Chandu Champion Trailer: कार्तिक के साथ कैटरीना भी नजर आएंगी

Chandu Champion Trailer
Chandu Champion Trailer image via social media

Chandu Champion Trailer: अभिनेता कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म चंदू चैम्पियन का आज पहला ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसे देखकर फैंस इस अपकमिंग फिल्म के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है व अभिनेता को चंदू चैम्पियन के किरदार में देखने के लिए फैंस आस लगाए बैठे हैं। इस फिल्म में कर्तिक आर्यन एक नए किरदार में नजर आएंगे जिसे लेकर लोग उत्साहित हैं। कहा जा रहा है की चंदू चैम्पियन (Chandu Champion Trailer) इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है।

फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर

हाल ही में फिल्म का पोस्टर जारी हुआ था जिसके बाद आज Chandu Champion Trailer भी फैंस को देखने को मिला है। इस फिल्म में अभिनेता चंदू चैम्पियन के किरदार में पूरी तरह ढल गये हैं, उन्होंने इतना शानदार अभिनय किया है, जिसे देख कर हर कोई उनका चेला बन जाएगा। फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर देशभक्ति से भरा हुआ है, जिससे लग रहा है कि फिल्म देशभक्ति से भरपूर होने वाली है। कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।

Chandu Champion Trailer लॉन्च कार्यक्रम कार्तिक आर्यन के गृहनगर ग्वालियर में

ग्वालियर में Chandu Champion Trailer के ट्रेलर लॉन्च के लिए खास स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां एक्टर कार्तिक आर्यन फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक कबीर खान की मौजूदगी में ट्रेलर को लॉन्च किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन फिल्म के मुख्य अभिनेता कार्तिक आर्यन के गृहनगर ग्वालियर में किया गया।

निर्देशक कबीर खान ने भी कार्तिक आर्यन की जमकर तारीफ की

जहाँ एक तरफ फैंस कार्तिक के इस अभिनय से हैरान थे, वहीँ बी-टाउन दिवा कैटरीना कैफ भी इससे काफी प्रभावित होकर बड़े पर्दे पर इस फिल्म को देखने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेकर फैंस को अपना उत्साह व्यक्त किया है। फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने भी कार्तिक आर्यन की जमकर तारीफ की जिसमे उन्होंने कहा की आर्यन ने काफी मेहनत की है। फिल्म के प्रति उनका समर्पण अकल्पनीय रहा है। उन्होंने अपने आप को पूरी तरह चंदू के किरदार में ढाल लिया था।

आर्मी ऑफिसर बनने की इस सफर पर फिल्म आधारित

ट्रेलर की शुरुआत ही चंदू चैम्पियन की कहानी के उस पन्ने से हुई, जिससे कम लोग ही जानते हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे उनके पिता नहीं चाहते थे कि वे स्पोर्ट्स में जाये। मगर बचपन से ही खेल-कूद में उनकी बड़ी दिलचस्पी थी। बचपन से चैम्पियन बनने का ख्वाब से लेकर आर्मी ऑफिसर बनने की इस सफर पर यह फिल्म आधारित है जिन्हे 1965 की जंग में  9 गोलियां भी लगीं थी। जिस शख्स का लोग चंदू चैम्पियन कहकर मजाक बनाते थे, वह देश के लिए पहला गोल्ड मेडल लेकर आया था।

मुरलीकांत को सभी ने अप्रेरित ही किया

यह फिल्म चंदू चैंपियन’ की कहानी मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है। बचपन से ही चैंपियन बनने का सपना देखने वाले मुरलीकांत को सभी ने अप्रेरित ही किया व उनका किसी ने भी साथ नहीं दिया था, उसके बाद भी मुरलीकांत ने हार नहीं मानी व कोशिश जारी रखी। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत कुश्ती से आरंभ की व बाद में ओलंपिक और बॉक्सिंग में उन्हे आगे बढ़ने का मौका मिला।

50 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल

मुरलीकांत का जन्म 1944 में महाराष्ट्र के सांगली जिले में हुआ था। मुरलीकांत पेटकर भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हैं तथा उनको पद्म श्री भी प्राप्त हो चुका है। उन्होंने 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। सितंबर 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में हवाई हमले के दौरान मुरलीकांत की जांघ, गाल और खोपड़ी में नौ गोलियां लगीं थीं व इतना ही नहीं भगदड़ के दौरान सेना की एक जीप उनके ऊपर से गुजर गई। इस घटना के बाद मुरलीकांत की जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई और उन्हें दिव्यांग घोषित कर दिया गया था।

इस दिन रिलीज होगी मूवी

Chandu Champion Trailer के आते ही कार्तिक और कैटरीना के फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, जिसके चलते फैंस अपने इन्सट्राग्राम पर पोस्ट करते हुए कलाकारों को प्यार दे रहे है। चंदू के किरदार को निभाते हुए आर्यन का यह ”चंदू नहीं, चैम्पियन है मैं” डायलॉग बहुत ही प्रसिद्ध हो रहा है व फिल्म में आखरी में उनकी लाइन है कि वह हर चंदू के लिए लड़ना चाहते हैं जो चैम्पियन बनना चाहता है। बताया जा रहा है की यह फिल्म सिनेमा घरों व बॉक्सऑफिस में 14 जून को रिलीज हो रही है।

rohini image
Rohini Thakur

Scroll to Top