Bajrang Punia: भारत के मशहूर पहलवान बजरंग पुनिया, जिन्होंने भारत के लिए कई स्वर्ण पदक जीते है। पिछले साल, बजरंग ने हांग्जो एशियाई खेलों में भाग लिया, लेकिन उसके बाद किसी भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया, वह पिछले एक महीने से रूस में ट्रेनिंग कर रहे थे. इन चयन परीक्षणों की तैयारी पर उन्होंने ध्यान केंद्रित कर लिया, पर अब NADA ने उन्हें अस्थायी तौर पर सस्पेंड कर दिया है
पहलवानों के विरोध का चेहरा रहे हैं पुनिया Bajrang Punia
बजरंग पिछले एक साल से भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध का चेहरा रहे हैं। ओलंपिक के लिए विश्व क्वालीफायर्स का आयोजन 9 मई से तुर्की में होना है, जिसमे बजरंग ने भी हिस्सा लिया था। भारतीय पहलवानों के लिए पेरिस खेलों का कोटा हासिल करने का यह अंतिम अवसर होगा।
राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने लगाया आरोप
भारत के अग्रणी पहलवान बजरंग पूनिया मुश्किलों मे आ गए है, क्योंकि इन पर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने आरोप लगाया है की नेशनल ट्रायल के दौरान डोप टेस्ट के लिए उन्होंने अपने डोप का नमूना देने से इनकार कर दिया था। जिसके चलते बजरंग पूनिया को राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग एजेंसी की तरफ से निलंबित कर दिया गया है।
भविष्य के किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से किया निलंबित
जानकारियों के अनुसार; बजरंग पुनिया 10 मार्च को सोनीपत में हुए चयन ट्रायल के लिए अपना नमूना देने में असफल रहे थे, जिसके पश्चात नाडा ने उन्हें भविष्य के किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया गया है। इस कार्रवाई के चलने से बजरंग के पेरिस ओलंपिक में खेलने के सपने मे अड़चने आ सकती है।
मुझ पर लगाए गए आरोप गलत है: बजरंग
बजरंग ने अपने कथन मे बताया है की, मैं स्पष्ट करना चाहता हूँ की पहले वो मुझे जवाब दें कि उन्होंने जो पहले मेरा नमूना लेने के लिए जो ‘एक्सपायर किट’ लाए थे, उस पर उन्होंने क्या कदम उठाए और क्या-क्या कार्रवाई की? उसका जवाब दे दीजिए, मैं बस इतना ही चाहता हूँ और फिर मेरा डोप टेस्ट ले लीजिए , मैंने कभी भी NADA के अधिकारियों को अपना नमूना देने से इनकार नहीं किया है। मुझ पर लगाए गए आरोप गलत है।
मेरे बारे में जो डोप टेस्ट के लिए ख़बर आ रही है उसके लिये मैं स्पष्ट करना चाहता हूँ !!! मैंने कभी भी नाडा अधिकारियों को sample देने से इनकार नहीं किया, मैंने उनसे अनुरोध किया कि वे मुझे जवाब दें कि उन्होंने पहले मेरा sample लेने के लिए जो एक्सपायरी किट लाई थी, उस पर उन्होंने क्या… pic.twitter.com/aU676ADyy3
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) May 5, 2024
‘अंधेरे में’ रखने का आरोप…
नाडा का कहना है कि बजरंग ने नेशनल ट्रायल के दौरान डोप टेस्ट के लिए अपना नमूना देने से मना कर दिया था इसलिए उन्हें अस्थायी तौर पर सस्पेंड कर दिया है। इस मामले मे भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने नाडा द्वारा उसे ‘अंधेरे में’ रखने का आरोप लगाते हुए विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी से शिकायत करने की बात करी है।
पेरिस ओलंपिक क्वालीफिकेशन की दौड़ से बाहर…
बिश्केक में एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर के लिए पुरुषों की राष्ट्रीय टीम चुनने के लिए ट्रायल 10 मार्च को सोनीपत में आयोजित किया गया था जिसमें बजरंग भी शामिल है। बजरंग को 23 अप्रैल को नाडा ने अस्थायी निलंबन सौंपा था। उन्हें आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई से बचने के लिए 7 मई तक अपना जवाब भेजने को कहा गया था। अगर वे अपना जवाब देने मे असफल रहते हैं तो वह पेरिस ओलंपिक क्वालीफिकेशन की दौड़ से बाहर हो जाएंगे।
नमूने देने से नहीं किया था मना
बजरंग को 10 मार्च मे हुई प्रतियोगिता के बाद अपने डोप का नमूना देना था, लेकिन बजरंग प्रतियोगिता को हारने के बाद वहाँ से बिना अपने मूत्र का नमूना दिए ही चले गए थे। जिस पर बजरंग का जवाब था की उन्होंने कभी भी नमूने देने से मना नहीं किया है बस वे NADA से जवाब चाहते है।
बजरंग का धरना प्रदर्शन
कई दिनों पहले बजरंग पुनिया ने WFI के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन दिया था और उन्हें निलंबित करने की मांग की थी। उनके धरना प्रदर्शन मे साक्षी मलिक, विनेश फोगाट भी शामिल थे। हाल ही में लोकसभा इलेक्शन में बीजेपी ने बृजभूषण सिंह के बेटे को टिकट दिया है।
बजरंग पुनिया की लोकसभा इलेक्शन मे प्रतिक्रिया
बीजेपी अपने आपको दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी मानती है पर अपने लाखों कार्यकर्ताओं में से बृजभूषण के बेटे को टिकट दिया, वह भी जब प्रजव्वल रेवन्ना के मामले पर बीजेपी घिरी हुई है।
पंजाब हरियाणा के आंदोलनों में एक नारा यहाँ के लोग लगाते हैं, “सरकारों से ना आस करो, अपनी रखवाली आप करो।”… pic.twitter.com/6xvFMnfjAT
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) May 2, 2024
लोकसभा इलेक्शन में बीजेपी ने बृजभूषण सिंह के बेटे को टिकट देने के बाद बजरंग पुनिया ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था की बीजेपी अपने लाखों कार्यकर्ताओं में से बृजभूषण के बेटे को टिकट दिया, यह देश का दुर्भाग्य है कि मेडल जीतने वाली बेटियां सड़कों पर घसीटी जाएंगी, और उनका यौन शोषण करने वाले के बेटे को टिकट देकर सम्मानित किया जाएगा।