Apple iPhone16 pro: जानें इसके फीचर्स और कीमत के बारे में

Apple iPhone16 pro

Apple iPhone16 pro: हाल ही में मिली जानकारियों के अनुसार, एप्पल ने अपने लेट लूज इवेंट में लेटेस्ट आईपैड सीरीज को लॉन्च किया था, जिसके बाद अब iPhone 16 सीरीज की खूब चर्चा होने लगी हैं। सितंबर महीने में एप्पल हर बार अपनी नई आईफोन सीरीज को लॉन्च करता है, वह हर बार की तरह इस बार भी Apple iPhone16 pro और 16 pro max को लॉन्च कर सकता है।

16 pro max में अपग्रेडेड अल्ट्रा

जानकारी के मुताबिक, एप्पल कंपनी जल्द ही iPhone 16 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसमें कंपनी द्वारा 16 pro और 16 pro max में अपग्रेडेड अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जाएगा तथा एप्पल अपने यूजर्स के लिए अपने अगले आईफोन मॉडल में कई बेहतरीन फीचर्स देने और इस सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स में कैमरे क्वालिटी में बदलाव करने की तैयारी में है।

iPhone 16 में चारों वर्जन में बदलाव…

Apple की iPhone 16 सीरीज इस वर्ष की दूसरी छमाही में लॉन्च की जा सकती है व इनमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max जैसे वर्जन शामिल होंगें। इस सीरीज के Pro मॉडल्स की बैटरी iPhone 15 सीरीज की बैटरी से अधिक बड़ी होने की संभावना है जिसमें iPhone 16 pro और iPhone 16 Pro Max में 3,561 mAh व 4,676 mAh की बैटरी शामिल होगी।

Apple iPhone16 pro: अड्वान्स फीचर होंगे शामिल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीरीज में कैमरे के फीचर को अधिक ध्यान दिया गया है जैसे इनमें iPhone 16 और iPhone 16 Plus के कैमरा मॉड्यूल को बदलकर वर्टिकल डिजाइन में किया जाएगा तथा 16 Pro Max का कैमरा मॉड्यूल पुराने डिजाइन का ही होगा लेकिन  iPhone 16 Pro सीरीज के लिए एप्पल एक नई ए सीरीज की चिप्स डिजाइन कर रहा है, जो कि N3E 3-nanometer node पर बनी होगी।

स्क्रीन साइज व वजन में होंगे परिवर्तन

बताया जा रहा है की 16 Pro Max का स्क्रीन साइज पुराने वर्जन प्रो मॉडल्स से ज्यादा बड़ा हो सकता जिसमें इसका स्क्रीन साइज़ 6.9 इंच होने की संभावना जताई जा रही हैं व इस सीरीज में फोन के वजन पर भी प्रभाव पड़ेगा जैसे iPhone 15 Pro Max का वजन 221 ग्राम था, लेकिन iPhone 16 Pro Max का वजन 225 ग्राम हो सकता है। इसके साथ ही फोन में Action और Capture बटन दोनों मिलने की संभावना बताई जा रही हैं।

लॉन्च करने की तैयारी, सितंबर में

Apple द्वारा हाल ही में हुए Apple Let Loose Event के दौरान आईपैड एयर, आईपैड प्रो, मैजिक की-बोर्ड और पेंसिल प्रो को लॉन्च किया गया है जिसके बाद यदि कंपनी अपनी सामान्य पैटर्न लॉन्चिंग डे रखती है तो वर्ष 2024 के लिए Apple सितंबर इवेंट में 10 सितंबर व iPhone 16 Pro Max के प्री-ऑर्डर शुक्रवार, 13 सितंबर और बात की जाए रिलीज़ की तारीख की तो iPhone 16 Pro Max  20 सितंबर को रिलीज़ हो सकती है, लेकिन यह सभी संभावनाए हो सकती हैं।

भारत में 16 Pro Max की कीमत संभावनाए

विशेषज्ञों के मुताबिक, USA में iPhone 16 Pro Max की कीमत 1199 डॉलर अर्थात करीब 1 लाख 136 रुपये होगी। लेकिन बताया जा रहा है की इनमें इंपोर्ट टैक्स लगने के बाद भारत में इसकी कीमत और भी अधिक हो जाएगी। इससे पहले का वर्जन iPhone 15 Pro Max की कीमत भारत में करीब 1 लाख 59 हजार 900 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन 10 हजार रुपये का हाइक देखने को मिल सकता है iPhone 16 Pro Max में व इससे पहले अप्रैल में iPhone 16 सीरीज के चारों फोन की एक-एक डमी मॉडल्स देखने को उपलब्ध भी हुए है।

Rohini Thakur

Exit mobile version