Axis Bank Share Price: ऐक्सिस बैंक के शेयर प्राइस ने Sensex और Nifty ने दर्ज करवाई गिरावट

Axis Bank Share Price
Axis Bank Share Price

Axis Bank Share Price: 25 जुलाई, गुरुवार के कारोबारी दिन कुछ अच्छा नही जा रहा है क्योंकि बहुत से कंपनियों के शेयर नीचे की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहे हैं, वही गुरुवार के इस कारोबारी दिन में Sensex और Nifty ने भी अपनी गिरावट दर्ज करवाई है। 25 जुलाई के कारोबारी दिन में Axis Bank Share Price में बड़ी गिरावट हुई और उसके शेयर करीब 5 प्रतिशत से अधिक तक टूट गए। जून 2024 को समाप्त तिमाही में एक्सिस बैंक ने ₹ 6,035 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज करवाया था।

Axis Bank Share Price में बड़ी गिरावट

शुरुआती ही कारोबार में बड़ी गिरावट के साथ एक्सिस बैंक के शेयर 5 प्रतिशत तक टूट गए जिसके साथ ही BSE पर एक्सिस बैंक के शेयर 6.75 फीसदी टूटकर 1,156 रुपये के निचले स्तर पर आ गए। एक साल पहले की समान अवधि में ऋणदाता द्वारा दर्ज किए गए 5,797 करोड़ रुपये की तुलना में यह लाभ 4% अधिक था। इन शेयरों के साथ-साथ श्रीराम फाइनेंस, टाटा स्टील, हिंडाल्को और JSW स्टील जैसे कंपनीयो के शेयर भी 2 प्रतिशत तक गिर कर करोबार कर रहे हैं।

यह भी पढें:- एक ही दिन में माइक्रोसॉफ्ट को 27 बिलियन का नुकसान, एलन मस्क ने उड़ाया मज़ाक

Nifty के ओपन होते ही लगभग 200 अंकों की कमज़ोरी

गुरुवार के कारोबार में Nifty के ओपन होते ही लगभग 200 अंकों की कमज़ोरी दिखाते हुए 24,210 का डे लो लगाया, जबकि Sensex में भी 600 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ 79500 के लेवल से नीचे आ गया तथा Sensex ने 79,478 का डे लो लेवल देखा। FMCG सेक्टर के अलावा सभी सेक्टर में बिकवाली देखी जा रही है जिसमें बैंकिंग स्टॉक में तेज़ बिकवाली के दबाव में हैं और इसके साथ ही यह संभावनाएँ जताई जा रही है की करोबार इस तरह का ही निचले स्तर के साथ चलने वाला हैं।

निफ्टी का इमिजेट सपोर्ट 24000 का लेवल

25 जुलाई के ट्रेडिंग सेशन में मार्केट बिल्कुल इस लेवल के करीब है। इस सपोर्ट लेवल के टूटने पर मार्केट में और तेज़ी से गिरावट आ सकती है जिसमें एक्सपर्ट्स मानते हैं कि निफ्टी का इमिजेट सपोर्ट 24000 का लेवल है। अब देखना यह है की इस गिरावट भरी शुरुआत में Nifty टिक पाती है की नहीं।

एक्सिस बैंक के ऋण में 14.2% की वार्षिक वृद्धि

बता दें की सुबह करीब 9:25 बजे, BSE पर एक्सिस बैंक के शेयर 5.53% की गिरावट के साथ 1,171.15 रुपये प्रति शेयर पर थे। जानकारियों के अनुसार, ऋण संबंधी चिंताओं और ऋण लागत में तीव्र वृद्धि के कारण एक्सिस बैंक में 6% की गिरावट देखी जा रही रही है। पहली तिमाही के बाद से ही Axis Bank Share Price कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर रहे थे व बैंक ने अपने लाभ से ज्यादा अपना ऋणो को दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार, एक्सिस बैंक के ऋण में 14.2% की वार्षिक वृद्धि हुई, जबकि इसकी जमा वृद्धि 12.8% ही वार्षिक रही।

यह भी पढें:- प्रिंसिपल को मिला चॉकलेट में दांत, इस फेमस कंपनी की थी चॉकलेट

इस गिरावट का कारण

इस गिरावट का कारण अपनी पहली तिमाही की आय की घोषणा है जो ऋणदाता ने पिछले दिन दी थी जो की अनुमान से काफी कम थी। बता दें की ऋणदाता ने 30 जून, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए 6,035 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ पोस्ट किया जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ₹ 3,452 करोड़ था। हालांकि, मार्च तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ ₹ 7,130 करोड़ से 15% कम रहा, जो एक साल पहले की अवधि में ऋणदाता द्वारा बताए गए 5,797 करोड़ रुपये से 4 प्रतिशत अधिक था अर्थात इस गिरावट की यह एक मात्र वजह है जिससे इसके शेयर प्रभावित हो रहे हैं।

NIM 4.10% से घटकर 4.05%

ज़ी बिज़नेस रिसर्च को उम्मीद है कि ऋणदाता का स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 8.85 प्रतिशत बढ़कर 6,310 करोड़ रुपये हो जाएगा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 5,797.1 करोड़ रुपये था क्योंकि ऋणदता को अपने व्यवसाय में अच्छी वृद्धि देखने को मिल रही है। वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में शुद्ध ब्याज आय (NII) पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में ₹ 11,959 करोड़ से बढ़कर ₹ 13,448 करोड़ हो गई, जबकि शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) पिछले वर्ष की समान तिमाही के 4.10% से घटकर 4.05% हो गया। 

सीनियर रिसर्च एनालिस्ट आनंद दामा ने कहा

MK ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट आनंद दामा ने कहा , ” एक्सिस बैंक ने 10% की आय में कमी दर्ज की, जिसमें PAT और ROA कम रहा, मुख्य रूप से LLP के अधिक होने (ऋणों का 0.9%) के कारण NPA/धीमी रिकवरी हुई और आंशिक रूप से कम परिचालन व्यय से इसकी भरपाई हुई। ऋण वृद्धि अपेक्षाकृत मध्यम थी, लेकिन बेहतर LDR, असुरक्षित ऋणों की बढ़ती हिस्सेदारी और IT रिफंड पर एकमुश्त ब्याज ने एक्सिस को 4.1% पर फ्लैट NIM रिपोर्ट करने में मदद की।”  

यह भी पढें:- वित्त मंत्री निर्मला जी द्वारा पेश किया गया बजट, जानिए आप के लिए क्या है इस बजट में?

Rohini Thakur

Exit mobile version