Asia Cup Final: Women’s Asia Cup Final T20, 2024 का Final मैच भारत और श्रीलंका के बीच हुआ। यह मैच 28 जुलाई 2024, रविवार को 3:00 PM भारतीय समयानुसार था। यह मैच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में खेला गया। श्रीलंका महिला टीम ने भारतीय महिला टीम को हरा कर अपना पहला एशिया कप उठाया और इतिहास रच दिया।
Asia Cup Final मैच का क्या रहा परिणाम?
भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेटों के नुकसान पर 165 रन बना लिए। उसके बाद श्रीलंका ने बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में ही केवल 2 विकेटों के नुकसान पर 167 रन बना कर मैच अपने नाम किया। Asia Cup Final मैच को श्रीलंका महिला टीम ने 8 विकेट से जीत लिया।
यह भी पढें:- आप भी हो जाइए डिजिटल ठगों से सावधान! महिला डॉक्टर पर अश्लील वीडियो बाटने का आरोप लगा ठगे 59 लाख
भारत की टीम – स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह।
श्रीलंका की टीम – विश्मी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, हासिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी, सचिनी निसानसाला।
INDW vs SLW मैच में कौन रहा प्लेयर ऑफ दी मैच?
श्रीलंका की ओर से 51 बॉल पर 69 रन बनाकर 6 चौकें और 2 छक्कें मारने वाली हर्षिता समरविक्रमा को Asia Cup Final की प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं प्लेयर ऑफ द सीरीस कप्तान चमारी अथापत्थु को मिला जिसने पहली पारी में गेंदबाजी करतें हुए 3 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट झटका फिर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 43 बॉल पर 61 रन बनाकर 9 चौकें और 2 छक्कें मारी थी।
INDW vs SLW मैच के टॉप पर्फॉर्मर
Asia Cup Final की पहली पारी में भारत की महिला क्रिकेट टीम की स्मृति मंधाना ने 47 बॉल पर 60 रन बनाकर 10 चौकें मारा था। वहीं ऋचा घोष (विकेटकीपर) ने 14 बॉल पर 30 रन बनाकर 4 चौकें और 1 छक्का मारा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने चार ओवर में 4 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट झटका था।
यह भी पढें:- ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी में लेडी गागा के ड्रेस के चर्चे