Aanvi Kamdar: रील्स बनना काफी आम बात है, हर कोई रील्स बनाकर अपनी एक अलग प्रसिद्धि हासिल कर रहा है। लेकिन इस रील्स के चक्कर में लोग कई बार दुर्घटनाओं का शिकार हुए है या जान से हाथ धो बैठे है। इसी बीच एक घटना सामने आई है जिसमें इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर Aanvi Kamdar को रील्स बनाने की भारी कीमत अपनी जान से चुकानी पड़ी।
कौन हैं Aanvi Kamdar?
मुंबई में रहने वाली आन्वी कामदार पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट है और वह सिर्फ 27 साल की थी। वह ट्रैवल इन्फलुएंसर में काफी दिलचस्पी के कराण इंस्टाग्राम में ट्रैवेल ब्लॉग बनाती थी। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट theglocaljournal नाम से है और उनके इंस्टाग्राम में 2,50,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। आन्वी देश-विदेश में घूमकर वीडियो बनाती और इससे खूब प्रसिद्धि भी हासिल कर चुकी थी। उनके इंस्टा ब्लॉक पर ऐसे रील्स देखने को मिलते है जहां वो खतरनाक लोकेशन पर रील बनाती हुई दिखती हैं।
300 फुट गहरी खाई में गिरी आन्वी
दरअसल हुआ यह की 16 जुलाई को Aanvi Kamdar अपने दोस्तों के साथ रायगढ़ जिले के मानगांव में कुंभे झरने के पास घूमने गई थी। वहीं 17 जुलाई को सुबह 10:30 बजे एक वीडियो शूट करते समय उनका पैर फिसला और 300 फुट गहरी खाई में गिर गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल में रेस्क्यू टीम पहुची और तटरक्षक बल के साथ कोलाड बचाव दल और महाराष्ट्र विद्युत बोर्ड के अधिकारी सभी लोग वहाँ पहुचे।
6 घंटे में किया गया रेस्क्यू
आधिकारियों का कहना था की रील बनाते समय यह हादसा हुआ है और जब हम वहाँ पहुचे तो लड़की लगभग 300-350 फीट नीचे गिर गई थी। वह काफी घायल हो चुकी थी और भारी बर्ष के चलते उसे उठाना बहुत मुश्किल हो रहा था। अंततः उसे 6 घंटे के रेस्क्यू के बाद बाहर निकाला गया और फौरन हॉस्पिटल ले गए। लेकिन Aanvi Kamdar को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।
अधिकारियों ने सभी पर्यटकों और नागरिकों से किया अनुरोध
फेमस ट्रैवल इन्फलुएंसर Aanvi Kamdar के इस घटना के बाद अधिकारियों ने सभी पर्यटकों और नागरिकों से अनुरोध किया है की वह जिम्मेदारी के साथ पर्यटन स्थलों का आनंद ले और सह्याद्रि पर्वतमाला में घूमते समय सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए।
और भी हो चुकी है इस प्रकार की घटना
इस घटना से पहले भी पुणे में भुशी बांध के पास झरने में डूबने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई थी। जिससे पुणे के जिला कलेक्टर सुहास दिवास ने नागरिकों से अपील की थी कि वे वातावरण के प्रति सावधान रहें तथा बरसात के मौसम में किसी भी जलाशय के पास न जाएं।
यह भी पढें: मोटोरोला ने इस मिड रेंज बजट मोबाईल लाकर बाकी कंपनियों को चौकाया