को

पुलिस को डायरी मे लिखे सुसाइड नोट से आगे पता चला जिसमे कातिल मुक्ति रंजन ने लिखा था की “शादी के लिए सहमति नहीं देने पर उसने कई बार मेरे साथ शारीरिक रूप से हिंसा की…। मैं उसके अत्याचारों से तंग आ चुका था, तो मैंने उसेमार दिया। महालक्ष्मी का व्यवहार मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं था। मुझे बाद में हत्या का पछतावा जरूर हुआ क्योंकि गुस्से में मैंने जो कुछ भी किया वो गलत था, मैं डर गया था इसलिए यहां भाग आया।” इन सभी बातों से स्पष्ट है की दोनों रिलेशन में थे व आपसी मत भेद के कारण यह हत्या हुई थी इस तरह बेंगलुरु पुलिस ने महालक्ष्मी हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा लिया।    

यह भी पढें: कौन है रिया बर्डे उर्फ बन्ना शेख जिसे पुलिस ने फर्जी भारतीय पासपोर्ट के साथ किया गिरफ्तार

rohini image
Rohini Thakur

Scroll to Top