Bajaj Auto CNG Bike: इतने सालों की मेहनत के बाद आखिरकार बजाज ऑटो ने दुनिया की पहली CNG बाइक अपनी बहुप्रतीक्षित मोटरसाइकिल फ्रीडम 125 (Bajaj Auto CNG Bike) लॉन्च कर दी है, जिसके फीचर्स और टेक्नोलॉजी के बारे में जानकार सभी हैरान हो रहे हैं। इस बाइक की शुरुआती कीमत 95,000 रुपये रखी गई है जिसके पश्चात इसकी कीमतों में भारी उछाल देखा जा सकता है। इस श्रेणी के राइडर्स के लिए परिचालन लागत को काफी कम करने के उद्देश्य को रखकर बनाई गई 125 सीसी कम्यूटर बाइक पेट्रोल और CNG दोनों पर चलती है।
बुकिंग अभी से हो चुकी है चालू
95,000 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च होने वाली इस बाइक की रेंज-टॉपिंग वेरिएंट करीब 1.10 लाख रुपये तक जा सकती है तथा यह कीमत एक्स-शोरूम इंडिया से निर्धारित की गई है। 5 जुलाई को लॉन्च हुई इस Bajaj Auto CNG Bike की बुकिंग अभी से अर्थात 5 जुलाई से ही आरंभ हो गई है जिसमें शुरुआती रोलआउट गुजरात और महाराष्ट्र में होगा, साथ ही मिस्र, तंजानिया, पेरू, इंडोनेशिया और बांग्लादेश जैसे बाजारों में निर्यात करने की योजना भी बनाई गई हैं।
Bajaj Auto CNG Bike: दुनिया की पहली CNG टू-व्हीलर
दुनिया की पहली CNG (Compressed natural gas) टू-व्हीलर होने के नाते बजाज ऑटो के लिए यह अवसर एक यादगार अवसर रहने वाला है क्योंकि वैश्विक ऑटोमोटिव उद्योग में तथा खासकर वैकल्पिक ईंधन के क्षेत्र में, यह एक चुनौतीपूर्ण और संघर्ष से भारी उम्मीदों में खरे उतारने की कोशिश जो की है। इस बाइक को विशेषकर उन लागत के प्रति जागरूक उपभोक्ताओं के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो अपने समकक्षों की तुलना में ईंधन खर्च में 50 प्रतिशत की कमी का दावा करते हैं।
CNG बाइक के टीज़र जारी
लॉन्च होने से पहले बाइक निर्माताओ ने इस CNG बाइक के कुछ टीज़र जारी किए थे जिनमें Bajaj Auto CNG Bike के लॉन्च होने की कुछ जानकारियों के साथ उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बाइक की खासियत का भी जिक्र किया है तथा इस CNG बाइक का नाम आधिकारिक तौर पर ‘फ्रीडम’ (Freedom) रखा गया है जिसके डिजाइन ही नहीं फीचर्स भी आपको इस CNG ‘फ्रीडम बाइक के बारे में जानने के लिए मजबूर कर देंगे।
पेट्रोल बाइक की तुलना में काफी कम खार्च में चलती है
पर्यावरण की बढ़ती कमी को देखते हुए व भारत में पेट्रोल की स्टोर में लगातार कमी के चलते इस CNG बाइक को एक अच्छे किफायती विकल्प के रूप में देखा जा सकता है तथा जो उपभोक्ता ना चाहते हुए भी अपनी बचत का आधे से ज्यादा भाग पेट्रोल व डीजल में खर्च देते है उन सभी उपभोक्ताओ के लिए यह बाइक एक वरदान से कम नहीं होगी । यह Bajaj Auto CNG Bike, CNG (संपीड़ित प्राकृतिक गैस) से चलने वाली न केवल पर्यावरण के लिए बेहतर हैं, बल्कि पेट्रोल बाइक की तुलना में काफी कम खार्च में भी चलती हैं।
अब आपकी राइड केवल स्मूद ही नहीं बल्कि कम खर्चीली भी
जानकारियों के अनुसार, इस फ्रीडम बाइक में 1 रुपये प्रति किलोमीटर की प्रभावशाली यात्रा लागत प्रदान की गई है जिससे 2 लीटर का सीएनजी सिलेंडर और 2 लीटर का फ्यूल टैंक है, जो एक बार फुल करने पर 330 किलोमीटर की कुल क्षमता प्रदान करता है जिससे अब आपकी राइड केवल स्मूदली ही नहीं बल्कि कम खर्चीली भी होगी वरना राइडिंग की बात करें तो सबसे पहले पेट्रोल की ही बात सामने आती है साथ ही बाइक 17 इंच के अलॉय व्हील्स पर चलती है। इसे X-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया हैं।
अब आपकी राइड में गड्डों की कोई जगह नहीं
पावर के मामले में बजाज कि इस नवीनतम पेशकश फ्रीडम में 9.5 bhp की अधिकतम पावर और 9.7 Nm का पीक टॉर्क प्रदान करने में सक्षम है तथा फ्रीडम में फ्यूल इंजेक्शन के साथ 125 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन भी है। फ्रीडम 125 में कम्फर्ट के रूप में ब्रेकिंग परफॉर्मेंस के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक सेटअप दिया गया है जिससे अब आपकी राइड में गड्डों की कोई जगह नहीं होगी, होगा तो केवल कम्फर्ट। भिन्न हार्डवेयर कंपोनेंट्स में सामने की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक शामिल हैं।
बाइक की डिजाइन
मुकाबले की बात करे तो (Bajaj Auto CNG Bike) बजाज फ्रीडम 125 का सीधा प्रतिद्वंदी तो नहीं है। लेकिन यह 125 सीसी सेगमेंट में होंडा शाइन 125, हीरो ग्लैमर, TVS रेडर 125, हीरो एक्सट्रीम 125R जैसी मोटरसाइकिलों को टक्कर देगी। डिजाइन के विषय पर चर्चा करें तो इस बाइक में एक छोटा 5 लीटर का पेट्रोल टैंक और एक बड़ा लगभग 4-5 किलो का CNG टैंक मिलेगा तथा इसमें एडवेंचर बाइक जैसी हाइट वाली सीट, बेहतरीन ग्राउंड क्लियरेंस और एडवेंचर स्टाइल मिलेगी।
बाइक के फीचर्स
Bajaj Auto CNG Bike की इस फ्रीडम 125 में मजबूत टैंक के साथ-साथ सिल्वर कलर की एक्सेसरीज, राउंड हेडलाइट, हैंडलबार ब्रेसेस, नॉकल गार्ड और फ्रंट डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगी। बाइक में इसमें एक बड़ा साइड पैन, स्टाइलिश बैली पैन, 5-स्पोक एलॉय व्हील्स, पिलियन के लिए मजबूत ग्रैब रेल, रिब्ड सीट, टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स, रियर मोनो-शॉक सेटअप, टायर हगर और कई कलर ऑप्शन है जिससे आपका पसंदीदा रंग की बाइक के साथ आपका सफर और भी अच्छा हो जाएगा।