BHEL Share Price: BHEL (भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड) में आज 22 मई 2024 बुधवार को 7.5 फीसदी शेयर गिरावट हुई। BHEL Share Price में यह गिरावट कारोबारी सत्र में गिरकर 295 रु. लेवल पर पहुंचा था। मार्च तिमाही के नतीजों के सार्वजनिक घोषणा के एक दिन बाद शेयरों में यह गिरावट आई। यह इंजीनियरिंग क्षेत्र में सक्रिय साल 1964 में निगमित एक मिड कैप कंपनी है। इसका स्वामित्व भारत सरकार के पास है और प्रशासनिक नियंत्रण भारी उद्योग मंत्रालय के पास है। सोवियत तकनीक की मदद से 1956 में स्थापित, BHEL नई दिल्ली में स्थित है।
BHEL Share Price में गिरावट
सरकार ने भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) को महारत्न का दर्जा दिया है। BHEL कंपनी ने रिसेंट्ली फाइनेंशियल वर्ष 2024 के मार्च क्वार्टर का परिणाम पेश किया था, जिसके बाद से ही गिरावट होना प्रारंभ हुआ। कंपनी के बाजार के अनुमानों के अनुसार नहीं रहे, ऐसा अधिकतर एनालिस्ट्स का मानना है। BHEL कंपनी को ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए (CLSA) ने बेचने की परामर्श दी है।
नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 25.6 प्रतिशत की गिरावट
(BHEL)भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड कैपिटल गुड्स और इंजीनियरिंग से जुड़े हुए बड़े और भारी प्रोडक्ट का निर्माण करती है जो एक पीएसयू सेक्टर की कंपनी है। परिणाम में कहना है की इसके कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 25.6 प्रतिशत की गिरावट हुई है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 658 करोड़ रुपये पर था, मगर इस बार 489.6 करोड़ रुपये रहा है।
बीएसई पर 319.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ
BHEL 106,307 करोड़ मार्केट कैप वाली कंपनी कल 21 मई मंगलवार 319.20 रुपये के भाव बीएसई पर बंद हुआ था पर उस दौरान 322.35 का हाई लगाया था। 5 नवम्बर 2007 को 316.30 रुपये का हाई इसके पहले लगाया गया था फिर बाद में शेयर में काफी गिरावट आई। 23 मार्च 2020 में 19 रुपये का लो बनाया था, जो कोरोना काल में था। 2020 के बाद 4 वर्षों में शेयर ने 1580 प्रतिशत की शानदार वापसी की।
Antique ने दिया पॉजिटिव व्यू
ब्रोकरेज फर्म Antique ने BHEL Share Price पर कंपनी को पॉजिटिव व्यू दिया और उनका कहना है की कंपनी ने ऑपरेशनल मोर्चे पर लगाएं गए अनुमान को भले ही टच नहीं कर पाई लेकिन फर्म ने अगले तीन चार साल में कंपनी का ऑर्डर साइकल रिवर्सल होगा। निवेशकों को 360 रुपये का टारगेट प्राइस दिया और Antique ने स्टॉक के लिए BUY रेटिंग टारगेट प्राइस को देखते हुए बढ़ाया है। इसका फायदा कई गुना होगा।