Asaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी ने शपथग्रहण के समय लगाए विवादित नारे, सत्तापक्ष ने जताया विरोध

Asaduddin Owaisi
Asaduddin Owaisi, image via: @asadowaisi

Asaduddin Owaisi: 25 जून मंगलवार को लोकसभा में सांसदों का शपथग्रहण हुआ था। जहाँ AIMIM के अध्यक्ष और तेलंगाना के हैदराबाद से एक बार फिर चुनकर सांसद बने Asaduddin Owaisi ने अपने शपथग्रहण के नए विवादों में घिर चूकें है। उन्होंने अपने शपथग्रहण के समय विवादित नारे लगाए जाने से सत्तापक्ष के सांसदों ने विरोध दर्ज कराया है। इससे ओवैसी की लोकसभा सदस्यता पर भी खतरा मंडरा सकता है।

क्या कहा Asaduddin Owaisi ने?

दरअसल, लोकसभा में सांसदों का शपथग्रहण हुआ जिसमें हैदराबाद से पांचवीं बार चुने गए सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ ली। Asaduddin Owaisi ने पहले बिस्मिल्लाह पढ़ा फिर उर्दू में शपथ ली थी जिसके बाद उन्होंने ‘जय भीम, जय भीम’ और जय तेलंगाना, तकबीर अल्ला हू अकबर नारें लगाया था। ओवैसी ने एक नारें में ‘जय फिलिस्तीन’ कहकर नारा लगाया जो फलस्तीन के समर्थन में था।

ओवैसी को सांसद के तौर पर अयोग्य घोषित करने की मांग

Asaduddin Owaisi के इस विवादित नारें को लेकर सत्ता पक्ष ने ओवैसी को सांसद के तौर पर अयोग्य घोषित करने के लिए राष्ट्रपति के समक्ष शिकायत दर्ज की गई है। इसके बाद में सभापति ने इसे रिकॉर्ड से हटाने का निर्देश दिया। इस मामले पर अब राष्ट्रपति को चुनाव आयोग से सलाह लेने के बाद निर्णय लिया जा सकता है।

विष्णु शंकर जैन ने एक्स पर लिखा

अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने एक्स पर लिखा -“शंकर जैन ने असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ संविधान के अनुच्छेद 102 और 103 के तहत राष्ट्रपति के समक्ष शिकायत दायर की है, जिसमें उन्हें संसद सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित करने की मांग की गई है।’ इस घटना को लेकर चर्चा ये है की अब ओवैसी पर क्या कार्रवाई होगी। Asaduddin Owaisi के इस विवादित नारें से सोशल मीडिया के यूजर्स इस पर बहुत कमेन्ट कर रहें है। एक यूजर ने पोस्ट में कहा- आपको वोट भारत ने दिया है, फलस्तीन ने नहीं।

किरेन रिजिजू ने कहा

BJP के कई नेताओं ने कहा है कि यह नारा जिसे अब लोकसभा के रिकॉर्ड से हटा दिया गया है, Asaduddin Owaisi को “विदेशी राज्य के प्रति निष्ठा प्रदर्शित करने” के लिए संसद से अयोग्य ठहराए जाने का कारण बन सकता है। संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा – “फलस्तीन या किसी और देश से हमारी कोई दुश्मनी नहीं है। शपथग्रहण के दौरान ऐसे किसी देश के लिए नारे लगाना नियमों में है या नहीं, ये हमें देखना पड़ेगा।”

ओवैसी ने इस बयान पर कहा

Asaduddin Owaisi ने इस बयान को लेकर बाद में पत्रकारों से कहा  – “जो मैंने कहा वो आपके सामने है। सब बोल रहे हैं। क्या नहीं बोले। ये किसके खिलाफ है आखिर। बताइए संविधान का कौन सा प्रोविजन है। जो लोग विरोध करते हैं, उनका काम ही वही है। छोड़िए, अब क्या कर सकते हैं।”

Poranika Singh

Exit mobile version