Chirag Paswan: Chirag ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ, PM मोदी को दिया पूरा श्रेय

Chirag Paswan
Chirag Paswan, image via : X

Chirag Paswan: 9 जून 2024 को एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद बने Chirag Paswan ने केंद्र में मंत्री पद की शपथ ली। चिराग पासवान नरेंद्र मोदी के किए वादे के प्रति अडिग रहेंगे। साथ ही उन्होंने स्वयं को नरेंद्र मोदी का हनुमान घोषित कर दिया। चिराग पासवान ने कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पत्रकारों से बतचीत के दौरान पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान चिराग ने कहा…

पत्रकारों से बातचीत के दौरान उनके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए सांसद Chirag Paswan ने कहा, “यह बड़े पल से ज्यादा बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. मेरे प्रधानमंत्री जी का मुझ पर ये विश्वास करके इतनी बड़ी जिम्मेदारी मेरे कंधों पर देना, मेरा पूरा ध्यान इस पर रहेगा कि पूरी ईमानदारी से और पूरी मेहनत के साथ जो जिम्मेदारी प्रधानमंत्री की ओर से दी गई है उसको मैं पूरा करूं”।

मोदी 3.0 में Chirag Paswan बने कैबिनेट मंत्री

Chirag Paswan का जन्म 31 अक्टूबर 1982 में बिहार में हुआ। वह 41 वर्ष के भारतीय राजनीतिज्ञ तथा लोक जनशक्ति पार्टी के राजनेता है। पूर्व अभिनेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे हैं।  वे इंजीनियरिंग में स्नातक हैं। एक हिन्दी फिल्म “मिले ना मिले हम” में कंगना रनौत और चिराग पासवान ने साथ में 2011 में अभिनय किया था। वे वर्तमान मोदी 3.0 कैबिनेट में कैबिनेट मंत्री है और उनका यह कार्यकाल 09-06-2024 से प्रारंभ हुआ।

पिता की मौत के बाद किया पार्टी का नेतृत्व

Chirag Paswan कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने के बाद खुश होने के साथ थोड़े भावुक भी दिखे थे। चिराग पासवान के बिहार और देश की राजनीति में एंट्री की शानदार कहानी है। उनके पिता रामविलास पासवान की 2020 में मौत होने के बाद पार्टी का चिराग ने नेतृत्व करते हुए बिहार में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा, साथ ही नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को निशान बनाया।

संपत्ति का दिया ब्योरा

लोकसभा चुनाव के दौरान चिराग पासवान ने चुनाव आयोग को हलफनामे सौंपा जिसमें उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया था,  इस ब्योरे में उनके पास 2 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है। यह ब्योरा बिहार के हाजीपुर से सांसद चुनने के बाद मोदी कैबिनेट में मंत्री के रूप में दिया गया। उनके नाम कोई भी लोन नहीं है। इन सब के अतिरिक्त उनके पास 42,000 रुपए नकद और 77 लाख रुपए बैंक खातों में जमा है।

चिराग पासवान ने काले कोट पैंट में ली शपथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ लेने के बाद उनके मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों ने एक-एक कर मंच पर पहुंचकर शपथ ग्रहण किया। ज्‍यादातर मंत्री अपने पारंपरिक पहनावे में थे, वहीं चिराग पासवान ने काले कोट पैंट में और पॉकेट स्क्वायर में तिंरगा के साथ माथे पर लाल टीका लगाकर शपथ लेने पहुंचे तो सभी लोगों की नजरें उन पर टिक गई। उनका यह अंदाज और तिरंगा के प्रति सम्मान एवं धर्म के प्रति विश्वास झलक रहा था।

poranika image
Poranika Singh

Scroll to Top