Arvind Kejriwal Surrender: शराब घोटाले के आरोपों से घिरे दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल के रिहाई के दिन अब खत्म हो गए है। दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal Surrender के लिए 2 जून को तिहाड़ जेल में जाना था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का शनिवार बिना राहत के गुजरा। लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट से 21 दिन की अंतरिम जमानत मिली थी जो की अब खत्म हो चुकी है तथा उनकी अर्जी जो की 7 दिनों की बेल थी वो भी खारिज हो चुकी हैं।
आज जेल प्रशासन के सामने करेंगे Arvind Kejriwal Surrender
दरअसल राउज एवेन्यू की स्पेशल कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं, पर अपना आदेश 5 जून तक के लिए सुरक्षित रख लिया। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री की अंतरिम जमानत की अवधि 1 जून तक थी। अब 2 जून को Arvind Kejriwal Surrender करने के लिए जेल प्रशासन के सामने गए। इसके साथ ही कोर्ट ने केजरीवाल को मुख्यमंत्री कार्यालय जाने पर पाबंदी समेत कई अन्य शर्तें भी लगाई थी।
मैं आज जेल में आत्मसमर्पण करूंगा: Arvind Kejriwal
सीएम केजरीवाल ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा था मैं रविवार को दोपहर 3 बजे सरेंडर करने के लिए अपने घर से निकलूंगा। Arvind Kejriwal Surrender करने से पहले दिल्ली के लोगों को भावुक संदेश देने गए, जिस पर उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि ”मैं आज जेल में आत्मसमर्पण करूंगा। जेल में आप लोगों की मुझे चिंता रहेगी। लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट से 21 दिन की अंतरिम जमानत मिली थी।” दिल्ली के सीएम सरेंडर पर आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट कहा कि सरकार अब जेल से चलेगी।
सीएम केजरीवाल ने किया पोस्ट साझा
सीएम केजरीवाल ने अपने देशवासियों को जानकारी देते हुए एक्स(X) पर पोस्ट साझा की और अपने सरेंडर की दिनचर्या की जानकारी दी जिसमे उन्होंने बताया की “मैं दोपहर तीन बजे घर से निकलूंगा। पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि दूंगा। वहां से हनुमान जी का आशीर्वाद लेने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा। वहां से पार्टी दफ्तर जाकर सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं से मिलूंगा। वहां से फिर तिहाड़ के लिए रवाना हो जाऊंगा। आप सब लोग अपना ख्याल रखना। जेल में मुझे आप सबकी चिंता रहेगी। आप खुश रहेंगे तो जेल में आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा। जय हिन्द!।”
केजरीवाल ने की दो अलग-अलग याचिकाएं दायर
Arvind Kejriwal Surrender करने से पहले ट्रायल कोर्ट के सामने दो अलग-अलग याचिकाएं दायर की हैं। जिनमें एक याचिका में नियमित जमानत की मांग की गई है, तथा दूसरी याचिका में मेडिकल ग्राउंड पर 7 दिनों की अंतरिम जमानत की मांग की गई है। नियमित जमानत याचिका पर 7 जून को सुनवाई होनी है साथ ही पहली याचिका का आदेश 5 जून को ही सुनाया जाएगा। इन याचिकाओ पर ED के अधिकारियों ने आपत्ति जताते हुए अपनी दलीले पेश की तथा कोर्ट ने उन्हे स्वीकार किया।
केजरीवाल को किडनी की कोई बीमारी नहीं है: ED अधिकारी
ED के अधिकारियों ने कोर्ट को केजरिवल की बीमारी की बात को झूठ कहा तथा यह सब जमानत लेने की प्रक्रिया बताई। ED की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका का विरोध किया। ASG ने कोर्ट में कहा, ”केजरीवाल को किडनी की कोई बीमारी नहीं है, यह सब फर्जी है। यदि किसी टेस्ट की जरूरत होगी तो हम जेल में सभी सुविधाएं प्रदान करेंगे, जरूरत पड़ने पर एम्स भी ले जाएंगे।”
7 किलो वजन घटा नहीं, 1 किलो बड़ा वजन: एसवी राजू
कोर्ट में पेश होकर केजरीवाल के वरिष्ठ अधिवक्ता एन हरिहरन ने कहा ”आज उनका वजन 64 किलो है। Arvind Kejriwal Surrender करने जब पहली बार गए थे, तब उनका वजन 69 किलो था। डॉक्टरो का कहना है कि केजरीवाल जी को कई टेस्ट कराने की जरूरत है। केजरीवाल जी के यूरिन में कीटोन का लेवल भी बढ़ा हुआ है। ”जिस पर विरोध जताते हुए सॉलिसिटर जनरल (ASG) एसवी राजू ने ED का पक्ष लेते हुए कहा की ”केजरीवाल का यह दावा झूठा है। तिहाड़ में प्रवेश करते समय उनका वजन 64 किलो था। आज वे कहते हैं कि उनका वजन 65 किलो था। उनका वजन एक किलो बढ़ गया है। ये सभी बयान केवल सहानुभूति के लिए हैं।”