Anasuya Sengupta: 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल जो की 25 मई अन सर्टन रिगार्ड सेगमेंट में हुआ वहा सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब जीतने वाली अभिनेत्री Anasuya Sengupta ने दुनियाभर में अपनी छाप छोड़ दी है। भारतीय अभिनेत्री Anasuya Sengupta ने कान्स फिल्म फेस्टिवल वर्ष 2024 में इतिहास रच दिया है। एक्ट्रेस कान्स फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड पाने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। Anasuya Sengupta को अपनी इस उपलब्धि पर बेशुमार प्यार मिल रहा है।
फिल्म “द शेमलेस” के लिए मिला अवॉर्ड
दरअसल उन्हे यह पुरस्कार उनके बल्गेरियाई निर्देशक कॉन्स्टेंटिन बोजानोव की फिल्म “द शेमलेस” में उनके अभिनय के लिए मिला है। जिसमे की Anasuya Sengupta ने समलैंगिक समुदाय और हाशिए पर जिंदगी जीने वालों की बहादुरी समुदाय को अपना पुरस्कार समर्पित किया है। उनकी इस जीत से फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी झूम उठे और सोशल मीडिया पर अभिनेत्री की जमकर तारीफ की तथा उन्हे इस जीत के लिए ढेर सारा प्यार भी दे रहे है। भारतीय सिनेमा प्रेमियों और कलाकारों के बीच भी जश्न का माहौल है, ऐसे में जाहिर है कि लोग अनसूया सेनगुप्ता के बारे में जानना चाहते हैं।
Anasuya Sengupta का प्रारम्भिक जीवन
Anasuya Sengupta का जन्म 1 सितंबर 1986 को कोलकाता में हुआ था। उनका परिवार पश्चिम बंगाल में एक सुखद बंगाली परिवार था। अनसूया ने जादवपुर यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी साहित्य में बैचलर की डिग्री हासिल की जिसके बाद वे पत्रकारिता करना चाहती थीं, लेकिन वह इस काम में उतर नहीं पाई और उन्होंने साल 2013 में कोलकाता से निकलकर मुंबई आकार प्रोडक्शन डिजाइनर का काम करना शुरू किया। इससे पहले अनसूया ने साल 2009 में अंजन दत्त की बंगाली म्यूजिकल फिल्म ‘मैडली बंगाली’ और कुछ समय के लिए थिएटर में भी काम किया था।
फैंस की उत्सुकता इस बार रही ज्यादा
कान्स में हर साल बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सितारे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं, जिससे कान्स फिल्म फेस्टिवल को लेकर हमेशा ही स्टार्स में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। इस बार प्रीति जिंटा से लेकर ऐश्वर्याराय बच्चन सहित तमाम सितारों ने खूबसूरत और चमकते लिबाज को पहने स्टार्स रेड कारपेट पर अपनी मौजूदगी से जलवा बिखेरा। कान्स फेस्टिवल के लिए हर साल लोगों की उत्सुकता हमेशा से ही अधिक रहती है, लेकिन इस बार के फेस्टिवल की उत्सुकता देखने लायक थी क्योंकि एक्ट्रेस कान्स फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड पाने वाली पहली भारतीय अनसूया रही है।
बॉलीवुड सितारों ने दिया बधाई
Anasuya Sengupta ने इस खिताब को जीत कर कई अभिनेत्रियों को प्रेरणा दी है, जिस पर बॉलीवुड के बहुत से हस्तियों ने उनके इस ऐतिहासिक जीत पर उन्हे बधाई देते हुए अपनी खुशी जाहीर की है, जिसमे जोया अख्तर, डायना पेंटी, दिव्या दत्ता, हुमा कुरैशी, कानी कुसरुति, हंसल मेहता, सयानी गुप्ता, डिनो मोरिया, शीतल मेनन और भूमि पेडनेकर जैसे मशहूर हस्तियों ने बधाई दी व साथ ही सिंघम 3 में जल्द नजर आने जा रहे अर्जुन कपूर ने भी सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की तथा आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “आपको बहुत-बहुत बधाई अनसूया” और रणवीर सिंह ने भी लिखा, “बहुत गर्व है। शाबाश अनसूया।” और बाकी सभी ने अपनी खुशी ज़ाहिर की।
Anasuya Sengupta ने की फिलिंगस शेयर
Anasuya Sengupta ने अवॉर्ड मिलने की बाद अपनी फिलिंगस को शेयर करते हुए कहा की ”मुझे अपने जीवन में काफी कुछ किस्मत से मिला है। उन्होंने एक साक्षात्कार में यह बात कही थी। इसका एक उदाहरण खुद ‘द शेमलेस’ फिल्म है। सभी के लिए समानता की लड़ाई लड़ने के लिए आपको समलैंगिक होने की जरूरत नहीं है। हमें बस बहुत, बहुत सभ्य इंसान होने की जरूरत है। जिसके बाद Anasuya Sengupta ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को शुक्रिया कहा। उन्होंने यह तक कहा की यह जो अवॉर्ड मुझे मिला है, वो मेरे फैंस के बदौलत ही मुझे मिला है इसलिए में उनकी आभारी रहूँगी।
फिल्म के लिए Anasuya Sengupta ने जवाब दिया था ”क्यों”
Anasuya Sengupta ने बताया की जब 2020 जून को डायरेक्टर कॉन्स्टेंटिन बोजानोव का मैसेज आया था और उन्होंने मुझे फिल्म ‘द शेमलेस’ में लीड रोल के लिए ऑडिशन देने को कहा तो मेंने ‘क्यों’ लिखकर अपना जवाब भेजा था। लेकिन बाद में मैंने अपना ऑडिशन भेजा तो बात बन गई थी। जिसके बाद से में केवल शूटिंग पर ही ध्यान देने लगी। मैंने अपने पूरे करियर में इतने अच्छे से किसी फिल्म को लीड नहीं किया था, इसलिए ये फिल्म(‘द शेमलेस’) मेरी यादगार फिल्म रहेगी।