Amul Buttermilk: अमूल को मांगनी पड़ी माफी, ऑनलाइन अमूल छांछ मंगाने पर निकले कीड़े

Amul Buttermilk
Amul Buttermilk, image via: @imYadav31

Amul Buttermilk: आजकल देश के विभिन्न क्षेत्रों से खाने की चीजों में अजीब घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। भारत में खाद्य उत्पादों से जुड़े कई सवाल उठ रहे हैं की यह स्वास्थ के लिए सही है या नहीं। कभी बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के करी में मरा हुआ सांप मिलना या मुंबई में आइसक्रीम से कटी अंगुली निकलना तो कभी शानदार रेल वन्दे भारत एक्सप्रेस में दाल में मरे कॉकरोच निकालना। अब हद तो तब हो गई है की एक व्यक्ति ने Amul Buttermilk में कीड़ों के होने का दावा कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

क्या है ये घटना?

अमूल कंपनी भारत की एक जानी-मानी प्रतिष्ठित कंपनी है, शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो अमूल को नहीं जानता हो या कभी भी उसके प्रोडक्ट को इस्तेमाल नहीं  किया हो। हर कोई अमूल के उत्पादों को आँख बंद करके उपयोग करते थे पर इस खबर के बाद से लोग सहम गए हैं। दरअसल एक व्यक्ति ने अमूल कॉरपोरेशन से डायरेक्ट अमूल बटरमिल्क का कार्टुन ऑनलाइन ऑर्डर किया था, जिसके बाद उसने देखा की एक Amul Buttermilk के पैकेट से कीड़े रेंग रहे थे। जिसके साथ यह घटना हुई है उसका नाम गजेन्द्र यादव है।

यह भी पढें: अंबानी परिवार की शादी में खूब थिरके John Cena, Kim Kardashian का भी देसी लुक दिखा

Amul Buttermilk: युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स में वीडियो शेयर करते हुए लिखा

17 जुलाई को उस युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स में वीडियो शेयर करते हुए लिखा -“@Amul_Coop वेबसाइट से सामान खरीदना बंद करें,अमूल आपने हमें अपने हाई प्रोटीन बटरमिल्क के साथ कीड़े भेजे हैं। जैसे ही बटर मिल्क का कार्टून खोला तो मुझे सफेद कीड़े रेंगते दिखाई दिए साथ ही डिब्बों के अंदर से बदबू भी आ रही थी। मैं हाल ही में खरीदे गए बटरमिल्क में कीड़े मिलने के बाद अपनी गहरी नाराजगी जताने के लिए ये पोस्ट लिख रहा हूं।”

अमूल से तुरंत कार्रवाई करने की अपील की

गजेन्द्र यादव ने वीडियो बनाया था और उसे एक्स पर पोस्ट कर दिया था। उसमें देख सकते है की कैसे Amul Buttermilk के कार्टून के अंदर सफेद कीड़े चल रहें हैं। उन्होंने अमूल से तुरंत कार्रवाई करने की अपील की है और अमूल को भेजे गए एक ईमेल के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए जिसमें उन्होंने टेस्टिंग के लिए सबूत जुटाने की मांग की और कहा कि मैं बाद में @Amul_Coop से कोई झूठा आरोप लगवाना नहीं चाहता। उनके इस पोस्ट के बाद यूजर्स खूब कमेंट्स कर रहे हैं।

गजेंद्र यादव ने एक नया पोस्ट जारी किया

इसके बाद गजेंद्र यादव ने एक नया पोस्ट जारी करते हुए कहा की मुझे अमूल कानपुर टीम से किसी का फोन आया था। उन्होंने सबसे पहले तो मुझसे माफी मांगी और यह बताया कि वह मेरा ऑर्डर रिफंड कर रहे हैं।

यह भी पढें: Jhansi: लेखापाल का पद मिलते ही पत्नी ने क्यों छोड़ा कारपेंटर पति को?

poranika image
Poranika Singh

Scroll to Top