Arvind Kejriwal: चुनावी उठा-पटक के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से जुड़ी एक खबर आयी हैं जिसके चलते बताया जा रहा है की दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की जांच में फसे केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को अंतरिम जमानत दे दि गई हैं।
21 मार्च को ED ने किया था गिरफ्तार
केजरीवाल दिल्ली शराब नीति मामले में 1 अप्रैल 2024 से तिहाड़ जेल में बंद थे। केजरीवाल को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति 2021-22 में कथित अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच के चलते 21 मार्च को ED ने गिरफ्तार किया था। केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार 10 मई से 1 जून तक के लिए जमानत दे दी गयी हैं।
शाम तक जेल से बाहर आ सकते हैं:Arvind Kejriwal
सूत्रों के अनुसार अदालत ने दोपहर 2 बजे एक लाइन में फैसला सुनाया, और कहा की उन्हें 2 जून को हर हाल में सरेंडर करना होगा। उनके वकील ने 4 जून तक की रिहाई का अनुरोध किया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था। लेकिन चुनावी माहौल को देखते हुए अदालत ने उन्हें रिहा कर दिया हैं। बताया जा रहा की आज शाम तक वे जेल से बाहर आ सकते हैं।
चुनाव के पहले केजरीवाल की रिहाई
केजरीवाल का जेल से बाहर आना उनके लिए व उनके कार्यकर्ताओ के लिए बड़ी राहत की बात है। लोकसभा चुनाव के पहले केजरीवाल की रिहाई से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ के बीच खुशी का माहौल देखा जा रहा हैं।लेकिन कोर्ट ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया एक जून को खत्म हो जाएगी, तब तक केजरीवाल जमानत ले सकते है, हालांकि कोर्ट का पूरा ऑर्डर अभी तक नहीं आया है।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस पार्टी…
दिल्ली में आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है, जिसमें केजरीवाल की अनुपस्थिति में उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल चुनाव प्रचार कर रही है। दिल्ली में 25 मई को लोकसभा चुनाव हैं, जिसके लिए केवल 15 दिन का समय ही शेष रह गया है। इन सब के बीच केजरीवाल का चुनाव से पहले बाहर आना, आम आदमी पार्टी के लिए उत्साह की बात है।
Arvind Kejriwal के रिहा होने का जश्न…
केजरीवाल की जमानत की खबर आते ही AAP के कार्यकर्ताओ ने कार्यालय में जश्न मनाया, खुशी से झूमते कार्यकर्ताओ ने नृत्य भी किया व ‘जेल के ताले टूट गए, केजरीवाल जी छूट गए’ जैसे नारे लगाकर पूरी दिल्ली को हिला दिया। पूरे दिल्ली मे अरविन्द केजरीवाल के रिहा होने का जश्न मनाया।
अपने चुनाव का प्रचार कर सके
अदालत के अनुसार चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार करने पर कोई पाबंदी नहीं है,लेकिन उन्हें दो जून को सरेंडर करना होगा, चुनावों से 48 घंटे पहले हम केजरीवाल को पर्यात समय दे रहे हैं, ताकि वो अपने चुनाव का प्रचार कर सके।
लीज ऑर्डर लने के बाद ही होगी रिहाई
सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर ट्रायलकोर्ट जाएगा फिर ट्रायलकोर्ट में बेल का फॉर्म भरा जाएगा। इस प्रक्रिया के बाद ट्रायलकोर्ट लीज आर्डर तैयार करके तिहाड़ जेल प्रशासन को भेजेगा जिसके पश्चात ट्रायलकोर्ट लीज ऑर्डर लने के बाद ही केजरीवाल को जेल प्रशासन रिहा करेगा।
न्यायालय के फैसले का कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत
दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal को अंतरिम जमानत देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले को शुक्रवार 10 मई सभी कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया जिस पर AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा गया की “सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नही”, ‘सत्यमेव जयते’।
जमानत राशि के साथ भरना होगा जमानत बांड
रिपोर्ट्स के अनुसार, केजरीवाल की रिहाई आज शाम तक हो सकती है, जिसमें उन्हें एक जमानत राशि के साथ 50,000 रुपए का जमानत बांड भरना होगा जिसके बाद तिहाड़ जेल से रिहाई के लिए इस रकम का मुचलका देना होगा फिर उन्हें ट्रायल कोर्ट जाने की जरूरत नहीं है।
रिहाई पर भावुक हुई उनकी धर्मपत्नी
अरविंद केजरीवाल के रिहाई पर भावुक हुई उनकी धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल और कहा की केजरीवाल जी की जमानत लोकतांत्रिक जीत हैं, जिस इंसान के साथ लाखों लोगों की प्रार्थना और आशीर्वाद होगी वह कभी भी पराजित नहीं हो सकता हैं। प्रार्थनाओं और आशीर्वाद का परिणाम है जो उनको राहत मिली हैं।