Air India: इंजन मे लगी आग बड़ा हादसा टला

Air India
Air India

Air India: बेंगलुरू के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (KIA) पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बेंगलुरु से कोच्चि जा रही Air India एक्सप्रेस की फ्लाइट के एक इंजन में आग लगने के बाद बेंगलुरु में आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान ने जैसे ही उड़ान भरी, तो पायलट को पता लगा कि इंजन में आग लग गई है, जिसके बाद विमान को बेंगलुरू एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया।

विमान के यात्रियों में मचा हड़कंप: Air India

हुआ यू की कोच्चि के लिए उड़ान भरने वाली Air India एक्सप्रेस की फ्लाइट के इंजन में उड़ान भरने के साथ ही आग लग गई। इंजन में आग लगने की घटना को देखने के बाद विमान के यात्रियों में हड़कंप मच गया। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस विषय में बताया कि सभी यात्रियों और चालक दल को निकाल लिया गया और कोई भी घायल नहीं हुआ, इनमे से कुल 179 यात्रियों सहित 6 क्रू मेंबर्स को सुरक्षित विमान से बाहर ला लिया गया है।

बेंगलुरु-कोच्चि फ्लाइट के उड़ान भरते ही

विमान के इंजन में आग लगने के बाद से बेंगलुरू एयरपोर्ट पर फुल स्केल इमरजेंसी की सूचना जारी कर दी गई। एयरपोर्ट पर इमरजेंसी की सूचना मिलने के बाद से ही लोगों के बीच उथल- पुथल मच गई। बेंगलुरु-कोच्चि फ्लाइट के उड़ान भरते ही दाईं ओर की इंजन से आग की लपटे निकलती देखी गईं, जिसके बाद Air India के विमान को वापस उतारने का फैसला लिया गया व शनिवार की रात विमान बेंगलुरु हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा गया। हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारने के बाद आग की सूचना ग्राउंड सर्विसेज को दी गयी जिसके बाद पूरे विमान को खाली कराया गया।

इस घटना के कारण किसी भी यात्री को…

बताया जा रहा है की एयरलाइंस यात्रियों के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की जा रही है, जिससे यात्रियों को कोई भी परेशानी ना उठानी पड़े व यात्री अपनी निश्चित स्थान पर सुरक्षित पहुँच जाये। इस घटना के कारण किसी भी यात्री को कोई शारारिक या मानसिक चोटे नहीं आई है। इस Air India घटना की नियामक के साथ मिलकर पूरी अच्छी तरह से जांच की जाएगी, तथा आग लगने के कारण की भी जाँच किया जाएगा।

पूर्ण पैमाने पर आपातकाल घोषित कर दिया गया

KIL का प्रबंधन करने वाले BIAL के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा की ”18 मई 2024 को बेंगलुरु से कोच्चि जा रही IX 1132 के एक इंजन में आग लगने की सूचना के कारण 23:12 बजे बीएलआर हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग बेंगलुरु हवाई अड्डे पर रात 11 बजकर 12 मिनट पर की गई। पूर्ण पैमाने पर आपातकाल घोषित कर दिया गया और लैंडिंग पर आग को तुरंत बुझा दिया गया। सभी Air India के 179 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया है व ‘आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए नियामकों के साथ गहन जांच की जाएगी।”

rohini image
Rohini Thakur

Scroll to Top