Australia vs England: 8 जून के सबसे बड़े मैच में Australia ने बाजी मारी

Australia vs England
Australia vs England, image via: @T20WorldCup

Australia vs England: ICC T20 World Cup 2024 का 17वाँ मैच Group B के Australia vs England के बीच हुआ। यह मैच 8 जून 2024, शनिवार को 10:30 PM भारतीय समयानुसार था। यह मैच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला गया। इस मैच के अंपायर जोएल विल्सन, नितिन मेनन थे। थर्ड अंपायर आसिफ़ याक़ूब और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट थे।

Australia vs England मैच का परिणाम?

इस Australia vs England मैच में England ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और Australia टीम को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। England की टीम 20 ओवेरों में 6 विकेट खो कर 165 रन बनाए, जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी Australia ने 20 ओवरो में 7 विकेट खो कर 201 रन बनाए और इस मैच को Australia ने 36 रनों से जीत लिया।

Australia की टीम – डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड। 

England की टीम – जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फिलिप साल्ट, विल जैक, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड। 

Australia vs England मैच में कौन रहा प्लेयर ऑफ दी मैच?

इस Australia vs England मैच के प्लेयर ऑफ दी मैच चुने गए ऑस्ट्रेलिया के एडम ज़म्पा ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट झटके। ओपनिंग जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत की थी, जिनमें डेविड वार्नर ने बैटिंग करते हुए 16 बॉल पर 39 रन बनाकर 2 चौकें और 4 छक्कें लगाए, वहीं  ट्रैविस हेड ने 18 बॉल पर 34 रन बनाकर 2 चौकें 3 छक्कें मारें। 

England की टॉप परफॉरमेंस

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच में England की ओर से जोस बटलर(कप्तान और विकेटकीपर) ने 28 बॉल पर 42 रन बनाए जिसमे 5 चौकें और 2 छक्के लगाए। वहीं England के गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने 4 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट झटके। 

Poranika Singh

Exit mobile version