Brother’s Day: 2005 में हुई थी Brother’s Day मनाने की शुरुआत

Brother's Day
image credit: freepik

Brother’s Day: आज 24 मई को राष्ट्रीय भाई दिवस (National Brother’s Day) है। प्रतिवर्ष यह दिवस उत्साह के साथ मनाया जाता है। Brother’s Day को मनाने कि शुरुआत अमेरिका में 2005 में हुई थी। इसके बाद अन्य देशों में भी इस दिन को मनाया जाने लगा।  भारत में हिंदू धर्म के अनुसार रक्षाबंधन और भाईदूज मनाया जाता है। जो सदियों  पुराने समय से चलते भाई के मजबूत रिश्ते को दर्शाता है।

भाई के संग रिश्ता

भाई संग रिश्ता स्नेहपूर्ण और मित्रता भी होता है। किसी बड़ी समस्या के वक्त उनका साथ देना व सुरक्षा देने में भाई पीछे नहीं हटते और जी-जान लगा देते है। वहीं अगर भाई-बहन की जोड़ी हो तो खटपट जैसी मस्तीखोर वाली लड़ाई होती है। भाई के साथ रिश्ते का ऐसी अटूट डोर होती है जो कितनी भी मुसीबत आने के बाद भी नहीं छूटती है।

पौराणिक और आधुनिक समयों में उत्कृष्ट उदाहरण

इतिहास में कई प्रसिद्ध भाइयों ने गहरे प्रभाव बनाए है, जो पौराणिक और आधुनिक समयों में उत्कृष्ट उदाहरण देते है। भाइयों की जोड़ी ने राजनीति, विज्ञान, मनोरंजन और खेल जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कामयाबी हासिल की है जो हमें प्रेरणा देती है। Brother’s Day पर आपको ऐसे भाई-बहन के नाम बताते है जो विश्व में अपनी छाप एक प्रेरणा के रूप में छोड़ गए है।  हिन्दू माइथोलॉजी से सुभद्रा-कृष्ण-बलराम, पांडवों, कौरवों, गांधारी और शकुनि, राम-भरत-शत्रुघ्न-लक्ष्मण, लव-कुश आदि है।

भाइयों की जोड़ी

वहीं बात की जाए तो आधुनिक युग के भाई-बहन, यह है- राइट ब्रदर्स, जॉन रॉबर्ट और टेड कैनेडी, फ्रैंक और जेसी जेम्स, हेनरी और विलियम जेम्स, विल्हेम और जैकब ग्रिम, एडविन और जॉन विल्क्स बूथ। ये ऐसे नाम है जिन्हे किसी-न-किसी क्षेत्र में जाना जाता है।

Brother’s Day पर भाई को दें कुछ खास

Brother’s Day पर अपने भाई को कोई ऐसा उपहार दीजिए जिससे भाई के चहरे पर मुस्कान आए। इस मौके पर उनकी पसंदीदा समान गिफ्ट करें जैसे- गैजेट,प्ले-किट, ग्रूमिंग किट, पर्सोनालाइज्ड गिफ्ट और फिर घर में Favorite Food बनाकर, या कहीं पसंदीदा मूवी – टाइम स्पेन्ड कर सकते है।  

poranika image
Poranika Singh

Scroll to Top