BandB: Bujji and Bhairava: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एनिमेटेड सीरीज ‘BandB: Bujji and Bhairava’ मचा रही है धूम, 98% दर्शकों ने किया पसंद

BandB: Bujji and Bhairava
BandB: Bujji and Bhairava, image via: @VyjayanthiFilms

BandB: Bujji and Bhairava: ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर एक एनिमेटेड सीरीज “BandB: Bujji and Bhairava” को 31 मई शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया है। यह एनिमेटेड सीरीज प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 AD की एनिमेटेड सीरीज है। जिसमें मेकर्स ने फिल्म से जुड़ी फैंस के बीच एक्साइटमेंट को बनाए रखा है। एक्टर प्रभास ने कल्कि 2898 AD के हाइटेक कार बुज्जी (रोबोट कार) को इंट्रोड्यूस किया था।

BandB: Bujji and Bhairava की कहानी

इस एनिमेटेड सीरीज BandB: Bujji and Bhairava की कहानी 2896 में भविष्य के शहर काशी पर आधारित है, जिसमें भैरव एक इनामी शिकारी है। उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है वह परिसर में शामिल होने का सपने देखता रहता है। इसकी कहानी के अनुसार दुनिया पैसे नहीं यूनिट पर चलती है। वहीँ BU-JZ1 एक मालवाहक जहाज का AI पायलट है वह कबाड़ में मिल एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रोबोट है जो गेंद जैसा है वह पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहा है ऐसे मेंं भैरव और बुज्जी का जीवन आपस में जुड़ जाता है। इस सीरीज को 98% दर्शकों ने पसंद किया है। 

नाग अश्विन द्वारा निर्देशित

इस एनिमेटेड सीरीज BandB: Bujji and Bhairava मेंं भैरव (प्रभास) की भरोसेमंद साथी बुज्जी के (रोबोट कार) रूप में नजर आयी है। यह सीरीज साहेन उपाध्याय द्वारा लिखी गई है और नाग अश्विन द्वारा निर्देशित है। इस एनिमेटेड सीरीज में भरपूर एक्शन और कॉमेडी है, जो अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय संवेदनाओं का मिश्रण है।

किसने दी भैरव और बुज्जी की आवाज?

इस एनिमेटेड सीरीज BandB: Bujji and Bhairava मेंं भैरव का किरदार और आवाज प्रभास की और बुज्जी (रोबोट कार) की आवाज कीर्ति सुरेश ने दी है।  इस एनिमेटेड सीरीज के 2 एपिसोड है जो तेलुगु, अंग्रेजी, हिंदी और स्पेनिश भाषा में दुनियाभर के 240 से अधिक देशों में प्राइम वीडियो पर देखे जा सकते हैं।

निर्देशक नाग अश्विन ने कहा

इस एनिमेटेड सीरीज BandB: Bujji and Bhairava मेंं निर्देशक नाग अश्विन ने कहा- “कल्कि के इन दो पात्रों को लिखने में मुझे मजा आया। ये किरदार दर्शकों को अपनी दुनिया से परिचय कराएंगे। हमें इस सीरीज से इन पात्रों के बारे में अधिक जानने का मौका मिलेगा। प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट लाइसेंसिंग के निदेशक मनीष मेंघानी ने भी सीरीज के प्रीमियर को लेकर अपना उत्साह व्यक्त किया।”

मिल रहे हैं पॉजिटिव रिव्यू

सोशल मीडिया पर फैंस ने इस एनिमेटिड सीरीज BandB: Bujji and Bhairava की खूब तारीफ की है। प्रभास की कॉमेडी टाइमिंग सबको पसंद आ रही है।निर्माताओं ने शानदार काम किया है और कल्कि 2898 AD का एनिमेटेड वर्जन रिलीज़ किया है। सब तरफ से इस एनिमेटिड सीरीज और फिल्म को लेकर पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे है। जल्द ही कल्कि 2898 AD मूवी 27 जून को रिलीज होगी।

poranika image
Poranika Singh

Scroll to Top