Asteroid: एक खतरनाक Asteroid बढ़ रहा है पृथ्वी की ओर, NASA के अनुसार टकरा सकता है इस दिन

Asteroid
Asteroid, image via: @oneindiaHindi

Asteroid: सावधान हो जाइए धरतीवासियों क्यों की अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने एक जानकारी साझा की है जिसमें उन्होंने बताया है की एक खतरनाक Asteroid अर्थात क्षुद्रग्रह के पृथ्वी से टकराने की प्रबल सांभावना है, इसके टकराने की संभावना करीब 72% है। अंतरिक्ष एजेंसी की एक आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, नासा ने अप्रैल में पांचवां प्लैनेटरी डिफेंस इंटरएजेंसी टेबलटॉप अभ्यास आयोजित किया था जिसमें उन्होंने इस बात का आभास किया है की इसे रोकने के लिए पर्याप्त रूप से तैयारी नहीं का जा सकती हैं।

कब टकरा सकता है Asteroid पृथ्वी से?

नासा ने 20 जून को मैरीलैंड के लॉरेल में जॉन्स हॉपकिन्स एप्लाइड फिजिक्स लेबोरेटरी में आयोजित एक्सरसाइज की रिपोर्ट जारी की है जो की अप्रैल में नासा ने पांचवां द्विवार्षिक प्लैनेटरी डिफेंस इंटरएजेंसी टेबलटॉप एक्सरसाइज की थी। इसकी संभावना की प्रतिशत और तारीख जारी करते हुए NASA ने बताया की प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर लगभग 14 सालों में पृथ्वी से टकराने की Asteroid की 72% संभावना थी। सटीक रूप से कहें तो 12 जुलाई 2038 तक पृथ्वी से ऐस्‍टरॉइड के टकराने की उम्मीद हैं।

ऐस्‍टरॉइड(क्षुद्रग्रह) क्या है?

Asteroid जिसे क्षुद्रग्रह के नाम से जाना जाता है यह आंतरिक सौर मंडल में मौजूद छोटे ग्रह होते है यह अपने आकार में ग्रहों से छोटे और उल्का पिंडों से बड़े होते है। यह क्षुद्रग्रह खगोलीय पिंड होते है जो ब्रह्माण्ड में विचरण करते रहते है तथा आंतरिक सौर मंडल के भीतर, क्षुद्रग्रह कई अलग-अलग क्षेत्रों में सूर्य की परिक्रमा करते है। यह क्षुद्रग्रह बिना वायुमंडल के धातु या चट्टानी पिंड हैं जो कि ग्रहों के रूप में वर्गीकृत होने के लिए बहुत छोटे है। इन क्षेत्रों में क्षुद्रग्रह बेल्ट (जहाँ अधिकांश ज्ञात क्षुद्रग्रह परिक्रमा करते हैं), ट्रोजन क्षुद्रग्रह और पृथ्वी के निकट क्षुद्रग्रह शामिल हैं।

Asteroid एकमात्र प्राकृतिक आपदा

वाशिंगटन स्थित नासा मुख्यालय में ग्रह रक्षा अधिकारी लिंडले जॉनसन ने कहा, ”Asteroid एकमात्र प्राकृतिक आपदा है, जिसके बारे में इंसान के पास वर्षों पहले भविष्यवाणी करने और उसे रोकने के लिए कार्रवाई करने की तकनीक है।” नासा ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया की ”अभ्यास से विभिन्न परिदृश्यों में उत्पन्न जोखिमों, प्रतिक्रिया के विकल्पों और सहयोग के अवसरों के बारे में मूल्यवान जानकारी हासिल हुई है हालंकी इस विपदा से निपटने के लिए फिलहाल कोई योजना नहीं हैं।”

नासा ने दी जानकारी

20 जून को हुए जॉन्स हॉपकिंस एप्लाइड फिजिक्स लेबोरेटरी (APL) में टबेलटॉप एक्सरसाइज के बारे में बताते हुए नासा ने इसकी जानकारी दी थी जिसमें इस एक्सरसाइज में नासा के अलावा 100 से ज्यादा विभिन्न अमेरिकी सरकार और दूसरे देशो की एजेंसियां भी शामिल थीं। निकट भविष्य में अभी किसी Asteroid से पृथ्वी को खतरा नहीं है लेकिन अगर भविष्य में क्षुद्रग्रह से पृथ्वी को खतरा होता है तो उसका जवाब देने की क्षमता का आकलन करने के लिए इसे किया गया था।

NASA विकसित कर रहा है NEO सर्वेयर

रिपोर्ट के अनुसार, पृथ्वी के पास इस संभावित खतरनाक Asteroid का मूल्यांकन करने और प्रतिक्रिया करने का समय होगा इसके लिए नासा NEO (Near-Earth Object) सर्वेयर विकसित कर रहा है जिसकी लॉन्चिंग की संभावित तारिक जून 2028 बताया जा रहा है। NEO सर्वेयर एक इन्फ्रारेड स्पेस टेलीस्कोप है। इसे विशेष रूप से मानवता की क्षमता को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है ताकि पृथ्वी के निकट संभाविक रूप से खतरनाक वस्तुओं को कई साल पहले खोजा जा सके, इससे पहले कि वे खतरा बन जाएं।

Rohini Thakur

Exit mobile version