Afghanistan vs Uganda: 4 जून 2024 मंगलवार को ICC T20 World Cup 2024 के प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में Group C का मैच खेला गया। युगांडा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। आज World Cup का पाँचवा मैच AFG vs UGA के बीच था। मैच का समय सुबह 6:00 बजे भारतीय समयानुसार था। अफगानिस्तान ने युगांडा से इस मुकाबले में जीत हासिल की। इस मैच के अंपायर अहसान रजा, कुमार धर्मसेना थे। थर्ड अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट थे।
Afghanistan vs Uganda मैच का क्या रहा नतीजा?
ICC T20 World Cup 2024 में आज के Afghanistan vs Uganda मैच में अफगानिस्तान ने 125 रनों से युगांडा को रौंद दिया। जिसमें टॉस जीतकर युगांडा गेंदबाजी की और अफगानिस्तान को बल्लेबाज़ी का निमंत्रण दिया था। अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 183 रन बनाए। जिसके बाद युगांडा ने बैटिंग करते हुए 16 ओवर में 58 रनों पर ही समाप्त हो गए। इसी के साथ ICC मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के इस मैच में प्लेयर ऑफ दी मैच फजलहक फारूकी को मिला। क्योंकि फारूकी ने 4 ओवेरों में मात्र 9 रन देकर 2.20 की इकोनॉमी से 5 विकेट झटके।
किस खिलाड़ी ने किया शानदार परफॉरमेंस?
अफगानिस्तान के गुरबाज़ ने 45 बॉल पर 76 रन बनाए और जिसमे 4 चौकें और 4 छक्कें जमाए। वहीं अफगानिस्तान के ही इब्राहिम जादरान ने 46 बॉल पर 70 रन बानकर 9 चौकें और 1 छक्कें जमाए। जबकि इस Afghanistan vs Uganda मैच में युगांडा के बल्लेबाज रॉबिन्सन ओबुया ने 25 बॉल पर 14 रन बनाकर 1 छक्का मारा। वहीं युगांडा के ही रियाज़त अली शाह ने 34 बॉल पर 11 रन बनाए। युगांडा के केवल यही दो खिलाड़ी ने दो अंकों का आकड़ा छुपाए, और 4 खिलाड़ी तो शून्य पर आउट हो गए।
अफगानिस्तान की टीम – रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।
युगांडा की टीम – साइमन सेसाज़ी (विकेटकीपर), रोजर मुकासा, रौनक पटेल, रियाज़त अली शाह, दिनेश नकरानी, रॉबिन्सन ओबुया, अल्पेश रामजानी, ब्रायन मसाबा (कप्तान), बिलाल हसन, कॉसमास कयेवुटा, हेनरी सेसेन्योंडो।
युगांडा का यह वर्ल्ड कप में न्यूनतम स्कोर नहीं है
ICC T20 World Cup 2024 के Afghanistan vs Uganda मैच में युगांडा द्वारा बने न्यूनतम स्कोर 58 से भी ज्यादा न्यूनतम स्कोर Men’s T20 वर्ल्ड कप में बन चुके है। वर्ल्ड कप 2021 में इंग्लैंड ने वेस्टइंडिस को 55 रनों पर ऑल आउट कर दिया था, उसी वर्ल्ड कप 2021 में श्रीलंका ने नीदरलैंड को 44 रनों पर ढेर कर दिया था, वर्ल्ड कप 2014 को श्रीलंका ने ही नीदरलैंड को 39 रनों में ऑलआउट कर दिया था, जो की अब तक का न्यूनतम स्कोर है।