Apple iOS 18: iOS 18 हुआ लॉन्च, जानें इसके अड्वान्स फीचर्स के बारे में

Apple iOS 18
Apple iOS 18, mage via: @theapplehub

Apple iOS 18: Apple ने हमेशा से फोन की दुनिया में एक अलग ही पहचान बनायी है तथा जितना Apple अपने यूजर्स को अड्वान्स फीचर्स देता है, शायद ही कोई और कंपनी ऐसा करती होगी। दरअसल Apple अपने यूजर्स के लिए एक नए सॉफ्टवेयर के साथ अपने iOS 18 को लॉन्च कर रहा है। Apple के सबसे बड़े इवेंट वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2024) की शुरुआत 10 जून से हो चुकी है, एप्पल ने इवेंट के पहले दिन अपने बड़े सॉफ्टवेयर अपडेट Apple iOS 18 को लॉन्च कर दिया हैं।

Apple iOS 18 में कई तरह के नए फीचर्स

10 जून, सोमवार को Apple कंपनी के लिए एक बहुत बड़ा दिन था जिसमें उन्होंने अपने यूजर्स के लिए एक नया सॉफ्टवेयर iOS 18 को लॉन्च किया हैं। ये सॉफ्टवेयर कंपनी का पहला ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसमें AI का सपोर्ट दिया गया है। Apple iOS 18, एप्पल का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर है, जिसमें कई तरह के नए फीचर्स दिए गए है तथा जिसके लिए बताया गया है कि इसके आने से आपके आईफोन में कई बड़े बदलाव व साथ ही इसके आने से डिवाइस में भी कई बदलाव देखे जा सकेंगे।

इवेंट की शुरुआत Apple TV से की गई

इवेंट की शुरुआत एपल के CEO टिम कुक ने Apple TV से की। कुक ने बताया कि ”ऑरिजनल शो के लिए Apple TV को ग्लोबली सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है। एपल विजन प्रो हेडसेट के लिए Vision OS2 रिलीज किया गया है। इस अपडेट के बाद 2D इमेज को 3D स्पेशियल फोटोज में बदला जा सकेगा। इसके अलावा नया UI भी मिलेगा। विजन प्रो के साथ Apple’s 180 डिग्री 3D 8K वीडियो फॉर्मेट का भी सपोर्ट मिलेगा।”

कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा

Apple अपने यूजर्स के लिए ऐसे फीचर्स लाए है जिसका प्रयोग यूजर्स लंबे लाइव ट्रांसक्रिप्शन के साथ कॉल रिकॉर्डिंग करे तथा Apple iOS 18 में नया फोन ऐप यूजर को इंटरफेस से सीधे फोन कॉल रिकॉर्ड करने की अनुमति देता है। कॉल पर सभी प्रतिभागियों को रिकॉर्डिंग के बारे में सूचित किया जाएगा। इससे उन्हें पता होगा कि उनकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है। यह सुविधा, जो लंबे समय से Android डिवाइस पर उपलब्ध है, आखिरकार iPhone उपयोगकर्ताओं के लिए आ गई हैं।

Apple iPhone यूजर्स को मिलेगा…

iPhone के यूजर्स के लिए नई अपडेट यह होने वाली है की इस सॉफ्टवेयर Apple iOS 18 को अब तक के सबसे ज्यादा कस्टमाइजेशन के साथ पेश किया गया है जिसमे Apple iPhone यूजर्स को अपने फोन में नया डार्क मोड, नए वॉलपेपर, विजेट तथा आइकन के अलावा डॉक प्लेसमेंट के लिए कई सारे ऑप्शन मिलेंगे। इस सॉफ्टवेयर के आते ही कंट्रोल सेंटर को भी कई सारे बदलाव के साथ पेश किया गया है।

मिलेगी बेहतर प्राइवेसी

बताया जा रहा है की Apple में पहले के मुकाबले iOS 18 के साथ कई और बेहतर प्राइवेसी मिलेगी, जिसमें Apple iOS 18 में अपडेट के बाद मेल को ऑर्गेनाइज करना आसान होगा तथा किसी एप को पिन या फेस आईडी से लॉक किया जा सकेगा। नए अपडेट के किसी खास कंपनी के मेल को एक साथ डिलीट किया जा सकेगा। इसके अलावा एक हिडन लॉक फोल्डर भी मिलेगा साथ इस सॉफ्टवेयर में इसके अलावा और भी कई कैटेगरीज भी मिलेंगी जिससे आपका फोन किसी के हाथों में जाने के बाद भी सुरक्षित रहेगा।

स्टोरी को दोबारा लिखने की मिलेगी सुविधा

Apple iPhone यूजर्स ज्यादातर अपने स्टोरी डालने की आदत से मजबूर होते है जिसके लिए अपने इस तहर के यूजर्स के लिए Apple ने Apple iOS 18 में इस तरह के फिचरों को शामिल किया है जिसमें यूजर्स को किसी स्टोरी को दोबारा लिखने की सुविधा मिलेगी तथा इस फीचर में यूजर्स फोटो और कुछ सिंपल टेक्स्ट के जरिए एक अच्छी स्टोरी लिखवा पाएंगे। साथ ही उस स्टोरी के लिए फोटो और वीडियो भी बनाकर देगा। साथ ही इस फीचर में स्टोरी के लिए उसे प्रूफ रीड करके गलतियां सुधारने की सुविधा ऑफर करता है। इसके अलावा स्टोरी के टेक्स्ट को समराइज करके पढ़ पाएंगे। बुलेट प्वाइंट लगाकर स्टोरी को पढ़ने के लिहाज से बेहतर बनाएगा।

rohini image
Rohini Thakur

Scroll to Top