Arshdeep Singh: 24 जून सोमवार को तेज गेंदबाज Arshdeep Singh ने डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर आठ मैच के दौरान टी20 विश्व कप के एक वर्ज़न में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने भारतीय क्रिकेटर आरपी सिंह के 2007 विश्व कप के दौरान 12 विकेटों के रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया, T20 वर्ल्ड कप 2024 में अर्शदीप सिंह 11.86 की औसत और 7.41 की इकोनॉमी रेट से 15 विकेट ले चुके हैं।
बुमराह को दिया क्रेडिट
अर्शदीप ने इसका श्रेय कुछ हद तक साथी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी दिया है। उनका कहना है की जसप्रीत बुमराह की सटीक गेंदबाजी से बाकी भारतीय गेंदबाजों को बेहद दबाव के हालात में भी विकेट लेने का मौका मिल जाता है।
कौन हैं Arshdeep Singh?
Arshdeep Singh का जन्म 5 फरवरी 1999 को गुना, मध्य प्रदेश में हुआ था। अर्शदीप एक भारतीय क्रिकेटर हैं और वह बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के मध्यम-तेज गेंदबाज है। टीम में वह बतौर बॉलर खेलते हैं। उन्होंने 19 सितंबर 2018 को 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के लिए अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की थी। लिस्ट ए में डेब्यू से पहले उन्हें 2018 अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की टीम में नामित किया गया था।
अर्शदीप सिंह का शानदार प्रदर्शन
अर्शदीप सिंह का ऑस्ट्रेलिया vs भारत के मैच में शानदार प्रदर्शन रहा। अर्शदीप सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट झटका है। भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. अब तक इस टूर्नामेंट में भारत को कोई हरा नहीं सका है। अब सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से होगा। यह भारत vs इंग्लैंड का मैच 27 जून को होगा।
अर्शदीप ने कहा
Arshdeep Singh ने कहा – “मुझे लगता है कि काफी श्रेय जसप्रीत को जाता है क्योंकि वह बल्लेबाजों पर काफी दबाव बनाते हैं और वह तीन या चार रन ही एक ओवर में देते हैं। ऐसे में मुझे सिर्फ अपना बेस्ट परफॉरमेंस करना होता है और विकेट लेने के कई मौके मिल जाते हैं। वे मेरे खिलाफ अधिक जोखिम लेने लगते हैं जिससे विकेट मिलने के मौके बन जाते हैं। इसलिए इसका ज्यादा श्रेय जसप्रीत को जाता है।” बुमराह ने 11 विकेट लिए हैं लेकिन उनका इकोनॉमी रेट 4.08 ही रहा है।
Arshdeep की इंस्टाग्राम स्टोरी हो रही वायरल
भारत vs इंग्लैंड के मैच से पहले भारतीय तेज गेंदबाज Arshdeep Singh की इंस्टाग्राम स्टोरी तेजी से वायरल हो रही है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ अर्शदीप सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई है। इस इंस्टाग्राम स्टोरी में रोहित शर्मा गेंद को लेकर आगे जाते हुए दिख रहे है वहीं अर्शदीप सिंह उनके पीछे चल रहें है। अर्शदीप चश्में पर हाथ रखे हुए दिख रहें है और उन्होंने सैल्यूट करने वाला इमोजी भी लगाया है। यह इंस्टाग्राम की स्टोरी तेजी से वायरल हो रही है और सोशल मीडिया यूजर्स बहुत कमेंट्स कर रहें है।
कुलदीप टीम का अहम खिलाड़ी
Arshdeep Singh ने स्पिनर कुलदीप यादव के बारें में कहा -“कुलदीप चैंपियन स्पिनर हैं। उसे जब भी मौका मिलता है, वह विकेट लेता है। वह टीम का अहम खिलाड़ी है और उम्मीद है कि वह आगे और भी विकेट लेगा।”कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव तीन मैचों में सात विकेट ले चुके हैं।