Bansal Wire Industries IPO: 3 जुलाई से होगा आईपीओ ओपन, यहाँ मिलेगी सारी जानकारी

Bansal Wire Industries IPO
Bansal Wire Industries IPO, image via: official website

Bansal Wire Industries IPO: बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निवेशकों के लिए एक बड़ी खबर कंपनी ने जारी की है जिसमें कंपनी ने सुचना जारी करते हुए बताया की उन्होंने अपने निवेशकों के लिए 3 जुलाई बुधवार को IPO (Bansal Wire Industries IPO) ओपन कर सब्सक्रिप्शन के लिए खोलने का निर्णय लिया हैं तथा इसमें निवेशक आने वाले शुक्रवार अर्थात 5 जुलाई तक निवेश कर पाएंगे जिसके पश्चात यह इसी दिन ही समाप्त हो जाएगा।

दूसरी सबसे बड़ी स्टील वायर निर्माण कंपनी

स्टील के तार बनाने वाली कंपनी बंसल वायर इंडस्ट्रीज (Bansal Wire Industries IPO) भारत की एक बड़ी स्टेनलेस स्टील वायर निर्माण कंपनी है व मात्रा के हिसाब से देखा जाए तो यह दूसरी सबसे बड़ी स्टील वायर निर्माण कंपनी है। इस कंपनी को वर्ष 1985 में शामिल किया गया था और निगमन के बाद से, उन्होंने लगातार गुणवत्तापूर्ण उत्पाद वितरित किए है। इस कंपनी ने बाजार में अपनी इस तरह की पहचान बनाई है जो कोई और स्टील वायर की कंपनी ने शायद ही बनाई होगी।

38 वर्षों की विरासत

बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिडेड एक ऐसी कंपनी हैं जिसका उत्पादन वित्त वर्ष 2023 में क्रमशः 72,176 MTPA और 206,466 MTPA है, जो क्रमशः 20% और लगभग 4% बाजार हिस्सेदारी का प्रतिनिधित्व करता है। इतनी प्रसिद्ध कंपनी बनने के लिए इसके हर एक व्यक्ति ने बहुत ही कड़ी मेहनत की है तथा 38 वर्षों की विरासत के साथ, वे अपने विविध पोर्टफोलियो पर गर्व करते हैं, जो ऑटोमोटिव, सामान्य इंजीनियरिंग, बुनियादी ढाँचा, हार्डवेयर, उपभोक्ता टिकाऊ सामान, बिजली और ट्रांसमिशन, कृषि और ऑटो रिप्लेसमेंट जैसे क्षेत्रों की एक विस्तृत श्रृंखला को पूरा करता हैं।

IPO के ओपन होने से एक दिन पहले यह एंकर निवेशकों के बोली

जानकारियों के अनुसार, Bansal Wire Industries IPO के जरिए कंपनी लगभग ₹745 करोड़ जुटाएगा जिसमें ₹745 करोड़ का नया इश्यू और ₹5 प्रत्येक के 29,101,562 इक्विटी शेयर तक की बिक्री की पेशकश शामिल है। 3 जुलाई को सदस्यता के लिए खुलने से पहले यह 2 जुलाई अर्थात IPO के ओपन होने से एक दिन पहले यह एंकर निवेशकों के बोली के लिए खुलेगा जिसके पश्चात यह 5 जुलाई को समाप्त भी हो जाएगा।

आईपीओ पूरी तरह फ्रेश इश्यू

सूत्रों के मुताबिक, Bansal Wire Industries IPO पूरी तरह फ्रेश इश्यू है और इसमें किसी तरह की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल नहीं है। कंपनी अपने प्राथमिक प्रस्ताव के लिए ₹243 से ₹256 प्रति शेयर की सीमा में अपने शेयर बेचेगी। जहाँ तक GMP की बात करे तो मूल्य बैंड की घोषणा के बाद भी कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) शून्य रहा है तथा खुदरा कोटा 35% है, क्यूआईबी 50% है, और एचएनआई 15% हैं।

कंपनी लगभग 2000 SKU प्रदान करती है

कंपनी में Non-Institution Investors (NII) के लिए 15% से कम नहीं और रिटेल निवेशकों के लिए 35% से कम शेयर रिजर्व नहीं किए गए है तथा IPO में Qualified Institutional Buye (QIB) के लिए पब्लिक इश्यू में 50% से ज्यादा शेयर रिजर्व नहीं किए गए है। बंसल वायर इंडस्ट्रीज और इसकी सब्सिडियरी कंपनी बंसल स्टील एंड पावर लिमिटेड द्वारा 3,000 से अधिक स्टॉक कीपिंग यूनिट (SKU) की पेशकश की जाती है. कंपनी लगभग 2000 SKU प्रदान करती है और उनकी सब्सिडियरी कंपनी 1,500 SKU प्रदान करती हैं।

एक लॉट में न्यूनतम 58 शेयर

सार्वजनिक प्रस्ताव में पूरी तरह से ₹745 करोड़ मूल्य के इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम शामिल है तथा इसके अलावा, निवेशक एक लॉट में न्यूनतम 58 शेयरों और उसके बाद 58 शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते है। कंपनी ने अपना उद्देश्य स्पष्ट करते हुए बताया की Bansal Wire Industries IPO की मदद से कंपनी और उनकी सहायक कंपनी द्वारा लिए गए कुछ बकाया उधारों के सभी या कुछ हिस्से का पुनर्भुगतान या पूर्वभुगतान; कंपनी की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं का वित्तपोषण तथा  सामान्य कॉर्पोरेट प्रयोजन करना हैं।

ग्रे मार्केटिंग

ग्रे मार्केटिंग की बात करे तो ग्रे मार्केट एक अनौपचारिक इकोसिस्टम है, जहाँ शेयरों का IPO में आवंटन से पहले कारोबार शुरू होता है और लिस्टिंग के दिन तक जारी रहता है। अधिकांश निवेशक लिस्टिंग मूल्य का अंदाजा लगाने के लिए GMP को ट्रैक करते है, जिसमें कोई बिक्री के लिए प्रस्ताव (OFS) घटक नहीं है। वही अगर बात लॉट साइज की करे तो इस Bansal Wire Industries IPO का लॉट साइज 58 शेयर्स का है तथा निवेशक न्यूनतम 58 शेयर और इसके मल्टीपल में बोली लगा सकते है।

Bansal Wire Industries IPO: कैसे करें आवेदन?

कंपनी निगम और उसकी सहायक कंपनियों में 500 से अधिक SKU साझीत है तथा इसके अलावा कंपनी की पेशकश के तीन मुख्य सेगमेंट उच्च कार्बन स्टील वायर, माइल्ड स्टील वायर (कम कार्बन स्टील वायर) और स्टेनलेस स्टील वायर है। Bansal Wire Industries IPO के लिए आप अपने बैंक खाते के ज़रिए ASBA के ज़रिए बंसल वायर IPO के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आप अपने स्टॉक ब्रोकर के ज़रिए UPI के ज़रिए ASBA के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। आप अपने स्टॉक ब्रोकर के ज़रिए ऑफ़लाइन फ़ॉर्म भरकर भी आवेदन कर सकते हैं।

Rohini Thakur

Exit mobile version