Accident: डबल डेकर बस ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत 85 से ज्यादा लोग घायल

Accident
Accident, image via: social media

Accident: देर रात को एक भीषण हादसे के कारण 3 लोगों की मृत्यु हो गई तथा 85 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। यह Accident उत्तर प्रदेश के लखनऊ- आगरा एक्सप्रेसवे पर हुआ है जहां एक डबल डेकर बस ने एक्सप्रेसवे के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। बस की तेज रफ्तार के कारण बस के परखच्चे उड़ गए और सभी यात्री गांबिर रूप से घायल हो गए। आइए जानते है इसके बारे मे विस्तार से।

आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर Accident

उत्तरप्रदेश से एक बेहद ही दुखद और बेहद ही डरावानी खबर आ रही है जिसमें आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थाना नगला खंगर क्षेत्र में देर रात बालू से भरे खड़े ट्रक में बहराइच से दिल्ली जा रही स्लीपर कोच बस पीछे से टकरा गई। यह टक्कर इतनी ज्यादा खतरनाक थी की इसमें बस चालक समेत 3 लोग की मृत्यु हो गई और 87 यात्रियों की हालत गंभीर रूप से घायल होने की खबरे आ रही है।

यह भी पढें:- USA के पूर्व राष्ट्रपति पर शख्स ने चलाई 5 गोली, ट्रम्प ने सुनाई आपबीती

डबल डेकर बस ने रेत से भरे ट्रक को मारी टक्कर

डबल डेकर बस ने जब रेत से भरे ट्रक को टक्कर मारी तो यह टक्कर इतनी तेज थी की बस के परखच्चे उड़ गए और यह घटना होते ही सभी यात्री के बीच चीख-पुकार मच गई तथा जिसके बाद आसपास के चारों ओर हडकंप मच गया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकाल विभाग की गड़िया वहाँ तैनात हो गई। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने घायलों को सैफई पीजीआई और शिकोहाबाद के जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया।

एक शव की पहचान नही हो पाई

यह घटना 24 जुलाई, बुधवार देर रात करीब एक बजे हुई है जहाँ एक स्लीपर बस सड़क किनारे बालू से भरे ट्रक से टकरा गई। बताया जा रहा है की यह डबल डेकर बस बहराइच से आगरा दिल्ली जा रही थी। इस घटना में जिन तीन सखश की मृत्यु हुई है उनमें से एक बस चालक था जिनका नाम इरफान था जो की हापुड़ का 40 वर्षीय निवासी था तथा दूसरा यात्री 45 वर्षीय रामदेव था जो की राम नगर बहराइच का रहवासी था व एक शव की पहचान नही हो पा रही है।

क्या है इस Accident का कारण?

मौके पर पहुचें पुलिस कर्मचारी ने बताया की इस Accident की सूचना मिलते ही वे वहाँ दमकल विभाग की गाड़ियों को बुलाया व एम्बुलेंसों को भी बुलवाया जिसके बाद उन्होने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ”डबल डेकर बस में 120 यात्री सवार थे। घायलों को अस्पताल भेजा गया तथा बाकी यात्रियों को अन्य वाहनों से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इसके साथ ही अगर घटना के कारण की बात करें तो नगला खंगर थाना इंस्पेक्टर गिरीश कुमार ने बताया है कि हादसे का कारण चालक का नींद आना है।

यह भी पढें:- 22 जुलाई सोमवार से शुरू हुआ सावन, क्या है इसका महत्त्व? क्या होगी पूजन विधि? और ना करें ये गलतियाँ

120 यात्री थे सवार

डबल डेकर बस में चालक सहित 120 यात्री सवार थे इनमें ज्यादातर यात्री मजदूर वर्ग के थे तथा ये बस एक प्राइवेट बस थी। यह डबल डेकर प्राइवेट बस जब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर थाना नगला खंगर क्षेत्र के अंतर्गत 59 किमी. पर पहुंची। तभी अचानक बस चालक इरफान निवासी हापुड़ को अचानक नींद की झपकी आ गई और हादसा हो गया अर्थात एक नींद की झपकी ने इतने बड़े Accident को अंजाम दिया है।

यह 15 दिन के अंदर तीसरा बड़ा Accident

देखा जाए तो आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर यह 15 दिन के अंदर तीसरा बड़ा Accident है। पहला हादसा 10 जुलाई को हुआ था जिसमें बिहार के मोतिहारी से दिल्ली आ रही श्रमिकों से भरी डबल डेकर बस उन्नाव के पास हादसे का शिकार हो गई थी जिसमें करीब 20 लोगों की मौत हुई थी और 30 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। यह हादसा तब हुआ था जब कोहरे की वजह से तेज रफ्तार बस ने दूध के टैंकर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी थी।

दूसरी घटना 1 जुलाई को हुई थी

इसी तरह की दूसरी घटना 1 जुलाई को हुई थी जहाँ दिल्ली से अयोध्या जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने पीछे से एक ट्रक में टक्कर मार दी थी। यह Accident भी उन्नाव के पास ही हुआ था, जिसमें स्कॉर्पियो में सवार 5 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि ड्राइवर गंभीर घायल हुआ था। इन हादसों का तरीका एक सा ही है और यह हादसा एक्सप्रेस वे के आस-पास ही हुआ है इसलिए यह आशंका भी जताई जा रही है की क्या इस सभी हादसों के पीछे कोई साजिश तो नहीं? लेकिन अभी ऐसी कोई भी बात की पुष्टि नहीं हो पाई है जांच जारी है।

यह भी पढें:- अमूल को मांगनी पड़ी माफी, ऑनलाइन अमूल छांछ मंगाने पर निकले कीड़े

Rohini Thakur

Exit mobile version