Cockroach in Food: Vande Bharat Express के भोजन में मिला मरा हुआ कॉकरोच, खाना परोसने वाली फर्म पर लगा जुर्माना

Cockroach in Food
Cockroach in Food

Cockroach in Food: आजकल देश के विभिन्न क्षेत्रों से खाने की चीजों में अजीब घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। कभी बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के मेस में करी में मरा हुआ सांप मिलना तो कभी मुंबई में आइसक्रीम से कटी अंगुली निकलना। लेकिन अब भारतीय रेल वन्दे भारत एक्सप्रेस से एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। जिसमें एक एक्स यूजर ने वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) में यात्रियों को परोसे गए भोजन के अंदर मरे हुए कॉकरोच (Cockroach in Food) के मिलने की तस्वीर शेयर की है।

Cockroach in Food: मरे हुए कॉकरोच का फोटो लेकर IRCTC को किया टैग

यह घटना 18 जून की बताई जा रही है जहाँ भोपाल से दिल्ली जाने वाली भारत की सबसे हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत में एक यात्री भोपाल से आगरा तक का सफर कर रहा था। उस यात्री के खाने में मरा हुआ कॉकरोच मिला (Cockroach in Food)। जिसके बाद यात्री ने मरे हुए कॉकरोच का फोटो लेकर IRCTC को टैग किया और सख्त कार्यवाही की मांग की और IRCTC ने भी मामले को गंभीरता से लिया साथ ही सख्त एक्शन का आश्वासन दिया।

खाना परोसने वाली फर्म पर जुर्माना

भारत की सबसे आधुनिक वंदे भारत ट्रेन में लापरवाही के चलते यात्रियों को अधिक किराया देकर भी IRCTC से गुणवत्ता युक्त खाना नहीं मिल पा रहा है। इस घटना के बाद IRCTC ने यात्री से माफी मांगते हुए खाना परोसने वाली फर्म पर जुर्माना लगाया है। IRCTC कंपनी ने इस मामले को संज्ञान में लिया है और कार्रवाई की जा रही है।

यह घटना को विदित वार्ष्णेय नाम के यूजर ने एक्स पर पोस्ट को शेयर करते हुए खाने की शिकायत की और IRCTC के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी टैग किया था। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद सारे यूजर्स भी खूब कमेंट्स करने लगे। अब तक पोस्ट को 2 लाख 49 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है।

विदित वार्ष्णेय ने एक्स पर किया पोस्ट

विदित वार्ष्णेय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा – “आज दिनांक 18-06-24 को मेरे चाचा और चाची वंदे भारत पर भोपाल से आगरा की यात्रा कर रहे थे। IRCTC से लिए खाने में उन्हें ‘कॉकरोच’ मिला (Cockroach in Food)। कृपया विक्रेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और सुनिश्चित करें कि ऐसा दोबारा न हो।”

एक्स पर शख्स द्वारा शिकायत पोस्ट किए जाने के दो दिन बाद IRCTC एक्स आधिकारिक हैंडल ने जवाब देते हुए लिखा – “सर, हम आपके यात्रा के अनुभव के लिए क्षमा चाहते हैं। मामले को गंभीरता से लिया गया है और संबंधित सेवा प्रदाता पर उचित जुर्माना लगाया गया है।” इसके शिकायत पर IRCTC ने कहा की उनकी चाची और चाचा को जो सहना पड़ा, उसके लिए खेद है।

poranika image
Poranika Singh

Scroll to Top