Apple Users Alert: Apple उपयोगकर्ताओ के लिए एक बड़ी चेतावनी सरकार द्वारा जारी की है। दरअसल CERT-In (Indian Computer Emergency Response Team) ने Apple Vision Pro के लिए एक चेतावनी जारी की है, यह डिवाइस कंपनी के Vision OS पर चलता है, जिसमें सरकारी एजेंसी के अनुसार, कुछ खामियां पाई गई है जिसके चलते उन्होंने Apple Users Alert जारी करके इस बात की सूचना देकर व इस खामियों को अपडेट के जरिए हटा दिया है जिससे अभी कोई नुकसान नहीं हुआ है, ना ही कंपनी को और ना ही iPhone यूजर्स को।
क्या है CERT-In?
CERT-In (Indian Computer Emergency Response Team) जो की एक राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा एजेंसी है जो समय-समय पर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट से होने वाले खतरों को लेकर यूजर्स को आगाह करती रहती है। उन्होंने एक सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है (Apple Users Alert) जिसमें उन्होंने बताया है की पुरानी Apple डिवाइस में हैकर्स टारगेटेड हमला कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें हैकर्स मनमाना कोड एग्जीक्यूट कर सकते हैं।
Apple Users Alert: किस तरह का है खतरा?
CERT-In के अनुसार, ये खामियां बड़ा सिक्योरिटी जोखिम पैदा करती हैं, जिसका फायदा उठाकर अटैकर्स यूजर्स के डेटा को चुरा सकते हैं और यहां तक की डिवाइस पर रिमोटली कंट्रोल कर सकते है तथा CERT-In ने इस अवगुण के बारे में अच्छे तरीके से छानबीन की जिसके बाद उन्होंने Apple को इसकी जानकारी दी की उनके iPhone यूजर्स की प्राइवेसी, डेटा हानि और राष्ट्र सुरक्षा किस तरह खतरे में है। CERT-In द्वारा दी इस चेतावनी को गंभीर लेवल पर होने के कारण Apple ने भी तुरंत कदम उठाया और इस अवगुण को अपडेट के जरिए फिक्स कर दिया गया हैं।
हैकर्स राष्ट्र की सुरक्षा के साथ खेल सकते है
दुनिया में iPhone के यूजर्स दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे हैं ऐसे में उनकी प्राइवेट बात, फोटोस, वीडियो तथा राष्ट्र के सुरक्षा संबंधी बाते भी उस फोन में हो सकती है जिसे हैकर्स इस डिवाइस (Vision OS) को हैक करके राष्ट्र की सुरक्षा के साथ खेल सकते है। CERT-In के अनुसार, इस तरह के अवगुण 16.7.6 से पहले के iPhone जैसे iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone X और iPad 5th generation, iPad Pro 9.7-inch और iPad Pro 12.9-inch 1st में है। इन बग की मदद से हैकर्स डिवाइस की सर्विस कंडिशन को भी डैमेज कर सकते हैं। इसके अलावा सिक्योरिटी कोड को भी बायपास कर सकते हैं।
Apple के सभी तरह के सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर हुए प्रभावित
Apple Users Alert के अनुसार, iPhone यूजर्स के केवल एक या दो ही सॉफ्टवेयर प्रभावित नहीं हुए है बल्कि रिमोट कोड एक्जीक्यूशन से Apple के सभी तरह के सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर प्रभावित हुए है तथा इनमें Apple macOS Sonoma के 14.4.1 से पहले के सभी वर्जन, Apple iOS और iPad OS के 17.4.1 से पहले के सभी वर्जन, Apple Safari के 17.4.1 से पहले के सभी वर्जन, Apple macOS Ventura के 13.6.6 से पहले के सभी वर्जन, Apple vision OS के 1.1.1 से पहले के सभी वर्जन व Apple iOS और iPad OS के 16.7.7 से पहले के सभी वर्जन शामिल है जो की रिमोट कोड एक्जीक्यूशन से प्रभावीत हुए थे।
यूजर को रखना होगा इन बातों का ध्यान
अगर आप एक iPhone यूजर हो तो आप को अपने फोन के लिए सतर्क होना जरूरी है जिसमें आपको ध्यान रखना है व सुनिश्चित करना है की
- आप Apple iOS और iPad OS डिवाइस लेटेस्ट वर्जन पर चला रहे है।
- सेक्योरिटी प्रोबलम को ठीक करने के लिए मैन्यूफैक्चरर अक्सर सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करते हैं, इसलिए नियमित रूप से अपडेट की जांच करें और इंस्टॉल करें।
- आप अपने टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) रखें: एक्स्ट्रा सेक्योरिटी लेयर के लिए 2FA एक्टिवेट करें।
- कोई ऐप या सॉफ्टवेयर सिर्फ Apple App Store से ही डाउनलोड करें।
सेक्योरिटी अलर्ट को लेकर सचेत और सावधान रहें
Apple Users Alert के अनुसार सेक्योरिटी अलर्ट को लेकर सचेत और सावधान रहें तथा CERT-In या Apple जब भी कोई सेक्योरिटी नोटिस जारी करे तो उसे गंभीरता से लें, पब्लिक Wi-Fi नेटवर्क या अनसेक्योर कनेक्शन यूज ना करें क्योंकी इसमें खतरा रहता है आपका फोन पूरी तरह से पब्लिक Wi-Fi से जुड़ा होता है जिससे आपका फोन आसानी से हैक हो सकता है, अपने डेटा को प्रोटेक्ट करने के लिए उसका रेगुलर बैकअप जरूर रखें और अपना फोन किसी अनजान व्यक्ति को न दें अगर देते भी हो तो उसे अपने सामने में ही प्रयोग करने के लिए दे जिससे वह अनजान व्यक्ति आपके फोन में कुछ गलत न कर पाए।