Bengaluru Murder Case: महिला के 32 टुकड़े कर फ्रिज मे डाली लाश, क्षत-विक्षत शव से निकल रहे थे कीड़े

Bengaluru Murder Case
Bengaluru Murder Case, image via: Freepik

Bengaluru Murder Case: एक दिलदहलाने वाला केस बेंगलुरू से सामने आया है, जिसमें एक 29 वर्षीय महिला के टुकड़े टुकड़े कर फ्रिज में डाल दिया गया। यह केस हमें श्रद्धा हत्याकांड की याद दिलाता है जिसने सबके होश उड़ा दिए थे जिसमें आफताब नाम के लिव इन पार्टनर ने श्रद्धा के टुकड़े कर फ्रिज में रखा था। यह केस भी श्रद्धा मर्डर केस जैसा ही है जिसमें लाश के 32 टुकड़े फ्रीज में मिले हैं।

क्या है पूरा मामला?

Bengaluru Murder Case का मामला एक 29 वर्षीय महिला महालक्ष्मी दास का है जिसकी हत्या कर उसके 32 टुकड़े कर दिए गए और उसे फ्रिज में रख दिया गया यह टुकड़े बुरी तरह सड़ चुके थे। जानकारी के अनुसार युवती की हत्या 15 दिन पहले ही कर दी गयी थी और उसके टुकड़े कर फ्रिज में रख दिए गए थे। यह मामला तब सामने आया, जब पीड़िता के पड़ोसियों ने दुर्गंध आने की शिकायत की।

यह भी पढें; Mpox की वैक्सीन हुई तैयार, जानें किस उम्र के लोग लगवा सकते हैं यह वैक्सीन

घर से आ रही थी बदबू

महिला बेंगलुरु के व्यालिकावल इलाके में रहती थी, बताया जा रहा है कि महिला तीन महीने पहले ही यहाँ किराए के मकान में रहने आई थी। वह महिला एक इमारत की पहली मंजिल पर फ्लैट में किराए पर अकेली रहती थी। बिल्डिंग मालिक जयराम उसी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं। वह सुबह 9.30 बजे अपनी नौकरी के लिए मॉल जाती थी और रात 10.30 बजे तक वापस आती थी। स्थानीय लोगों के अनुसार बीते कुछ दिनों से घर से बदबू आ रही थी, जयराम ने इसके बारे में महालक्ष्मी की मां और बड़ी बहन को फोन कर बताया जो अगली सड़क पर रहती थीं।

कीड़े फ्रिज से बाहर निकल रहे थे

मृतका के घरवालों के आने के बाद घर का ताला तोड़ा गया महालक्ष्मी की मां और बहन ने देखा कि सामने का दरवाजा बाहर से बंद था। फिर जब दरवाजा खोल गया तो उन्हें फर्श पर कीड़े रेंगते नजर आए और बेहद बदबू भी। घरवालों ने देखा की कीड़े फ्रिज से बाहर निकल रहे थे जो की 165 लीटर का सिंगल-डोर फ्रिज था। जब उन्होंने फ्रिज खोलकर देखा तो उसमें वे साड़ी हुई लक्ष को देखकर बेहोश हो गए। और पुलिस को सूचना दी गयी।

यह भी पढें: पंडरी में गांजा बेचते पकड़ाया युवक, पहले भी हो चुकी है इस तरह की वारदात

कहाँ से था महालक्ष्मी का परिवार?

पुलिस ने बताया कि Bengaluru Murder Case की महिला महालक्ष्मी का परिवार मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है और वे दो दशक पहले बेंगलुरु के नेलमंगला में आकर बस गए थे। महालक्ष्मी एक मॉल में काम करती थी। महालक्ष्मी अपने पति से अलग हो गई थी। शुरुआत में उसका बड़ा भाई भी उसके साथ रहता था। महालक्ष्मी का पति अपने बच्चे के साथ नेलमंगला में रहता है। पुलिस फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम की सहायता से मामले की जानकारी जुटा कर जाँच कर रही है।

Bengaluru Murder Case: पुलिस कर रही है तलाश

Bengaluru Murder Case में पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है की महिला की हत्या किसने और किस वजह से की हो सकती है। पुलिस ने बताया की वह जाँच कर रहे हैं की महिला की हत्या 12 सितंबर को हुई है या उसके बाद, महिला के कॉल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।  एक अधिकारी ने कहा, कि यह आश्चर्यजनक है कि उसके परिवार के किसी भी सदस्य ने इतने लंबे समय से उससे संपर्क करने की कोशिश नहीं की थी। कुछ अन्य पड़ोसियों ने बताया कि एक व्यक्ति महालक्ष्मी को सुबह लेने आता था और रात को घर छोड़ता था। पुलिस उस लड़के की तलाश कर रही है।

यह भी पढें: 59.41 गुना ओवरसब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुए शेयर, जाँच करें अपने शेयर की आवंटन स्थिति

poranika image
Poranika Singh

Scroll to Top