Diljit Dosanjh Concert Delhi: 1 घंटे में ही बिक गई ‘दिल-लुमिनाती’ कॉन्सर्ट की सारी टिकट, जानें कहाँ कहाँ होने वाला है कॉन्सर्ट

Diljit Dosanjh Concert Delhi
Diljit Dosanjh Concert Delhi, Image Via: @diljitdosanjh

Diljit Dosanjh Concert Delhi: भारतीय संगीत और अभिनय की दुनिया में जाना-पहचाना एक चेहरा दिलजीत दोसांझ भी है जिनके प्रशंसक केवल भारत में ही नहीं बल्कि देश-विदेश में भी हैं। दिलजीत एक संगीतकार होने के साथ-साथ एक अच्छे ऐक्टर भी हैं। दिलजीत के गाने भी उनके नाम के तरह दिलजीत लेते हैं, जिन्हे सुनने व उनको सरप्राइस देने के लिए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी उनके कॉन्सर्ट में गए थे लेकिन अब उनका सबसे बड़ा कॉन्सर्ट दिल्ली में होने वाला है।

शुरू होने वाला है ‘दिल-लुमिनाती’ कॉन्सर्ट

अपने पसंदीदा सितारों और गायकों की एक झलक के लिए फैंस किसी भी हद तक जाते हैं। हाल ही में एक बार फिर ऐसा देखने को मिला है। जहां भारत के संगीत के सामने पूरी दुनिया झुकती है वहीं एक बार भारत के ही एक गायक ने फिर से संगीत की ताकत को दिखा दिया है। दरअसल दिलजीत भारत के 10 शहरों में अक्तूबर से दिसंबर तक ‘दिल-लुमिनाती’ इंडिया टूर कॉन्सर्ट करने वाले हैं। इसकी शुरुआत 26 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से होगी।

‘दिल-लुमिनाती’ इंडिया टूर कॉन्सर्ट कहाँ-कहाँ होने वाला है?

  • दिल्ली
  • हैदराबाद
  • अहमदाबाद
  • लखनऊ
  • पुणे
  • कोलकाता
  • बेंगलुरु
  • इंदौर
  • चंडीगढ़
  • गुवाहाटी

यह भी पढें: बिड़ला ने खरीदे कर्ज में डूबी VI के शेयर, जानें कितने की ली हिस्सेदारी

क्यों हो रही है दिलजीत के इस कॉन्सर्ट की चर्चा?

वैसे तो सभी संगीतकर कॉन्सर्ट करते ही रहते हैं लेकिन दिलजीत के ही इस कॉन्सर्ट की चर्चा क्यों हो रही है? तो इस सवाल का जवाब यह है की जो घटना दिलजीत के कॉन्सर्ट के लिए हुई है वो भारत में इस स्तर की प्रतिक्रिया पहले कभी नहीं हुई थी-अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के लिए भी नहीं। दरअसल हुआ यूं की दिलजीत भारत के 10 शहरों में अक्तूबर से दिसंबर तक ‘दिल-लुमिनाती’ इंडिया टूर कॉन्सर्ट करने वाले हैं।

इन 10 शहरों मे सबसे पहले उनका कॉन्सर्ट दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मे होने वाला है जिसके लिए सभी को टिकटे लेनी होगी। दिल्ली कॉन्सर्ट की इन टिकटों के लिए पोर्टल 12  सितंबर, गुरुवार को सामान्य बिक्री के साथ शुरू हुआ लेकिन देखते ही देखते दिल-लुमिनाती इंडिया टूर दिल्ली कॉन्सर्ट की पूरी टिकट केवल 2 ही मिनटों मे बिक गई जिसे देखकर प्रबंध हैरान ही रह गए।

Diljit Dosanjh Concert Delhi: सबसे महंगे टिकिट की कीमत इतनी

ऐसे में कुछ सिलेक्टेड कस्टमर के लिए 10 सितंबर को टिकटों की प्री-सेल लाइव की गई थी, जिसमें एक घंटे के अंदर ही सभी टिकटें बिक गईं। सबसे हैरानी की बात ये रही कि सेल में टूर का सबसे महंगा टिकट भी बिक गया। बता दें की ‘दिल-लुमिनाती’ इंडिया टूर में सबसे महंगा टिकट दिल्ली का है, जिसकी कीमत 41,265 रुपये है। ऐसे में वो भी प्री सेल में बिक चुका है। जानकारी के अनुसार यह टिकट खरीदने वाली एक महिला है। टिकटों की प्री-सेल 48 घंटे के लिए थी, लेकिन सभी टिकटें महज़ एक घंटे में ही बिक गईं।

यह भी पढें: मलाइका के पिता ने 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान, पूर्व पति और पूर्व बॉयफ्रेंड के साथ पहुँची और भी हस्तियाँ

सारेगामा इंडिया लिमिटेड के बिजनेस हेड ने क्या कहा?

सारेगामा इंडिया लिमिटेड के बिजनेस हेड और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के आयोजक हार्दिक गुप्ता, जनमजय सहगल ने कहा, “हम पहले ही 1.5 लाख टिकट बेच चुके हैं। हम आयोजन स्थल की सीमाओं से बंधे हुए हैं, और जबकी नियमों, विनियमों और आयोजन स्थल की क्षमता के कारण भारी मांग है, हम 10 आयोजन स्थलों पर लगभग 2 लाख लोगों के आने की उम्मीद कर रहे हैं”।

टिकटों का मूल्य कितना होगा?

गोल्ड (चरण 3), जिसकी कीमत ₹12,999 है और फैन पिट जिसकी कीमत ₹19,999 से शुरू होती है। दोनों श्रेणियों के टिकट तुरंत बिक गए। अन्य शहरों में, सामान्य बिक्री में सबसे कम कीमत वाला टिकट हैदराबाद के सिल्वर (चरण 1) सेक्शन के लिए था, जिसकी कीमत ₹3,299 से शुरू होती है, जबकि दिल्ली में फैन पिट के लिए सबसे ज़्यादा टिकट की कीमत ₹19,999 तक पहुँच गई।

सिल्वर कैटेगरी की टिकटें जो की सबसे सस्ती थीं, इनकी शुरुआती कीमत 1,499 रुपये थी, जबकि फैन पिट फेज II की सबसे महंगी टिकट 12,999 रुपये में बिकी। फेज I में फैन पिट की टिकट 9,999 रुपये में उपलब्ध थी। सिल्वर एरिया की टिकट की कीमत तब से बढ़कर 1,999 रुपये हो गई है। इन सभी में जो सबसे महंगी टिकट थी उसे एक महिला ने लिया है जिसका मूल्य 41,265 था।

यह भी पढें: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो आखिर दिलजीत से क्यों मिलने आ गए, ट्रूडो की इस बात से दिलजीत भी हुए हैरान

Rohini Thakur

Exit mobile version