Bihar News: नर्सरी पढ़ने वाले बच्चे ने मारी तीसरी पढ़ने वाले बच्चे को गोली, बच्चे को लेकर फरार हुआ पिता

Bihar News
Bihar News, image via: Freepik

Bihar News: बिहार के सुपौल जिले से एक बेहद ही चौकने और हैरान करने वाली खबरें आ रही है जिसमें एक निजी विद्यालय में केवल नर्सरी पढ़ने वाले एक बच्चे ने तीसरी पढ़ने वाले दस साल के एक बच्चे के हाथ में गोली चला दी है जिससे तीसरी पढ़ने वाले बच्चे का हाथ बेहद ही जख्मी हो गया है। यह घटना 31 जुलाई बुधवार की है।

Bihar News: बैग में बंदूक ले कर आया था स्कूल

यह घटना बिहार के एक छोटे से जिले सुपौल (Bihar News) की है जहाँ महज पाँच साल के बच्चे ने दस साल के बच्चे को गोली मारी दी। यह वारदात त्रिवेणीगंज के सेंट जॉन प्राइवेट स्कूल की है जहाँ बताया जा रहा है की नर्सरी पढ़ने वाले बच्चा अपने बैग में बंदूक ले कर स्कूल गया था व बिना सोचे-समझे ही उसने दस साल के उस बच्चे पे गोली चल दी। सवाल यह उठता है की उसके पास यह हथियार आया कहाँ से और वो इतनी बड़ी गन स्कूल में लाया तो किसी को पता कैसे नही चला।

साथ ही सवाल ये भी उठने लगे हैं कि आज कल छोटे-छोटे बच्चों के दिमाग को क्या होता जा रहा है और समाज में इतना गुस्सा और नफरत कैसे फैल रही है कि खिलौनों से खेलने की उम्र में बच्चे बंदूक उठा रहे हैं। इन छोटे-छोटे बच्चों के इस मानसिकता का कारण क्या है की उन्हे इस तरह के कदम उठाने पड़ जाते है। इस घटना से स्कूल, आस-पास के क्षेत्र और पूरे भारत को हिला दिया है।

यह भी पढें: 16 वर्षीय दरिंदे ने की 9 साल की मासूम बच्ची की हत्या, आरोपी ने किया नया खुलासा

प्रिंसिपल को किया गया गिरफ्तार

इस घटना की अच्छे तरीके से जांच पड़ताल की जा रही है व पुलिस स्कूल के प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर पूछ-ताछ कर रही है व प्रिंसिपल के साथ टीचरों से भी पूछ-ताछ की जा रही है की इतने छोटे बच्चे के पास गन था और किसी को पता कैसे नही चला। स्कूल से इतनी बड़ी गलती कैसे हो सकती है। पुलिस गोली चलाने वाले बच्चे व उसके पिता की तलाश में जुटी हुई है। इस आरोपी बच्चे का नाम एकलव्य कुमार और पीड़ित बच्चे का नाम आसिफ बताया जा रहा है।

आसिफ ने बताई आपबीती

गोली लगने के बाद आसिफ को पास के ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जिसके बाद आसिफ ने वीडियो द्वारा दी जानकारी में बताया की “मैं अपनी कक्षा में जा रहा था, तभी उसने अपने बैग से बंदूक निकाली और मुझ पर गोली चला दी। जब मैंने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने मेरे हाथ पर गोली चला दी।’ अस्पताल के बिस्तर पर लेटे दस साल के बच्चे ने बताया की उन दोनों बच्चों का कोई भी बहस या झगड़ा नहीं हुआ था उसने बस गन निकाली और मुझ पर चला दी।

यह भी पढें: समलैंगिक संबंध के आरोप में सूरज रेवन्ना हुए गिरफ्तार, 27 साल के युवक ने लगाया आरोप

बच्चे को लेकर फरार हुआ पिता

Bihar News: आरोपित बच्चे ने स्कूल में पहुंचते ही प्रार्थना से पहले अपने बैग से बंदूक निकाली और फायरिंग कर दी थी। जब पाँच साल के एकलव्य ने दस साल के आसिफ पर गोली चलाई तो वहाँ मौजूद सभी दंग रह गए, जिसके बाद जल्द ही आसिफ को अस्पताल ले जाया गया और दोनों बच्चों के पालक को बुलाया गया, इसी विषय पर चर्चा की जा रही थी की तभी मुकेश यादव (आरोपी बच्चे का पिता) हथियार सहित अपने बच्चे को लेकर फरार हो गया, लेकिन घायल बच्चे के परिजन नें इस दौरान हथियार का मैगजीन उससे छीन लिया।

घायल बच्चे के परिजनों ने किया धरना प्रदर्शन

इस घटना से गुस्साये घायल बच्चे के परिजनों ने जमकर धरना प्रदर्शन किया व स्कूल में बहुत तोड़-फोड़ भी की तथा आरोपी बच्चे और उसके परिजनों पर कड़ी कार्यवाही करने की भी मांग की गई। फिलहाल आरोपी बच्चा और उसके परिजन फरार बताये जा रहे हैं लेकिन उन्हे ढूढंने के लिए पुलिस अपनी जांच प्रारंभ कर चुकी है और वे जल्द ही पकड़ में आ जाएंगे। स्कूलों में सुरक्षा और छात्रों की बैग की जांच की आवश्यकता पर जोर दिया जा रहा है तथा माता-पिता और अभिभावकों में भी इस घटना को लेकर गहरी चिंता है।

यह भी पढें: डबल डेकर बस ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत 85 से ज्यादा लोग घायल

Rohini Thakur

Exit mobile version