David Johnson: भारतीय क्रिकेट जगत से एक बेहद ही दुखद खबर आयी है, जिसमें पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन (David Johnson) नहीं रहे। भारत के यह खिलाड़ी महज 52 वर्ष के ही थे, बताया जा रहा है की गुरुवार 20 जून को अपार्टमेंट के चौथे माले की बालकनी से गिरने के कारण उनकी मुत्यु हो गई। डेविड से जुड़ी इस खबर से खेल जगत की दुनिया में मातम छा गया है तथा उनके चाहने वाले व टीम मेमबर्स ने सोशल मीडिया पर दुख जाहीर किया है। आइए जानते है की उनकी मुत्यु का कारण क्या था, यह एक हादसा था या खुदखुशी?
कौन थे David Johnson?
डेविड जॉनसन (David Johnson) एक पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज है। जिनका जन्म 16 अक्टूबर 1971 को कर्नाटक के अरासिकेरे में हुआ था। डेविड ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला(अब अरुण जेटली स्टेडियम) में टेस्ट के दौरान 10 अक्टूबर 1996 से की थी, जिसके बाद उन्होंने अपने करियर में खेले 2 टेस्ट की 4 पारियों में 47.66 की औसत और 3.57 की इकॉनमी से 3 विकेट चटकाए, देखा जाए तो डेविड जैसा शार्प और तेज फुर्तीला गेंदबाज शायद ही कोई और होगा।
क्या है इस घटना का कारण?
David Johnson के परिवार में उपस्थित उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। परिवार ने बताया की डेविड अपने घर के पास में ही क्रिकेट अकादमी चला रहे थे, लेकिन पिछले कुछ समय से वे अस्वस्थ थे, वे डिप्रेशन के शिकार हो गए थे। उनका किसी चीज में मन नहीं लगता था। वो काफी समय चुप ही रहते थे, पूछे जाने पर भी कुछ खास उत्तर नहीं मिलता था। उनके साथ हुई इस घटना का कारण यही डिप्रेशन बताया जा रहा है, लेकिन अभी किसी भी बात की पुष्टि नहीं हो पाई है, जिससे अभी यह कहना सही नहीं होगा की डेविड जॉनसन ने खुदखुशी ही की हैं।
पुलिस को आत्महत्या का संदेह
सूत्रों के मुताबिक, घटना की सूचना पाकर कोथनूर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और उनके शव को आगे की प्रक्रियाओं के लिए क्रिसेंट अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, डेविड जॉनसन SLV पैराडाइज अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरे। हालांकि उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक क्रिकेटर ने दम तोड़ दिया था। पुलिस को संदेह है कि 52 वर्षीय डेविड जॉनसन ने अपार्टमेंट की इमारत से कूदकर आत्महत्या की है। हालांकि, इस संबंध में अभी आधिकारिक बयान आना बाकी हैं।
अनिल कुंबले और जय शाह ने दुख व्यक्त किया
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी अनिल कुंबले ने दुख व्यक्त करते हुए X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है की ”मेरे क्रिकेटर साथी डेविड जॉनसन के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना। बहुत जल्दी चले गए बेनी!” साथ ही BCCI के सचिव जय शाह ने पूर्व तेज गेंदबाज के निधन पर उनके योगदान को याद करते हुए X पर लिखा है ”हमारे पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन के परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना। खेल में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।”
डेविड एक बेहतरीन खिलाड़ी व गेंदबाज
डेविड एक बेहतरीन खिलाड़ी व गेंदबाज थे। वे करीब 157.8 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद डालने वाले खिलाड़ी थे। कर्नाटक की उस मजबूत गेंदबाजी इकाई का हिस्सा रहने वाले डेविड जिसमें भारत के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले, तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ और वेंकटेश प्रसाद शामिल थे। वे ऐसे दिग्गजों के टीम में थे और अपने शानदार प्रदर्शन से भारत के खिलाड़ी के रूप में दिखाई देते थे तथा उन्होंने भारत की ओर से 2 टेस्ट मैच खेले थे। घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन उम्दा रहा। वह कर्नाटक के लिए ही घरेलू क्रिकेट खेलते थे।
अच्छे प्लेयर होने के बाद भी क्रिकेट करियर कुछ खास अच्छा नही रहा
बताया जाता है की इतने अच्छे प्लेयर होने के बाद भी David Johnson क्रिकेट करियर कुछ खास अच्छा नहीं चला, वे अपने जीवन में जितना संघर्ष करते, वे उतने आशाजनक विरुद्ध साबित होते थे। घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने के बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका के मुश्किल दौरे के लिए भी चुना गया था, जहां वह पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में थे। इस मैच के दौरान उन्होंने ब्रायन मैकमिलन और हर्शल गिब्स को आउट किया था। सभी अच्छे शुरुआती दौर के बावजूद डेविड का इंटरनेशनल करियर समय से पहले ही खत्म हो गया।