Chinese Gaming App: ED ने किया चीन के नापाक इरादों का पर्दाफाश, भारत द्वारा चाइना पहुचाए जा रहे थे करोड़ों रुपए

Chinese Gaming App
Chinese Gaming App, image via: Freepik

Chinese Gaming App: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चीनी ऑनलाइन गेमिंग एप्लिकेशन के खिलाफ पहली बार एक बड़ी कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन Chinese Gaming App FIEWIN से जुड़े चीनी नागरिकों के क्रिप्टो एकाउंट फ्रीज किए हैं जिसमें ED ने करीब 25 करोड़ के क्रिप्टो एकाउंट फ्रीज किए हैं। भारत के नागरिकों को यह पता ही नहीं की वे केवल एक गेम के जरिए चाइना को करीब 400 करोड़ रुपये अनजाने में पहुँचा रहे हैं। ED ने अपनी जांच में यह खुलाश किया की गेमिंग एप के जरिए करोड़ों रुपए भारत द्वारा चाइना पहुचाए जा रहे हैं।

क्या आप भी बन रहे हैं देश के खिलाफ साजिश का हिस्सा?

आज-कल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में थोड़ा रिलेक्स होने के लिए एक आम इंसान या तो टीवी, फोन देखता है या कही घूमने जाकर अपना मनोरंजन करता है लेकिन भारत में ज्यादातर लोगों को अपनी इस थकान मिटाने का एक ही मनोरंजन दिखाई देता है वो है गेम। गेम एक ऐसा मनोरंजन है जिसे इंसान कितना भी थका हुआ क्यों ना हो बडे मजे और शोक के साथ खेलता है, लेकिन आपने कभी सोचा है की इस Chinese Gaming App से क्या आप अपने ही देश के खिलाफ कोई शाजिश में हिस्सा ले रहे हैं?

यह भी पढें: साजिश का हुआ पर्दाफ़ाश, खुद घटना की जानकारी देने वाला निकला आरोपी

चीन ऑनलाइन गेमिंग को बना रहा है हथियार

भारत के ज्यादातर लोग गेम में चाइना के गेमो को ही खेलते हैं क्योंकी उनके गेम ज्यादा मनोरंजक एवं रोमांचक होते हैं। लेकिन अभी की हाल-फिलहाल की खबरों से यह पता चला है की भारत चाइना को केवल इन गेमिंग एपो के जरिए 400 करोड़ रुपये पहुचा रहा है। इस बहुचर्चित विषय के बारे मे प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बताया है तथा रिपोर्ट में बताया गया है की चीन ऑनलाइन गेमिंग को अपना हथियार बना रहा है जिसके जरिए वह भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करना चाहता है।

Chinese Gaming App: ED ने किया साजिश का पर्दाफाश

भारत की अर्थव्यवस्था पर ड्रैगन की बुरी नजर पड़ते ही ED ने भारत के खिलाफ चीन की बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है। इस गहरी शाजिश में भारत के भी कुछ नागरिकों का हाथ था तथा ED ने करीब 25 करोड़ के क्रिप्टो एकाउंट फ्रीज किए है। ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिये 400 करोड़ रुपए भारत से चीन पहुंचा है जिसमें भारत के चार नागरिक भी शामिल हैं। भारत में FIEWIN Chinese Gaming App के जरिये चीन मूल के नागरिकों ने भारत में बड़ी शाजिश के जरिए करीब 400 करोड़ की कमाई की और ये पैसा चीन पहुंचा था जिसे पहुचने वाले चारों मूल नागरिकों को ED ने कुछ दिनों पहले गिरफ्तार किया था।

यह भी पढें: कल्कि 2898 जैसी और भी कई दिग्गज मूवी को पछाड़ ऑस्कर में मारी एंट्री

भारतीय नागरिक भी थे शामिल

इस मामले का खुलाश तब हुआ जब कुछ दिनों पहले ED ने इस Chinese Gaming App के खिलाफ देश मे कई जगह छापेमारी कर कुछ भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया जिसके द्वारा यह पता लगा की कैसे इस गेमिंग एप के जरिये भारत का 400 करोड़ रुपया चाइना पहुंच गया है। कोलकाता की ED ने FIEWIN ऐप आधारित ऑनलाइन सट्टेबाजी और गेमिंग धोखाधड़ी के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है जिन पर IPC की धारा 420, 406 और 120B के तहत 16 मई 2023 को केस दर्ज हुआ था।

की जाएगी कड़ी कार्यवाही

ED जब जांच-पड़ताल के लिए गई तो उन्हे जानकारी मिली की भारत से करीब 400 करोड़ रुपया चाइना पहुंचाया गया है। जब ED को इस बात की खबर हुई तो उन्होंने बारीकी से जांच की जिसमे जिसमे उन्होंने PMLA (धन शोधन निवारण अधिनियम) के तहत पाया की चीनी नागरिक भारतीय नागरिकों की मदद ये एप चला रहे है तथा जिन नगरिको की सहायता से यह एप चलाया जा रहा उनमे से चार नागरिकों को ED ने गिरफ्तार कर लिया है अब उनके खिलाफ मुकदमा चलाकर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढें: महिला के 32 टुकड़े कर फ्रिज मे डाली लाश, क्षत-विक्षत शव से निकल रहे थे कीड़े

Rohini Thakur

Exit mobile version