Afghanistan vs Papua New Guinea: 14 जून को अफगानिस्तान ने PNG को हरा कर New Zealand को बाहर का रास्ता दिखाया

Afghanistan vs Papua New Guinea
Afghanistan vs Papua New Guinea, image via: @T20WorldCup

Afghanistan vs Papua New Guinea: ICC T20 World Cup 2024 का 29वाँ मैच Group C के Afghanistan vs Papua New Guinea के बीच हुआ। यह मैच 14 जून 2024, शुक्रवार को 6:00 AM भारतीय समयानुसार था। यह मैच ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद में खेला गया। इस मैच के अंपायर एलेक्स व्हार्फ, माइकल गफ़ है। थर्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और मैच रेफरी डेविड बून है।

Afghanistan vs Papua New Guinea मैच का क्या रहा परिणाम?

इस Afghanistan vs Papua New Guinea मैच में Afghanistan ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और Papua New Guinea टीम को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। Afghanistanने 15.1ओवरो में 3 विकेट खो कर 101 रन बनाए जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी Papua New Guinea की टीम 19.5 ओवेरों में 95 रन बनाए और इस मैच को Afghanistan ने 7 विकेट से जीत लिया।

अफ़ग़ानिस्तान की टीम- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।

पापुआ न्यू गिनी की टीम- टोनी उरा, असद वाला (कप्तान), लेगा सियाका, सेसे बाउ, हिरी हिरी, चाड सोपर, किपलिन डोरिगा (विकेटकीपर), नॉर्मन वनुआ, एली नाओ, जॉन कारिको, सेमो कामिया।

Afghanistan vs Papua New Guinea मैच में कौन रहा प्लेयर ऑफ दी मैच?

इस Afghanistan vs Papua New Guinea मैच के प्लेयर ऑफ दी मैच चुने गए अफ़ग़ानिस्तान के फजलहक फारूकी ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं Afghanistan के गुलबदीन नायब  36 बॉल 49 रन बनाकर 4 चौकें और 2 छक्कें मारें।

इस मैच के दौरान पापुआ न्यू गिनी की ओर से किप्लिन डोरिगा (विकेटकीपर) ने 32 बॉल पर 27 रन बानकर 2 चौकें लगाए वहीं एली नाओ ने 4 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट लिया।

New Zealand का सफर हुआ खत्म

इस मैच में अफगानिस्तान की जीत के साथ ही New Zealand का सफर World Cup 2024 में खत्म हो गया क्योंकि इस Group C में West Indies ने पहले ही 3 मैच जीतकर अपनी टिकट सुपर 8 के लिए कटा ली और आज अफगानिस्तान ने भी अपना तीसरा मैच जीतकर सुपर 8 की जगह पक्की कर ली।

poranika image
Poranika Singh

Scroll to Top