Bomb Threat: बम की धमकी से मचा हड़कंप, Air India की फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी

Bomb Threat
Bomb Threat, image via: @airindia

Bomb Threat: अभी के जमाने मे कुछ ऐसी भी खबरे आ जाती हैं जिस पर ना चाहते हुए भी यकीन करना पड़ता है और यह खबरें इतनी भयानक भी होती हैं की सुनकर ही किसी के भी होश उड़ सकते हैं। ऐसी ही हाल-फिलहाल में खबर ने सभी को डरा दिया है जिसमें मुंबई से आए ‘एअर इंडिया’ के विमान में बम की धमकी (Bomb Threat) के बाद तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग की गई।

कब मिली धामकी?

यह धमकी 22 अगस्त, गुरुवार को जब एयर इंडिया की यह फ्लाइट मुंबई से तिरुवनंतपुरम आ रही थी तब उनको प्राप्त हुई थी। इसके बाद तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित कर दी गई। बम की धमकी के बाद एयरपोर्ट पर उसे आइसोलेशन बे में रखा गया है। जिस विमान को यह बम वाली धमकी मिली उस विमान मे कुल 135 यात्री सवार थे।

यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया

Bomb Threat की सूचना मिलने पर विमान को सुबह करीब आठ बजे हवाई अड्डे पर उतारा गया और उसे आइसोलेशन बे में ले जाया गया। विमान AI 657 गुरुवार को सुबह 5.45 बजे मुंबई एयरपोर्ट से तिरुवनंतपुरम के लिए रवाना हुआ था। तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग के बाद यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और विस्तृत जांच के लिए विमान को टैक्सी वे पर ले जाया गया।

यह भी पढें: महाराष्ट्र के बदलापुर में हुई शर्मनाक घटना, स्कूल में तीन साल की दो मासूम बच्चियों के साथ हुआ यौन उत्पीड़न

Bomb Threat: खबर से मच गया था हड़कंप

इस Bomb Threat ने सभी यात्रियों और क्रू मेम्बरस को परेशानी मे डाल दिया था जिससे सभी के बीच एक डर और हड़कंप का माहौल उपन्न हो गया था लेकिन सभी को संभालते हुए स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने पूरी तरह से आपातकालीन स्थिति घोषित कर दी थी तथा  मौके पर अधिकारी, पुलिस और CISF के जवान भी पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है।

विमान को समय से पूर्व उतारा गया

जानकारी के अनुसार मुंबई-तिरुवनंतपुरम फ्लाइट के पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को Bomb Threat के बारे में सूचित किया। इस धमकी के कारणवश ही विमान को समय से पूर्व उतारा गया है। सभी यात्री और क्रू सुरक्षित हैं। हवाई अड्डे में परिचालन संबंधी कोई भी परेशानी नहीं है। जानकारी अभी यह नहीं मिल पाई है कि धमकी किसने और कैसे दी? मामले की जांच की जा रही है।

सूचना के अनुसार…

विशेष सूचना मिलने के अनुसार, “22 अगस्त को मुंबई से तिरुवनंतपुरम के लिए उड़ान भरने के दौरान एयर इंडिया की उड़ान AI657 में एक विशेष सुरक्षा अलर्ट पाया गया। विमान सुरक्षित रूप से तिरुवनंतपुरम में उतर चुका है और सुरक्षा एजेंसियां अनिवार्य जांच में जुटी हैं। इसे एक दूरस्थ स्थान पर पार्क किया गया है। सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित उतर गए हैं।”

यह भी पढें: एक ही दिन में माइक्रोसॉफ्ट को 27 बिलियन का नुकसान, एलन मस्क ने उड़ाया मज़ाक 

Rohini Thakur

Exit mobile version