Cyber Crime: साइबर ठगों ने की सारी हदें पार, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के नाम से की ठगने की कोशिश

Cyber Crime
Cyber Crime, image via: wikipedia

Cyber Crime: आजकल साइबर ठगों कि हिम्मत कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है कभी उनके द्वारा लोगों को पॉर्न लेटर भेज के ठगने की कोशिश की जाती है और एक केस में तो उन्होंने एक महिला डॉक्टर पर अश्लील वीडियो बाटने का आरोप लगाकर 59 लाख की ठगी कर ली। पर इस बार तो उन्होंने सारी हदें ही पार कर ली इस बार उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस ऑफ इंडिया को भी नहीं छोड़ा और उनके नाम से भी ठगी कि कोशिश की।

एक Cyber Crime ने मचाया देश भर में हड़कंप

एक पोस्ट सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने देश भर में हड़कंप मचा दिया है। इस पोस्ट में एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डी वाई चंद्रचूड़ के नाम से पैसे मांगे जा रहे हैं। एक स्कैमर ने खुद को CJI बताकर 500 रुपये का फ्रॉड करने की कोशिश की है। इस खबर के सामने आते ही खुद सीजेआई ने दिल्‍ली पुलिस से संपर्क कर इस मामले में धोखाधड़ी की FIR दर्ज करवाई है।

यह भी पढें: आप भी हो जाइए डिजिटल ठगों से सावधान! महिला डॉक्टर पर अश्लील वीडियो बाटने का आरोप लगा ठगे 59 लाख

क्या है पूरा मामला?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक यूजर ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर बताया की उसे एक मैसेज आया  जिसमें लिखा था की- “हैलो! मैं सीजेआई हूं और हमारी कॉलेजियम की तत्काल बैठक है और मैं कैनॉट प्लेस में फंसा हुआ हूं. क्या आप मुझे कैब के लिए 500 रुपये भेज सकते हैं? मैं रुपये कोर्ट पहुंचते ही लौटा दूंगा.’ इस मैसेज के आखिर में ‘सेंड फ्रॉम आईपैड’ लिखा हुआ था साथ ही मैसेज भेजने वाले की तस्वीर में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की तस्वीर दिख रही थी। इस पोस्ट से देशभर मे हड़कंप मच गया और ये तेजी से वायरल होने लगा।

यूपी में हुए हैं सबसे जादा साइबर फ्रॉड

साइबर फ्रॉड बीते कुछ समय से बहुत जादा सक्रिय हो गए हैं। यूपी में 2 लाख लोगों के साथ साइबर फ्रॉड हुआ है जिसमें 721.1 करोड़ रुपयों की ठगी की गई है। यूपी के बाद महाराष्ट्र और फिर गुजरात में साइबर क्राइम के सबसे ज्यादा केस हुए हैं।

यह भी पढें: अमूल को मांगनी पड़ी माफी, ऑनलाइन अमूल छांछ मंगाने पर निकले कीड़े

indiahugenews.com

Scroll to Top