CTRL Movie Review: अनन्या पांडे की साइबर थ्रिलर फिल्म CTRL ने OTT में दी दस्तक, जानें कैसा रहा फिल्म का रिव्यू

CTRL Movie Review
CTRL Movie Review, image via: social media

CTRL Movie Review: आधुनिक समय में सभी लोगों को इंटरनेट, सोशल मीडिया और मोबाइल की आदत हो गई है, इन सभी चीजों के बगैर कुछ भी काम करना बिल्कुल नामुमकिन सा हो गया है। यह सब हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। तकनीकी के साथ बदलती इस दुनिया में एडवांस तकनीक AI का चलन भी बहुत तेजी के साथ हो रहा है लेकिन इसका उपयोग, फायदे या नुकसान हमारी जिंदगी को प्रभावित कर सकता है और इससे संबंधित अनन्या पांडे की साइबर थ्रिलर फिल्म CTRL ने OTT में दस्तक दी है, चलिए जानते हैं फिल्म की कहानी और इस मूवी का रिव्यू ।

किस OTT प्लेटफॉर्म पर हो रही है रिलीज?

इस CTRL मूवी को 4 अक्टूबर 2024 को OTT प्लेटफॉर्म Netflix में रिलीज किया गया है। CTRL मूवी भारतीय हिंदी भाषा फिल्म है जिसके निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी हैं। निर्देशक विक्रमादित्य फिल्म को निर्देशित करने के साथ अविनाश संपत और सुमुखी सुरेश के द्वारा कहानी का भी लेखन किया है। इस फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी सैफ्रॉन मैजिकवर्क्स, आंदोलन फिल्म्स है और इसकी सिनेमेटोग्राफ़ी प्रतीक शाह हैं। CTRL में संगीत स्नेहा खानवलकर के द्वारा है और इसके संपादक जहान नोबल हैं।

मूवी की कास्ट

CTRL मूवी में मुख्य अभिनय निभाने के लिए अनन्या पांडे (नैला), विहान समत (जो मैस्करेनहास), अपारशक्ति खुराना (एलन), देविका वत्स (बीना), सुचिता त्रिवेदी (नैला की  माँ), कामाक्षी भट्ट (शोनाली), समित गंभीर (मनीष हिरानी), रवीश देसाई (आर्यन) जैसे किरदार हैं। इस फिल्म के जरिए डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी ने सोशल मीडिया के बारें में बताया है की ऐप किस तरह लोगों के प्राइवेट डेटा इकट्ठा करते हैं और उसका कैसा नुकसान उठाना पड़ता है। 

यह भी पढें: दम्पति ने “इज़रायल निर्मित टाइम मशीन” द्वारा बुजुर्गों को जवान बनाने का झांसा देकर ठगे करोड़ों

फिल्म CTRL की कहानी

फिल्म का टाइटल ‘CTRL’ यानी कंट्रोल के लिए शब्द प्रयुक्त हुआ है। फिल्म की कहानी यह है की नैला (अनन्या पांडे) और जो मस्करेनस (विहान समत) दोनों एक इंफ्लुएंसर कपल होते हैं जिसमें नलिनी यानी नेल्ला अपने बॉयफ्रेंड जो मस्करेनस के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर एक ‘एंजॉय’ नामक चैनल चलाती है। इन इंफ्लुएंसर कपल के लाखों फॉलोअर्स होते है। दोनों के लाइफ में सबकुछ सामान्य चल रहा था लेकिन नेल्ला अपनी तीसरी एनिवर्सिरी सरप्राइज पर लाइव विडियो करती है जिसमें नेल्ला का बॉयफ्रेंड उसे धोखा देते हुए पकड़ा जाता है।

नेल्ला लेती है AI एप का सहारा

अपने बॉयफ्रेंड जो मस्करेनस के द्वारा धोखा खाने के बाद ही नेल्ला बहुत टूट जाती है और वहीं सोशल मीडिया में नेल्ला को काफी ट्रोल किया जाता है जिससे वह परेशान होकर जो मस्‍करेनस की सारी यादें मिटाना चाहती थी। अपने सोशल मीडिया से सारें फोटो-वीडियो को हटाकर अपने पास्ट को भूलाकर एक नई शुरुआत करना चाहती थी और इसके लिए नेल्ला ने AI एप का सहारा लिया। लेकिन इस AI की मदद से नेल्ला के जीवन में हलचल मच जाती है। 

नेल्ला के जीवन में होने लगता है AI का नियंत्रण

नेल्ला को AI असिस्टेंट एलेन मिलता है, जिसमें एलेन की आवाज अपारशक्ति खुराना की होती है। नेल्ला AI से सारे फोटो और वीडियो को हटाने को कहती है जो लगभग 1.5 लाख थे। AI असिस्टेंट एलेन इस काम को करने के लिए 90 दिन बताता है। लेकिन कहानी में एक ट्विस्ट होता है जब जो मस्करेनस डिजिटल गायब होने की जगह असल दुनिया से गायब हो जाता है। इस तरह नेल्ला के जीवन और डेटा पर धीरे-धीरे इस AI का नियंत्रण होने लगता है। वह AI उसके सारे सिस्टम और मोबाईल पर कंट्रोल कर लेता है। 

यह भी पढें: बेटे ने माँ के साथ किया नरभक्षी जैसा व्यवहार, हत्या के बाद शरीर के अंगोंं को कड़ाही में तलकर खाया

फिल्म के जरिए लोगों को किया जा रहा है जागरूक

इस फिल्म के जरिए लोगों को जागरूक किया गया है की कैसे इंटरनेट और सोशल मीडिया आपके निजी डेटा को प्रभावित करते हैं। अगर आपके फोन का इंटरनेट ऑन होता है और आप किसी चीज को खरीदने की बात करें या किसी भी विषयों पर चर्चा करते हैं तो आपके मोबाइल पर उसी व्यक्ती विषयों से जुड़े कोई रील्स या विज्ञापन आएंगे। यह सब इंटरनेट आपका मोबाइल सुनता है इसलिए आप हमेशा सतर्क रहकर अपने निजी डेटा का ख्याल रखें ऐसी प्रेरणा देने वाली यह ‘CTRL’ मूवी है।

CTRL Movie Review

इस ‘CTRL’ मूवी युवाओं को काफी पसंद आई है। लेकिन अनन्या ने अपने फैंस को इस बार भी निराश किया है। इस फिल्म में एंटरटेनमेंट की थोड़ी कमी देखि गई है लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने दर्शकों को देर तक सीट से जोड़े रखा। इस फिल्म में लगा की अनन्या को जैसा रोल करना चाहिए था वैसा टैलेंट बाहर नहीं आया। नैला के बॉयफ्रेंड का किरदार निभाने वाले विहान समत के किरदार के साथ अन्य किरदर भी काफी कम नजर आए मानो निर्देशक ने सिर्फ नेल्ला (अनन्या) को ही प्राथमिकता दी हो। इस मूवी के गाने भी ठीक-ठाक माने गए हैं।

अनुराग कश्यप ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा

‘CTRL’ मूवी को लेकर निर्देशक अनुराग कश्यप ने रिव्यू किया है, जिसमें वह डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी के टैलेंट की तारीफ कर रहे हैं और अनुराग कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा की एक शानदार फिल्म के साथ मोटवानी लौटे हैं और वह हर बार की तरह इस बार भी टेक्नोलॉजी और स्टोरीटेलिंग की सीमाओं को पार करते हुए बेहतरीन कहानी लेकर आए हैं। मेरे लिए मोटवानी हमेशा से ही अच्छे इंसान रहे हैं। मोटवानी ने 1 कदम आगे रहते हुए बॉउंड्रीज पुश करते हुए एक थ्रिलिंग कहानी कही है जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी। मैं मोटवानी और उनकी टीम को इस शानदार काम के लिए बधाई देता हूं।

यह भी पढें: शार्क टैंक सीजन 4 के कुछ ही एपीसोड्स में शामिल होंगे जोमैटो के CEO, जानें क्या है शो से बाहर होने की वजह?

Poranika Singh

Exit mobile version