Afghanistan vs Australia: अफगानिस्तान ने T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को इस साल हरा कर पिछले साल के वर्ल्ड कप का बदला लिया

Afghanistan vs Australia
Afghanistan vs Australia, image via: @T20WorldCup

Afghanistan vs Australia: ICC T20 World Cup 2024 में 48वा मैच Afghanistan vs Australia के बीच हुआ। यह सुपर 8 के ग्रुप 1 का मैच 23 जून 2024, रविवार को 6:00 AM भारतीय समयानुसार था। यह मैच अर्नोस वेले ग्राउंड, किंग्सटाउन, सेंट विंसेंट में खेला गया। इस मैच के अंपायर अहसान रजा, कुमार धर्मसेना हैं। थर्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और मैच रेफरी रिची रिचर्डसन है।

AFG vs AUS मैच का क्या रहा परिणाम?

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी चुनी। अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाए और 19.2 ओवेरों में 127 रनों पर कंगारू ढेर हो गए। इस मैच को अफगानिस्तान ने 2023 ODI वर्ल्ड कप का बदला लिया और ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हरा दिया।

AFG vs AUS मैच में कौन रहा प्लेयर ऑफ दी मैच?

अफगानिस्तान की ओर से 4 ओवेरों में मात्र 20 रन देकर 4 विकेट लेने वाले गुलबदीन नायब को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हालाकी अफगानिस्तान के नवीन-उल-हक ने भी 4 ओवेरों में 20 रन देकर 3 विकेट लेकर अपनी टीम को जिताया।

Afghanistan vs Australia मैच के टॉप पर्फॉर्मर

पहली पारी में अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान ने शानदार शुरुआत दी 118 रनों पर 16 वे ओवर में गुरबाज़ की विकेट गिरी तब तक गुरबाज़ ने 49 बॉल में 60 रन 4-4 चौके और छक्के की मदद से बना लिए थे। जादरान ने भी 48 बॉल में 51 रनों की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने इतिहास रचते हुए 2 मैच में लगातार हैट्रिक लिए। कमिंस ने 18 वे ओवर की लास्ट बॉल में विकेट लिया फिर 20 वे ओवर की पहली दो बॉल में विकेट लेकर इतिहास रच दिया। पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भी कमिंस ने हैट्रिक ली थी। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी में केवल ग्लेन मैक्सवेल ने 3 छक्के और 6 चौके की मदद से 41 बॉल में 59 रन बनाए इनके अलावा और कोई बल्लेबाज ने पिछले साल के ODI वर्ल्ड कप की तरह मैक्सवेल का साथ नहीं दिया।

World Cup 2023 का बदला पूरा हुआ?

पिछले साल 2023 ODI वर्ल्ड कप में जब ऑस्ट्रेलिया का सामना अफगानिस्तान से हुआ था तब भी ऑस्ट्रेलिया रनों का पीछा कर रहे थे जिसमे ऑस्ट्रेलिया के बहुत जल्द 7 विकेट गिर गए थे, ऐसा लगा मानो अफगानिस्तान ने जीत दर्ज कर चुकी है फिर वो ग्लेन मैक्सवेल की जादुई एतिहासिक पारी आई जिसमे उनका पैट कमिंस ने साथ दिया और मैक्सवेल ने 200 रन, रनों का पीछा करते हुए बना कर अपनी टीम को जीत दिलाए थे जिसका बदला आज अफगानिस्तान ने ले लिया।

अफगानिस्तान टीम:- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, नांगेयालिया खारोटे, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

ऑस्ट्रेलिया टीम:- डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, एश्टन एगर, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

rohini image
Rohini Thakur

Scroll to Top