Badlapur Rape Case: कोलकाता रेप कांड के बाद अब महाराष्ट्र राज्य के ठाणे जिले के एक शहर बदलापुर से एक बड़ी ही दर्दनाक व शर्मनाक वारदात सामने आ रही है जिसमें बदलापुर के कुलगांव स्थित एक स्कूल में महज तीन साल की दो छोटी-छोटी मासूम बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। कोलकाता के बाद अब पूरा महाराष्ट्र ऐसी घटनाओ के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहा है। इन प्रदर्शनकारियों ने हर जगह अपने प्रदर्शन को कायम रखा है लेकिन प्रदर्शनकारियों की तरफ से यह मामला तब बड़ा बन गया जब इन्होंने रेलवे स्टेशन मे प्रदर्शन किया।
भारी संख्या में लोगों ने सड़कों पर उतरकर किया प्रदर्शन
Badlapur Rape Case पर बदलापुर और पूरे महाराष्ट्र में भारी संख्या में लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया है। कई लोगों ने लोकल ट्रेनों को भी रोक दिया व पीड़ित लड़कियों के अभिभावकों ने कई लोगों के साथ स्कूल का घेराव कर प्रदर्शन किया है। इन तरह के प्रदर्शन से अन्य सामान्य लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसे देख कर जब पुलिस, प्रदर्शनकारियों को समझाने गई तो वे उनकी बात सुनने को तैयार ही नहीं थे जिसके बाद पुलिस थोड़ी आक्रोश मे आ गई।
यह भी पढ़ें: कानपुर सेंट्रल और भीमसेन स्टेशन के बीच बड़ा रेल हादसा, 22 डिब्बे पटरी से उतरे
प्रदर्शनकारियों ने भी पुलिस पर किया पथराव
पुलिस को आक्रोश में देख कर प्रदर्शनकारियों ने भी पुलिस पर जमकर पथराव किया जिसमे कई प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मी घायल हो गए। Badlapur Rape Case पर नागरिकों ने एक ही मांग की है कि बच्चों पर अत्याचार करने वाले हत्यारे को मौत की सजा दी जाये। मुख्यमंत्री ने सख्त कार्यवाही का वादा किया, पुलिस ने भी अपील की, लेकिन फिर भी नागरिक अपना विरोध वापस लेने को तैयार नहीं हैं। इस घटनाओ से पूरे देश में एक डर और असुरक्षा का माहौल बन गया है।
कब हुई यह Badlapur Rape Case की घटना
दिल दहला देने वाली ये घटना 12 और 13 अगस्त को घटी है जब स्कूल पढ़ने वाली तीन साल की दो बच्चीयां अपने परिक्षा के दौरान स्कूल गई थी तब उनके ही स्कूल के एक स्टाफ सदस्य ने उस समय उनके साथ यह यौन उत्पीड़न किया। इस घटना के बाद अब बदलापुर के नागरिक और अभिभावक गुस्से मेंं हैं तथा विद्यालय परिसर में एकत्रित होकर धरना-प्रदर्शन के साथ-साथ पूरे क्षेत्र मे तोड़-फोड़ मचा रहे हैं।
CM एकनाथ शिंदे ने x पर पोस्ट किया
मंत्री केसरकर ने कहा
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मंत्री केसरकर ने कहा की ”सभी स्कूलों में हमने CCTV लगाना अनिवार्य किया था, लेकिन उन्होंने क्यों नहीं लगाया उस पर भी कार्यवाही करेंगे। CM से 15 मिनट इस बारे में बात हुई, मैंने उनको पूरी जानकारी दी। आरोपी अक्षय पर पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं। हम इस घटना को बहुत ही गंभीरता से लिया है।”
यह भी पढ़ें: आप भी हो जाइए डिजिटल ठगों से सावधान! महिला डॉक्टर पर अश्लील वीडियो बाटने का आरोप लगा ठगे 59 लाख
“बच्चों की सुरक्षा के लिए सती सावित्री समिति का गठन भी किया गया था”
Badlapur Rape Case पर पुलिस अधिकारी पर बोलते हुए आगे मंत्री केसरकर ने कहा, ”मैंने बच्चों की सुरक्षा के लिए सती सावित्री समिति का गठन भी किया था। जिसके तहत स्कूल में बॉक्स रखा जाता है ताकि बच्चे अपनी शिकायत भी दे सकें। CCTV हमने अनिवार्य किया था, इस स्कूल में CCTV था, लेकिन बंद था। हमने 4 टीचर को निलंबित किया है।” जनता के ऊपर अपने भरोसे को कायम रखते हुए उन्होंने विश्वास दिलाया की आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
पुलिस अधिकारी ने की देर से कार्यवाही
इस मामले में धरना प्रदर्शन तब तेज हुया जब पता चला की पुलिस अधिकारियों ने इस मामले पर देर से कार्यवाही करनी चालू की। इस मामले में कार्यवाही देरी से चालू करने के विषय पर मंत्री जी ने कहा की “पुलिस अधिकारी को ट्रांसफर नहीं निलंबित कर देना चाहिए और जांच करनी चाहिए कि आखिर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। ये हमारी गलती नहीं उस अधिकारी की गलती है। देरी से कार्यवाही करने के चलते लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मांग करूंगा कि इस अधिकारी को सस्पेंड कर कार्यवाही की जाए।”
यह भी पढ़ें: वार्डेन की बर्बरता का विडिओ वायरल कर छात्राओं ने बताया अपना दर्द