Deepinder Goyal: शार्क टैंक सीजन 4 के कुछ ही एपीसोड्स में शामिल होंगे जोमैटो के CEO, जानें क्या है शो से बाहर होने की वजह?

Deepinder Goyal
Deepinder Goyal image via: X

Deepinder Goyal: सोनी टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के चौथे सीजन में कुछ नए जज शामिल होंगे जिसमे जोमैटो के CEO Deepinder Goyal भी होंगे लेकिन सीजन 3 में शार्क के रूप में अपनी शुरुआत करने वाले गोयल नए सीजन में वापसी नहीं करेंगे, यहां वे कुछ ही एपीसोड्स के लिये होंगे क्योंकी जनकारियों के अनुसार उनकी अनुपस्थिति स्विगी के शो के प्रायोजन के कारण हैं, जिसके लिए कथित तौर पर उन्हें कलाकारों से हटाने की मांग की गई थी। आइए इस विषय के बारे में विस्तार से जानते हैं।

क्या है इस शो का उद्देश्य?

शार्क टैंक इंडिया एक भारतीय हिंदी भाषा की व्यावसायिक रियलिटी टेलीविजन सीरीज़ है जो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होती है। इस शो का उद्देश्य यह है की शो उद्यमियों को अपने उत्पादों या सेवाओं को प्रदर्शित करने और शार्क से फंडिंग प्राप्त करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। प्रौद्योगिकी और फैशन से लेकर खाद्य और जीवन शैली तक विभिन्न उद्योगों के उद्यमी अपने विचारों को प्रस्तुत करने और अपने व्यवसायों को बढ़ाने के लिए निवेश सुरक्षित करने के लिए शार्क टैंक इंडिया में भाग लेते हैं।

रितेश अग्रवाल भारत के सबसे कम उम्र के अरबपतियों में से एक

इस शो के मुख्य जज के रूप में रितेश अग्रवाल, अमित जैन, अनुपम मित्तल, विनीता सिंह, पीयूष बंसल, अमन गुप्ता, नमिता थापर और Deepinder Goyal शामिल हैं। OYO रूम्स के संस्थापक और CEO रितेश अग्रवाल शार्क टैंक इंडिया के जजों में से एक हैं जो भारत के सबसे अमीर शार्क जज हैं तथा वें 30 साल की उम्र में भारत के सबसे कम उम्र के अरबपतियों में से एक हैं व उनकी कुल संपत्ति 16,000 करोड़ रुपये और उनकी नेटवर्थ 2 अरब डॉलर से अधिक है।

यह भी पढें: शानदार कॉमेडी से हसाने वाले अभिनेता राजेंद्र प्रसाद के घर टूट दुखों का पहाड़, कई ऐक्टर ने जताया दुख

कौन कौन है जज?

CarDekho के सह-संस्थापक और जजों के ग्रुप में सबसे अधिक नेटवर्थ के मामले में दूसरे स्थान पर रहने वाले अमित जैन हैं तथा इनकी नेटवर्थ 2980 करोड़ रुपये है। शो के दूसरे जज शादी डॉट कॉम, मकान डॉट कॉम और मौज मोबाइल ऐप के संस्थापक अनुपम मित्तल हैं जिनकी नेटवर्थ करीब 185 करोड़ रुपये है। जजों में से एक कॉस्मेटिक ब्रांड शुगर की को-फाउंडर और CEO विनीता सिंह भी हैं जिनकी अनुमानित नेटवर्थ 300 करोड़ रुपये है।

ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से विभिन्न ब्रांड्स के चश्मे किफायती दामों पर देने वाली लेंसकार्ट के सह-स्थापक पीयूष बंसल हैं जिनकी नेटवर्थ 600 करोड़ रुपये है। बोट के संथापक व boAT स्पीकर, ईयरफोन व हैडफोन कपनियों के निर्माता अमन गुप्ता हैं तथा उनकी नेटवर्थ 700 करोड़ रुपये आँकी गई है। एमक्योर फ़ार्मास्यूटिकल्स की कार्यकारी निदेशक नमिता थापर की अनुमानित कुल संपत्ति 600 करोड़ रुपये है।

क्या है Deepinder Goyal के शो से बाहर होने की वजह?

इन सभी जजों में से एक ज़ोमैटो के CEO और सह-संस्थापक Deepinder Goyal हैं जिनकी नेटवर्थ 9,300 करोड़ रुपये है। ज़ोमैटो के CEO ने शो के सीजन 3 में अपनी भूमिका एक जज के रूप में दी थी लेकिन अब वो इस शो के सीजन 4 में कुछ ही एपीसोड्स में रहेंगे।

अपने चौथे सीजन पर ना रहने के विषय पर दीपींदर ने कहा कि वे लोकप्रिय रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीज़न में “शार्क” के रूप में वापस नहीं आएंगे। उनके मुताबिक उनका बहिष्कर स्विगी, उनकी सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी खाद्य वितरण कंपनी, के आगामी सीज़न का प्रायोजक बनने और प्रायोजन सौदे के हिस्से के रूप में उन्हें हटाने की मांग का परिणाम है, स्विगी के प्रायोजन के कारण ही वे शो से बाहर हुए।

किसने रखी शर्त?

दरअसल हुआ यूं की अपने Initial public offering (IPO) के तैयार खाद्य और किराना प्लेटफॉर्म स्विगी 25 करोड़ रुपये में शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन को प्रायोजित करने के सौदे को अंतिम रूप देने के करीब है। स्विगी ने समझौते के हिस्से के रूप में यह शर्त रखी है कि जोमैटो के संस्थापक और CEO Deepinder Goyal निवेशक के रूप में शो में वापस नहीं आएंगे। इन बातों को देख कर ऐसा कहा जा सकता है की ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली दो दिग्गज कंपनियां-स्विगी और जोमैटो के बीच कारोबार से एक अलग तरह की जंग छिड़ने की आशंका है।

सेबी से मिली मंजूरी

इस सभी बातों को ध्यान में रखते हुए स्विगी, जोमैटो पर कटाक्ष वाले वार कर रहा है लेकिन अब देखना यह है की इन सभी से बचने के लिए जोमैटो क्या कड़े कदम उठाता है। बता दें की हाल फिलहाल में ही स्विगी अपना IPO पेश करेगा जिसमें उनको सेबी के लिये मंजूरी भी मिल गई है। इस IPO के माध्यम से कंपनी 3,750 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, उसमें से 950 करोड़ रुपये ब्रांड मार्केटिंग और अवेयरनेस पर खर्च किए जाएंगे जिसके जरिए कंपनी अपना विस्तार करना और अधिक ग्राहकों तक पहुंचना चाहती है।

यह भी पढें: दम्पति ने “इज़रायल निर्मित टाइम मशीन” द्वारा बुजुर्गों को जवान बनाने का झांसा देकर ठगे करोड़ों

Rohini Thakur

Exit mobile version