Agnikul Cosmos: भारत ने दुनिया को एक बार फिर अंतरिक्ष क्षेत्र में अपनी क्षमता और आत्मनिर्भरता की झलक दिखाई है। चेन्नई के अंतरिक्ष स्टार्ट-अप ‘Agnikul Cosmos’ ने अग्निबाण रॉकेट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। अंतरिक्ष स्टार्टअप अग्निकुल कॉसमॉस ने 30 मई को अपने पहले रॉकेट अग्निबाण सॉर्टेड का सफल परीक्षण किया। देश के अंतरिक्ष स्टार्टअप अग्निकुल कॉसमॉस (Agnikul Cosmos) ने गुरुवार 30 मई 2024 को दुनिया का पहला 3डी रॉकेट लॉन्च कर कीर्तिमान रचा जिससे हर भारतीय का सीना चौड़ा हो गया।
ISRO ने दी बधाई
पहली बार भारतीय प्राइवेट कंपनी ने सेमीक्रायोजेनिक इंजन से उड़ान भरने की क्षमता का प्रदर्शन किया है। इस सफल परीक्षण पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने चेन्नई स्थित अंतरिक्ष स्टार्ट-अप Agnikul Cosmos को बधाई दी है। इसरो ने इस लॉन्च को स्पेस सेक्टर में मील का पत्थर बताया है। इसरो के साथ ही केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी अग्निकुल कॉसमॉस को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी शार), श्रीहरिकोटा के अंदर अग्निकुल के स्वयं के और भारत के एकमात्र निजी लॉन्च पैड से अपना पहला प्रक्षेपण सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए बधाई दी।
मंगलवार की जगह किया गुरुवार को लॉन्च
गुरुवार 30 मई को सुबह श्रीहरिकोटा स्थित लॉन्च पैड से अग्निबाण के SubOrbital Technological Demonstrator या SOrTeD मिशन की लॉन्चिंग हुई। कंपनी को Agnikul Cosmos का लॉन्च दो दिन पहले टालना पड़ा था, कुछ तकनीकी कारण की वजह से लॉन्चिंग से कुछ वक्त पहले ही परीक्षण को टाल दिया गया था। अंतरिक्ष स्टार्टअप अग्निकुल कॉसमॉस मंगलवार को ही अपने इस रॉकेट का परीक्षण करने वाला था जिसके बाद उन्होंने इसे 30 मई को लॉन्च किया। मंगलवार को रॉकेट के परीक्षण करने के वक्त उड़ान भरने के करीब 5 सेकेंड पहले प्रक्षेपण को होल्ड कर दिया गया था जिसके बाद उसे गुरुवार को सफलता पूर्ण लॉन्च किया गया।
Agnikul Cosmos ने प्रकट की खुशी
चार असफल प्रयासों के बाद गुरुवार को सुबह 07:15 बजे परीक्षण बिना किसी लाइव स्ट्रीमिंग के, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में कुछ गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया। इस सफल लॉन्चिंग के बाद Agnikul Cosmos ऐसा करने वाली यह भारत की दूसरी प्राइवेट कंपनी बन गई है। अग्निकुल कॉसमॉस ने बताया की, श्रीहरिकोटा में स्थित अपने प्रक्षेपण स्थल से अग्निबाण SORTED के हमारे पहले उड़ान- मिशन 01 के सफल समापन की घोषणा करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी बधाई
इस सफल परीक्षण के उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चेन्नई स्थित अंतरिक्ष स्टार्ट-अप अग्निकुल कॉसमॉस को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा है की ” एक उल्लेखनीय उपलब्धि जो पूरे देश को गौरवान्वित करेगी। दुनिया के पहले सिंगल-पीस 3डी प्रिंटेड सेमी-क्रायोजेनिक इंजन द्वारा संचालित अग्निबाण रॉकेट का सफल प्रक्षेपण भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है और हमारी युवा शक्ति की उल्लेखनीय सरलता का प्रमाण है। अग्निकुल कॉसमॉस टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।”
स्टार्टअप ने बताया परीक्षण कैसे हुआ सफल
इस सफल परीक्षण पर स्टार्टअप ने एक्स पर कहा की ” यह उपलब्धि हमने अपने और भारत के पहले तथा एकमात्र निजी प्रक्षेपक स्थल से हासिल की गई जो श्रीहरिकोटा में SDSC-SHAR में है। इस नियंत्रित उड़ान में मिशन के सभी लक्ष्य हासिल किए गए। स्टार्टअप के अनुसार, प्रक्षेपक वाहन पूरी तरह स्वदेश में डिजाइन किया गया था। यह दुनिया के पहले 3डी प्रिंटेड सिंगल इंजन से संचालित था। यह सेमी क्रायो इंजन से भारत की पहली उड़ान है। अग्निकुल द्वारा अग्निबाण सब-ऑर्बिटल टेक्नोलॉजी डेमोंस्ट्रेटर ( SORTED) को प्रक्षेपित करने का 22 मार्च से यह पांचवां प्रयास था।”
भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण अवसर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
परीक्षण पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 30 मई को एक्स पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए लिखा की ”अग्निबाण रॉकेट लॉन्च करने में ऐतिहासिक सफलता के लिए Agnikul Cosmos टीम को बधाई। अपनी प्रतिभा की शक्ति से उन्होंने एकल-टुकड़ा 3डी-मुद्रित अर्ध-क्रायोजेनिक इंजन वाले दुनिया के पहले रॉकेट को आसमान में भेजकर अंतरिक्ष के इतिहास में एक गेम-चेंजिंग एपिसोड की पटकथा लिखी है। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं क्योंकि वे हमारे राष्ट्र का गौरव बढ़ाते रहेंगे। यह भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है।”