Actor Mohanlal: दमदार अभिनय से पहचान बनाने वाले Actor Mohanlal का आज 64 वां जन्मदिन

Actor Mohanlal
Actor Mohanlal

Actor Mohanlal: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने दमदार अभिनय से पहचान बनाने वाले Actor Mohanlal का आज 64 वां जन्मदिन है। जिसमे अभिनेता ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में अपने फैंस को एक बेहतरीन गिफ्ट दिया है। निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन ने अभिनेता को जन्मदिन की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्टर साझा किया है जिसमें मोहनलाल अपकमिंग फिल्म ‘L2: एमपुरान’ का फर्स्ट-लुक पोस्टर जारी किया हैं।

Actor Mohanlal ने अपने फैंस को काफी अच्छा सरप्राइज दिया

Actor Mohanlal दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं। अभिनेता के जन्मदिन के मौके पर निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन ने प्रशंसकों को उनके जन्मदिन पर निराश नहीं किया और आगामी फिल्म का फर्स्ट-लुक पोस्टर जारी कर दिया। इस खास मौके पर मोहनलाल के फैंस भी उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं। अभिनेता के प्रशंसक जितनी बेसब्री के साथ उनके जन्मदिन का इंतजार कर रहे थे, उतनी ही बेसब्री के साथ वह उनकी अपकमिंग फिल्म ‘L2: एमपुरान’ का भी इंतजार कर रहे थे। वहीं बर्थडे के खास मौके पर मोहनलाल ने अपने फैंस को काफी अच्छा सरप्राइज दिया है।

ममूटी ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा

Actor Mohanlal आज 21 मई को अपना जन्मदिन मनाने के साथ-साथ अपने प्रशंसकों को फिल्म का पोस्टर जारी किया है तथा फैंस को फिल्म की जानकारी भी दी है। फैंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘‘दृश्यम’’ फिल्म के अभिनेता की तस्वीरें साझा कीं और उनके लिए बधाई संदेश लिखे। इस मौके पर फैंस और फिल्म जगत की बहुत सी हस्तियों ने उन्हें सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दीं है। फिल्म जगत के सहयोगियों में से सबसे पहले अभिनेता ममूटी ने मोहनलाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। ममूटी ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘जन्मदिन मुबारक हो, प्रिय लाल।’’

जन्मदिन पर कमल हासन ने सोशल मीडिया मंच पर बधाई दी

Actor Mohanlal के जन्मदिन पर कमल हासन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने शुभकामना संदेश में कहा, ‘‘एक बहुत ही आलोचनात्मक और समझदार दर्शकों के बीच 40 वर्षों तक नेतृत्व करने वाले व्यक्ति, 400 फिल्में? इसके विपरीत, मैं प्रेम नजीर के 500 फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ने का इंतजार कर रहा हूं। मोहनलाल आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं।”

मोहनलाल साल 2001 में पद्मश्री

Actor Mohanlal ने केवल 18 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत किया था। जिससे वे अब तक 400 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके है। मोहनलाल फिल्मों में एक्टिंग करने के अलावा फिल्में प्रड्यूस भी करते हैं। उन्हें अलग अलग फिल्मों के लिए अलग तरीके से चार बार नेशनल अवॉर्ड तो मिला ही है, साथ ही प्रोड्यूसर के पद पर भी वह नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं तथा अभिनेता मोहनलाल साल 2001 में पद्मश्री व पद्म भूषण से भी सम्मानित किए जा चुके हैं।

मोहनलाल की पॉपुलेरिटी देश ही नहीं विदेशों में भी

मोहनलाल की गिनती उन एक्टर्स में होती है, जिन्होंने भारतीय सिनेमा का चेहरा बदलकर रख दिया तथा इनका मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में योगदान सराहनीय है। बताया जा रहा है की मोहनलाल की पॉपुलेरिटी देश ही नहीं विदेशों में भी है। Actor Mohanlal साउथ में रहते हुए काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं।

दुबई का ड्राइविंग लाइसेंस भी मिला

वे केवल एक अभिनेता ही नहीं बल्कि आर्मी लेफ्टिनेंट, रेसलर व उनका दखल शिपिंग बिजनेस में भी है और वो रेस्टोरेंट भी ओन करते हैं।  जिसके कारण साल 2011 में मोहनलाल दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग में से एक बुर्ज खलीफा में आलीशान फ्लैट भी खरीद चुके हैं, बताया जाता है कि बुर्ज खलीफा की 29वीं मंजिल पर मोहनलाल का फ्लैट है। साथ ही कुछ ही साल पहले मोहनसाल को दुबई का ड्राइविंग लाइसेंस भी मिल गया है, ये लाइसेंस मोहनलाल को एक फिल्म की शूटिंग के लिए मिला था।

पाँचवी सबसे शानदार और बेस्ट फिल्म

मोहनलाल जबरदस्त एक्शन हीरो होने के साथ साथ दूसरे फ्लेवर की फिल्मों में भी काफी हिट हैं। सबसे ज्यादा हिट फिल्म जैसे दृश्यम, जनता गराज, शेर का शिकार, पुलिसवाला गुंडा-2, लुसिफ़र, जेलर, नेरु व ओडियन आदि फिल्मों में इनका अभिनय शानदार था। आज के जन्मदिन के मौके में निर्देशक ने इसका पोस्टर जारी किया है साथ ही इस बात की पुष्टि की है की Actor Mohanlal की यह पाँचवी सबसे शानदार और बेस्ट फिल्म रहेगी जिसे दर्शक घर बैठे ओटीटी पर देख सकते हैं, वो भी हिंदी डब में।

Rohini Thakur

Exit mobile version