Billionaire servant: प्रधानमंत्री के नौकर की आय इतनी की खरीद लिया खुद का हेलिकाप्टर

Billionaire servant
Billionaire servant

Billionaire servant: आपने कभी सुना है की जिस देश के लोगों के पास खाने तक के लिए पर्याप्त पैसे नहीं है उस देश के प्रधानमंत्री के एक नौकर के पास करीब 3 अरब रुपया है व इतना ही नहीं उस नौकर के पास खुद का हेलीकॉप्टर भी है। नौकर कही भी जाता है तो उसी से जाता है उसके बिना वो किसी और चीज से यात्रा नहीं करता है। यह खबर कही और की नहीं बल्कि भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश की ही है तथा इन सभी खबरों के आने से वहाँ की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा इस पर कार्यवाही होगी। आइए जानते हैं पूरे मामले को।

कौन है ये Billionaire servant?

जानकारियों के अनुसार, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के पूर्व नौकर के पास की संपत्ति कुल 3.4 करोड़ डॉलर है अर्थात भारतीय रुपयों में देखा जाए तो यह लगभग 2.84 अरब भारतीय रुपये होगी। इतनी संपत्ति होने के अलावा  इस Billionaire servant के पास एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर भी है जिससे वे हमेशा सफर करते रहते है। इतने कम समय में इतने सारे पैसों का एक साथ नौकर के पास मिलना व इतने संपत्ति का होना एक ही बात की ओर संदेश देता है वो है भ्रष्टाचार। इस नौकर की चर्चा केवल बांग्लादेश में ही नहीं बल्कि आस-पास के सभी देशों में हो रही हैं।

यह भी पढें: रील्स बनाते हुए 300 फुट गहरी खाई में गिरी ट्रैवल इन्‍फलुएंसर, हुई मौत

भ्रष्टाचार के आरोप में की जा रही कार्यवाही

इन खबरों के आने से बाद बांग्लादेश के कुछ लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोप में कार्यवाही की जा रही है जिसमें PM के एक पूर्व नौकर, एक पूर्व सेना प्रमुख, एक पूर्व पुलिस प्रमुख, वरिष्ठ कर अधिकारी और राज्य भर्ती अधिकारी शामिल हैं। बांग्लादेश में भ्रष्टाचार के मामले में जमकर किरकिरी के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने एक्शन लेने की बात कही है जिसमें शेख हसीना ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा कि ”भ्रष्टाचार एक पुरानी समस्या है। इन गड़बड़ियों को साफ किया जाना चाहिए। हम कदम उठा रहे हैं।”

करता था मेहमानों को पानी देने का काम

बता दें की यह Billionaire servant बांग्लादेश की PM शेख हसीना के घर में केवल मेहमानों को पानी देने का काम करता था अर्थात वह केवल एक निम्न स्तरीय नौकर था जिसके पास आज करीब 3 अरब रुपया है। शेख हसीना ने इस नौकर के बारे में बताते हुए कहा की ”वह व्यक्ति जो मेरे घर में चपरासी के रूप में काम करता था, अब उसके पास 400,00,00,000 टका ($34 मिलियन डॉलर) है। वह हेलीकॉप्टर के बिना नहीं चल सकता। उसने इतना पैसा कैसे कमाया? यह जानने के लिए मैंने तुरंत कार्यवाही की।”

 

Sheikh Hasina, image via: social media

यह भी पढें:2  सालों में की पत्नी समेत 42 महिलाओं की हत्या, शवों को कुल्हाड़ी से काट कर कूड़े के ढेर में फेंक देता था आरोपी

किसी व्यक्ति को इतनी संपत्ति जमा करने में लगेंगे 13,000 साल से ज़्यादा

शेख हसीना ने Billionaire servant की पहचान छुपाने की कोशिश की लेकिन मीडिया खबरों में उस नौकर का नाम जहांगीर आलम बताया, जिसे उसकी पुरानी नौकरी के कारण ‘पानी’ या ‘पानी वाला नौकर’ उपनाम दिया गया था क्योंकि वह कार्यक्रम में पानी लाने का काम करता था। बता दें की विश्व बैंक के अनुसार, लगभग 170 मिलियन लोगों वाले इस देश (बांग्लादेश) में प्रति व्यक्ति औसत GDP 2,529 डॉलर है अर्थात देखा जाए तो एक मामूली बांग्लादेशी को इतनी संपत्ति कमा करके जमा करने के लिए करीब 13,000 साल से ज़्यादा लग ही जाएंगे।

BNP के प्रवक्ता ने कहा

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, इन खबरों के सामने आते ही पहले ही Billionaire servant जहांगीर आलम अमेरिका भाग चुका है। इन सभी खबरों के सामने आने के बाद शेख हसीना के नौकर के भ्रष्टाचार में लिप्त होने की बात से विपक्ष ने सरकार को घेरे में ले कर बांग्लादेशी नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के प्रवक्ता वहीदुज्जमान ने कहा कि ”जब हसीना के नौकर के पास इतना पास है तो उसके मालिक के पास कितना होगा, इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। इसके बाद भी नौकर को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया। उसे सिर्फ नौकरी से निकाला गया।”

लगातार चौथी बार शेख हसीना ने जीता है आम चुनाव

जानकारियों के लिए बता दें की, 76 वर्षीय शेख हसीना ने अपना लगातार चौथा आम चुनाव हालही में जनवरी में जीता है, वे एक ऐसी महिला हैं जो लगातार चौथी बार आम चुनाव जीती हैं। इस चुनाव में  वास्तविक विपक्षी दलों के बिना मतदान हुआ था व चुनाव का व्यापक बहिष्कार हुआ था और उनके राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई थी, हालांकि मई के बाद से, कई हाई-प्रोफाइल भ्रष्टाचार घोटालों ने उनके 15 साल से अधिक लंबे शासन को सुर्खियों में ला दिया है और उन पर भ्रष्टाचार घोटालों का दाग लगा दिया हैं।

यह भी पढें: Anant Radhika Ambani Wedding: जानें किन किन हस्तियों ने की शिरकत

Rohini Thakur

Exit mobile version