Adani Share Analysis: 29 अगस्त तक जो स्टॉक सेंसेक्स में लाल निशान से ऊपर नहीं आ रहा था वो 30 अगस्त को ओपन होते ही हरे निशान मे पहुँच गया जिसके बाद तो शेयर बाजार की हालत देखने लायक ही हो गई। Adani Share Analysis के अनुसार इस नई शुरुआत में शेयर बाजार के कई सारे निवेशकों को जिन्हे कल भारी नुकसान झेलना पड़ा था, उन्हे आज कल के मुकाबले कुछ ही मुनाफे हुए और काइ निवेशकों को यह 30 अगस्त का दिन अपनी ओर मानो निवेश करने को खीच रहा था।
फर्स्ट हाफ में शेयरों में रही अच्छी पकड़
30 अगस्त के फर्स्ट हाफ में कुछ शेयर अच्छी पकड़ के साथ 4400 तक पहुंच गये लेकिन समाप्त होते-होते लाल निशान पर फिर से फिसल कर थोड़ा बहुत संभालकर हरे निशान से थोड़ा ही ऊपर 3 रुपए की बढ़ोतरी तक का सफर तय कर सका। BDL में इस कारोबारी सत्र का कुछ ज्यादा असर नहीं हुआ तथा वे केवल चार पॉइंट ऊपर बंद हुआ है और वह ऊपर से काफी नीचे आया है और 2.25 पर ऊपर से नीचे आता हुआ दिखाई दिया।
यह भी पढें:- Orient Technologies IPO Allotment Status: चेक करें अपने स्टेटस को और जानिए जानिए कितना होगा IPO GMP?
अडानी ग्रुप ने ग्लोबल ओसवी ऑपरेटर एस्ट्रो में 80% पर हिस्सा खरीदा
बात करें BL के स्टॉक की, तो यहां केवल 1 ही प्रतिशत की तेजी देखी गई है और यह डे हाई के करीब बंद हुआ है। Adani Share Analysis के अनुसार इस उतार-चढ़ाव के कारोबार में अडानी ग्रुप के शेयरों ने अपनी स्थिति को बरकरार रखा और शेयर बाजार में अपनी पकड़ बनाई रखी। शुक्रवार को अडानी ग्रुप ने ग्लोबल ओसवी ऑपरेटर एस्ट्रो में 80% पर हिस्सा खरीदा है और इस हिस्से की जो कॉस्टिंग आई है वो कॉस्टिंग अराउंड 1551 करोड़ रुपए में खरीदा है व यह उनकी सब्सिडरी भी है।
अडानी ग्रुप ने हाल ही में किए बहुत से अधिग्रहण
अडानी ग्रुप ने हाल ही में बहुत से अधिग्रहण किए हैं जिसमें उन्होंने अभी एक सीमेंट का अधिग्रहण किया व जिसके बाद इन्होंने मध्य प्रदेश में ग्राइंडिंग कैपेसिटी बढ़ाने की घोषणा की, 3500 करोड़ के निवेश के साथ, इन सभी चीजों को देख कर यह तो कहा जा ही सकता है की अडानी ग्रुप्स के लिए यह खबरें सकारात्मक तो हैं ही साथ ही इनका मानना है की शेयरों के लिये पुनर्संतुलन करे गए हैं।
सभी निवेशक शेयरों को बेच रहे: Adani Share Analysis
पुनर्संतुलन के तहत अडानी ग्रुप ने अंबुजा सीमेंट में स्टेक बेच दिया व उनके अनुसार आने वाले समय में वे अडानी पावर में भी बेचेंगे और अडानी ग्रीन या एनर्जी में से किसी एक में उन्होंने बिक्री के लिए कहा है। इन सभी बातों से परे यह बता दें की इनके शेयर तो बिल्कुल ही अलग ही दिशा में जा रहे हैं। सभी निवेशक शेयरों को बेच रहे हैं इसमें निवेश करने में कोई भी निवेशक अपनी रुचि नहीं दिखा रहे हैं व उनके सभी शेयर गिर रहे हैं।
यह भी पढें:- पैरालिंपिक में पहला गोल्ड मेडल लाने वाली पहली ऐथ्लीट
अडानी ग्रुप के स्टॉक टूट जरूर रहे हैं लेकिन…
इन सभी बातों से अलग ये भी बता दें की अडानी ग्रुप के स्टॉक टूट जरूर रहे हैं लेकिन इनके पास ताकत बहुत है और इनकी वित्तीय बुनियादी बातें बहुत ही मजबूत है जिसके कारण ही ये क्लोज़िंग डे होने के बावजूद 1481 पे ट्रेंड कर रहा है। शुक्रवार को भी इनके स्टॉक ने अपना समर्थन नहीं तोड़ा अर्थात अगर निवेशक चाहें तो इसमें अपने कुछ अवसरों को खोज कर इसमें निवेश कर सकता है।
अडानी एंटरप्राइजेस का स्तर 3019 पर है
दूसरे स्टॉक की बात करें तो दूसरी तरफ अडानी की फ्लैगशिप कंपनी है एंटरप्राइजेस। अडानी एंटरप्राइजेस का स्तर 3019 पर है। ऐसा लग सकता है की इस स्तर को देख कर यह नीचे गिर रहा है लेकिन ऐसा नहीं है यह नीचे 2850 पर व ऊपर में 3300, 3250 स्तर पर है। यह स्तर के निचले हिस्से के पास पहुंचता हुआ दिख रहा है लेकिन फिर भी यह 3019 के आस-पास ही ट्रेंड कर रहा है।
यह भी पढें:- साइबर ठगों ने की सारी हदें पार, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के नाम से की ठगने की कोशिश
अडानी ग्रीन के स्टॉक 632 पर हैं
तिमाही तीन व तिमाही दो के परिणाम के बाद स्टॉक 400 पार दिखना चाहिए लेकिन इनके सभी शेयर इनके आस-पास ही हैं। अडानी ग्रीन के स्टॉक 632 पर हैं। Adani Share Analysis के अनुसार स्टॉक का प्रोडक्ट टूट गया है लेकिन प्रोडक्शन बिक रहा है क्योंकि तिमाही एक में कमाई कम हो गई है और तिमाही दो में भी कमाई कम होगी। शेयर बाजार का तो स्वभाव ही ऐसा होता है की कभी भी वह घट या बढ़ सकता है लेकिन उसे समझ कर सोच विचार कर निवेश करना ही एक अच्छे निवेशक के गुण हैं।